Friday 25 December 2020

'मकान बचाओ समिति' की टीम ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया से की मुलाकात

By 121 News

Chandigarh Dec. 25, 2020:-  चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में जरूरत अनुसार किए गए निर्माण और अन्य बदलावों को रेगुलर करवाने के लिए बोर्ड के फ्लैटों के अलाटियों की ओर से बनाई गई संस्था 'मकान बचाओ समिति' की टीम ने आज एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया और पूर्व सांसद सत्य पाल जैन से मुलाकात की।

समिति के अध्यक्ष  कमल किशोर शर्मा अन्य सदस्यों ने  सत्यपाल जैन को  चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों के निवासियों द्वारा अपने मकानों में  जरूरत के मुताबिक किये बदलावों को प्रशाशन के द्वारा जल्द से जल्द पास करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। 

सत्यपाल जैन ने हाउसिंग बोर्ड के  अलाटियों की समस्याओं को चंडीगढ़ प्रशासक  के आगे रखकर जल्द ही कोई ठोस हल करवाने का भरोसा दिया। 

इस मौके पर मकान बचाओ समिति की ओर से रमन शर्माकैप्टन सिंहबाल कृष्ण शर्मा और  भूषण भारद्वाज  हाजिर रहे।

No comments:

Post a Comment