Friday 25 December 2020

छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में सेक्टर 27 C मार्किट एसोसिएशन ने लगाया लंगर

By 121 News

Chandigarh Dec. 25, 2020:- मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 27 C की ओर से आज शुक्रवार को छोटे साहिबजादो जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत के उपलक्ष्य मे सेक्टर 27 सी की मार्किट में कॉफी, ब्रेड पकोड़ा, दूध सूप और ब्रेड-जैम का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 27 सी के प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह और अन्य मेंबर्स गुरदेव सिंह रोजी, कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, राजन-बॉबी और बलविंदर सिंह सहित अन्य लंगर सेवा में अपना योगदान दिया।   

मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 27 सी के प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए आज लंगर सेवा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मानवता, धर्म और संस्कृति के लिए दिए गए  साहिबजादों के बलिदान को समाज कभी भी नही भूल सकता।

No comments:

Post a Comment