By 121 News
Chandigarh Feb. 11, 2021:- से. 26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर एयर प्योरीफायर टावर लगाया जा रहा है। ये चौक चंडीगढ़ के सर्वाधिक प्रदूषित स्थलों में से एक है। ये दावा किया जा रहा है कि इस टावर के लगने से इस चौक के आसपास की आबो-हवा साफ़ सुथरी हो जाएगी व लगभग 500 मीटर के दायरे में तापमान भी 5 से 6 डिग्री कम हो जाएगा।
चंण्डीगढ में प्रदूषण और वन विभाग के डायरेक्टर देवेंद्र दलाई (आईएफएस) ने इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पायस एयर प्राईवेट लिमिटेड (Pious Air Pvt. Ltd ) नाम की कंपनी के अधिकारी मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया ने उनसे संपर्क किया था व इस तकनीक के बारे में बताया था कि ये एयर प्योरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टावरनुमा ढांचा होगा जो आसपास के 500 मीटर के दायरे के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करेगा और स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ेगा। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी होगा कि टावर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। उन्होंने बताया कि हमने कंपनी के अधिकारियों से एक टाॅवर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नि:शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने मान लिया। इसके रखरखाव का जिम्मा भी कंपनी का ही होगा। बिजली का ख़र्च प्रशासन वहन करेगा जो कि बेहद मामूली बैठेगा। ये एयर प्योरीफायर टावर अप्रैल अंत तक स्थापित हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत के खर्च का वहन प्रोजेक्ट लगाने वाली कंपनी ही करेगी। प्रशासन केवल कंपनी को इसके लिए लगभग 16 वर्ग मीटर जगह व बिजली मुहैया कराएगा। सकारात्मक नतीजे मिलने पर शहर में अन्य प्रदूषित क्षेत्रों में इन टावर्स को लगाने बारे में योजना बनाई जाएगी। देवेंद्र दलाई ने कहा कि इस योजना में जो भी लागत आएगी, उसके लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा करके जो तय प्रक्रिया होगी उसके मुताबिक निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment