Thursday 24 December 2020

गांव अटावा और चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी ने गुग्गा माडी मन्दिर सेक्टर 36 में लगाया लंगर

By 121 News
Chandigarh Dec. 24, 2020:- गांव अटावा और चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के आपसी सहयोग से आज सेक्टर 36 स्थित प्राचीन गुग्गा माड़ी मंदिर में सादे चावल चना-पूरी और मीठे चावल का लंगर लगाया गया। गुग्गा माड़ी मन्दिर के प्रमुख गद्दीनशी महंत कृष्ण नाथ(साध्वी सुरेन्द्रा देवी महामंडलेश्वर) चंडीगढ़ ने गुग्गा और लख दाता पीर की दरगाह पर माथा टेक नेवैद्य लगा लंगर की शुरुआत की। इस अवसर पर सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी चेयरमैन जगतार सिंह जनरल सेक्रेटरी
अमनदीप सिंह, फाइनेंस सेक्रेटरी
दिनेश गुप्ता, सूरज सिंह, विशु, अश्विनी कुमार और गुरबचन बिल्ला सहित अन्य सदस्य व गुग्गा माडी मन्दिर के सेवादार भी उपस्थित थे।
      चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के प्रेसिडेंट जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि महंत कृष्ण नाथ के महामंडलेश्वर बनने की खुशी में इस लंगर का आयोजन किया गया है। लंगर की शुरुआत से पहले सभी ने गुग्गा पीर की दरगाह के समक्ष नतमस्तक हो यह अरदास की कि कोरोना संकटकाल का यह वक़्त जल्द से जल्द टल जाए। 
वहीं महंत कृष्ण नाथ ने भी इस मौके कहा कि गुग्गा पीर से अरदास की गई है कि पूरा संसार कोरोना के प्रकोप से जल्द से जल्द मुक्त हो। सब राजी खुशी स्वस्थ रहे।

No comments:

Post a Comment