चंडीगढ़(हरजिन्दर चौहान):- ट्राइडेंट पीसीए क्रिकेट कप त्रिकोणीय चैलेंजर श्रृंखला के आज खेले गए आखिरी लीग मैच में पीसीए पंजाब इलेवन व पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब रेड की टीमों के बीच हारा क्रिकेट एकादमी लुधियाना के मैदान पर मैच खेला गया। खराब मौसम और बारिश के चलते आज का मैच विलम्ब से दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ और ओवरों की कुल संख्या को 50 से घटा 28 किया गया ।
पीसीए पंजाब इलेवन ने आज टॉस जीता और पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब टीम रेड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज विश्व प्रताप द्वारा 86 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली गई। तीसरी विकेट गिरने के बाद 12वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आये टीम के कप्तान गितांश खेरा ने दुसरे छोर से जम कर विश्व प्रताप का साथ दिया और उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 62 रन 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से बनाये । निर्धारित 28 ओवरों में पीसीए रेस्ट ऑफ पंजाब टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया ।
पीसीए पंजाब इलेवन के गेंदबाजों रमनदीप, अकुल पांडोव और विनय चौधरी ने एक एक विकेट लिया।
लगातार खराब मौसम और कम होती रोशनी के कारण मैच को 24 ओवर का कर दिया गया और पीसीए पंजाब इलेवन के लिए संशोधित लक्ष्य 165 रन रखा गया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीए पंजाब इलेवन की टीम के ओपनर प्रभजोत सिंह ने ज़िम्मेदारी निभाते हुए 40 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाये। अभिनव शर्मा ने एक आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये जिससे टीम जीत के लिए आगे बढ़ी और रमनदीप सिंह के 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 37 रनों ने 22वें ओवर में ही पीसीए पंजाब इलेवन को पांच विकेट से मैच में जीत दिलाई।
पीसीए पंजाब इलेवन के अभिनव शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पीसीए पंजाब इलेवन इस लीग में अपने सभी 4 मैच जीतकर 8 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रही। पंजाब रेड अपने 2 लीग मैच जीतने के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
कल 23 मार्च 2021 आराम का दिन रहेगा और उसके बाद 24-25-26 मार्च 2021 को शीर्ष की दोनों टीमें पीसीए पंजाब इलेवन और रेस्ट आफ पंजाब रेड फाइनल में पीसीए स्टेडियम मोहाली में भिड़ेंगी । श्रृंखला के विजेता के लिए तीन मैचों में फैसला लिया जाएगा, 26 मार्च का मैच ज़रूरत पड़ने पर ही खेला जायेगा।
No comments:
Post a Comment