Wednesday 23 December 2020

सोनालीका ने लांच किया देश का पहला फील्ड़ रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - टाईगर इलेक्ट्रिक

By 121 News

Chandigarh Dec. 23, 2020:- सोनालीका ट्रैक्टर्स ने देश का पहला फील्ड रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - टाईगर इलेक्ट्रिक लांच किया है जिसे यूरोप में डिजाईन किया गया है और देश में विकसित इस ट्रैक्टर का निर्माण धुंआ और शोर रहित खेती के लिये हुआ है। 'लीडिंग ऐग्री एव्यूलूशन' के अपने लक्ष्य के करीब आते हुये सोनालीका ट्रैक्टर दुनिया भर में अपने कस्टमाईज्ड और टेक्नोलोजी से लैस प्रोडक्ट्स के साथ साथ कृषि मशीनीकरण को आगे लेकर जा रहा है, जो 'मेक इन इंडिया' ही नहीं 'मेड फार वल्र्ड' का भी एक सही उदाहरण है।

नया लांच किया गया ट्रैक्टर पारम्परिक रुप से इस्तेमाल किये जाने वाले डीजल की तुलना एक चैथाई रनिंग लागत सुनिश्चित करता है जबकि यह एक अत्याधुनिक आईपी67 कंप्लायंट 25.5 किलावाट नैचुरल कूलिंग काॅम्पैक्ट बैटरी द्वारा संचालित है। यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बैटरी को दस घंटे में एक नियमित होम चर्जिंग प्वाईंट के साथ पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है जोकि ईंधन खपत में कटौती करता है। यह ट्रैक्टर दो टन टोली के साथ काम करते समय 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की टाॅप स्पीड और आठ घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करता है। ट्रेक्टर की बुकिंग अब शुरु हो चुकी है जो कि 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में उपलब्ध है। ट्रैक्टर का निर्माण होशियारपुर स्थित सोनालीका विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है।

इस अवसर पर सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने बताया कि सोनालीका का फील्ड रेडी टाईगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर देश के कृषि क्षेत्र को ओर अधिक गति देने के लिये प्रतिबद्ध है और 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हिकल्स की शुरुआत के लिये भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अनुरुप है।

No comments:

Post a Comment