Tuesday 24 November 2020

सकेतड़ी के अग्निकांड पीड़ितों को रजाइयां, बर्तन तथा बिस्तरे बांटे उधम एनजीओ एक सोच ने

By 121 News

Chandigarh Nov. 24, 2020:- उधम एनजीओ एक सोच के संस्थापक डॉ. संजीव कंबोज कानूनी सलाहकार ऋषभ द्वारा सकेतड़ी गांव में दीपावली वाले दिन करीबन 120 झुग्गियों में आग लगने के कारण प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को रजाइयां, बर्तन तथा बिस्तरे बांटे गएl

ऋषभ ने बताया कि अग्निकांड के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं ये सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं जिससे बुजुर्गों, बच्चों महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl इसे देखते हुए ही संस्था ने इन पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया गया l

 इस अवसर पर एनजीओ वॉलिंटियर्स हरप्रीत कौर, दीपक कंबोज, अमन, पूनम, मनजीत कौर तथा बॉबी सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहेl

No comments:

Post a Comment