By 121 News
Chandigarh Nov. 09, 2020:- पूर्व कोविड-19 महिला मरीज की हाल ही में मोहाली के आईवी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफल हार्ट बाईपास सर्जरी हुई।
आईवी अस्पताल में कार्डियो वैस्कुलर साइंस के डायरेक्टर, डॉ हरिंदर सिंह बेदी ने कहा कि महिला को दिल की गंभीर बीमारी थी और चेकअप के दौरान उसे कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया।
डॉ बेदी जो लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड धारक हैं और बीटिंग हार्ट सर्जरी में अग्रणी है, ने कहा कि हमने महसूस किया कि कोरोना संक्रमण को हराने के बावजूद रोगी सर्जरी के लिए अभी भी खतरे में थी क्योंकि उसके फेफड़े कमजोर थे और पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे। । सब कुछ सुनिश्चित करने के लिए सभी जांच को फिर से दोहराया गया। इस दौरान, रोगी को दिल का दौरा पड़ा और कड़ी सुरक्षा सावधानियों के साथ सर्जरी के लिए ले जाया गया, उन्होंने कहा।
डॉ बेदी ने आगे बताया कि पूर्व कोविड -19 रोगी मामले में यह उनका पहला हार्ट सर्जरी केस था। हमने इस मामले का विवरण दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ साझा किया है, ताकि इसकी मदद से डॉक्टर ऐसे मामलों में दिशा-निर्देश तैयार कर सकें।
No comments:
Post a Comment