By 121 News
Chandigarh Feb. 16, 2021:- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सचिव और भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने अपने निवास पर परिवार के साथ विद्या दायिनी और वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके बसंत पंचमी का पर्व मनाया ।
शाही ने बताया कि अपने स्कूली शिक्षा के दौरान सरस्वती पूजा को विद्यालय बड़े धूमधाम से और धार्मिक तैयारियों के साथ मनाते थे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी बच्चों का सम्मान भी होता था। जब से वायु सेना मैं सेवाकाल शुरू हुआ तब से प्रभुनाथ शाही अपने घर पर ही मां वीणा वादिनी शारदा की विशेष पूजा अर्चना कर पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट करते हैं और सबको प्रसाद वितरित किया जाता है।
इस बार कोरोना के प्रभाव की वजह से घर पर बच्चों को आमंत्रित नहीं किया गया और मां हंस वाहिनी की अर्चना परिवार सहित विशेष रूप से की गई ।
प्रभुनाथ ने बताया कि पूजा के पीछे भावना थी संपूर्ण विश्व के मानव समाज का बुद्धि और विवेक सुंदर और पवित्र हो जिससे विश्व कल्याण हो सके और वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विकास हो सके।
No comments:
Post a Comment