Monday 1 February 2021

सोनालीका ने जनवरी में की 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री

By 121 News

Chandigarh Feb. 01, 2021:- सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपनी सेल्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुये जनवरी महिने में 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जिसमें गत वर्ष की तुलना 46 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। सोनालीका ने गत वर्ष 2020 के जनवरी महीने में 8,154 ट्रैक्टर्स बेचे थे।

सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने इस अवसर पर कहा सोनालीका सदैव से ट्रैक्टरों और उपकरणों के लिये अत्याधुनिक तकनीकों को विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध है। वैश्विक महामारी कोरोना की मार झेलने के बावजूद भी कंपनी ने किसानों की उम्मीदों पर खरा उतर कर अपनी सेल्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंनें बताया कि सोनालीका ने वर्ष 2020 में पांच प्रीमियम ट्रैक्टरों की श्रृंख्ला को पेश किया था जिसमें टाईगर, सिकंदर डीएलएक्स, छत्रपति, महाबली और टाईगर इलेक्टिक शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment