By 121 News
Chandigarh Feb. 15, 2021:- नवजात बच्चों में जन्मजात डिफेक्ट कंजेनाइटल हार्ट डिजीज (सीएचडी) पर एमकेयर अस्पताल, ज़ीरकपुर में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस के मौके पर अस्पताल के पीडीअट्रिशन डॉ विशाल डवलिश ने कहा कि कंजेनाइटल हार्ट डिजीज हार्ट की संरचना की समस्या है और यह सबसे सामान्य प्रकार का जन्मजात डिफेक्ट है। इसके संकेतों में शामिल हैं, तेजी से सांस लेना, ब्लूस्किन, थकान और खराब ब्लड सर्कुलेशन। चिकित्सा विज्ञान में इतनी उन्नति के कारण सीएचडी बच्चों में अब बेहतर लाइफ इक्स्पेक्टन्सी हो सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि भारत में कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से जन्म लेने वाले बच्चों की अनुमानित संख्या प्रति वर्ष 2 लाख से अधिक है। इनमें से लगभग हर पांचवें बच्चे को गंभीर दोष होने की संभावना है, इसलिए जीवन के पहले वर्ष में इंटरवैंशन की आवश्यकता होती है।
एमकेयर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहित भूटानी ने कहा, जागरूकता बढ़ाने से जीवन को बचाया जा सकता है और वेलेंटाइन डे के दिन इस बारे में बात करने का इससे बेहतर अवसर क्या हो सकता है जो दिल से जुड़ा हो।
No comments:
Post a Comment