Thursday, 11 February 2021

यूटी पावरमैन यूनियन की मीटिंग में निजीकरण के खिलाफ लड़ीवार संघर्ष करने व अनिश्चित हड़ताल का ऐलान

By 121 News

Chandigarh Feb. 11, 2021:- बिजली कर्मचारियों की 8 फरवरी को हुई विशाल रैली के फैसले के अनुसार आज यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में निजीकरण के खिलाफ जनता के हर वर्ग को साथ लेकर लड़ीवार संघर्ष करने तथा रैलियां, धरने, प्रर्दषन करने का फैसला किया तथा ऐलान किया कि अगर सरकार ने गैर कानूनी, अपारदर्षी नियमों की अनदेखी कर शुरू की गई बिडिंग रद्द नहीं की तो बिड खुलते ही कार्य बहिष्कार  शुरू कर रोष प्रर्दषन शुरू कर दिया जायेगा तथा अनिष्चितकालीन अनषन पैन डाउन/टूलडाउन हड़ताल शुरू कर दी जायेगी जिस कारण आम जनता को होने वाली परेषानी के लिए चण्डीगढ़ प्रषासन का अडियल भेदभावपूर्ण रवैया जिम्मेवार होगा।

                मीटिंग में संघर्ष के ऐलान के साथ ही प्रषासन की सलाहकार समिति की मीटिंग में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों श्री पवन कुमार बंसल श्री हरमोहन धवन द्वारा तथ्य पेषकर मुनाफे में चल रहे बिजली विभाग का निजीकरण का विरोध् करने पर उनका आभार व्यक्त किया सभी सदस्यों तथा संगठनों से भी इस जनविरोधी फैसले का विरोध करने की अपील की। मीटिंग में प्रषासक द्वारा बिजली की तुलना मोबाई फोन से करने पर हैरानी आष्चर्यजनक बताते हुए तथ्यों से भटकाव करार दिया तथा 100 प्रतिषत शेयर बेचने के बावजूद कम्पीटिषन की बात करना जनता की आंख में धूल झोकने की बात करने की बजाए निजीकरण रद्द करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment