Sunday, 8 November 2020

गांधी स्मारक भवन में मुफ्त मास्क, दीये और मोमबत्तियां बांटी गई

By 121 News

Chandigarh Nov. 08, 2020:- भंडारी अदबी ट्रस्ट और भारत विकास परिषद (मोहाली) के सहयोग से गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 के समीप मार्केट में करोना से बचाव के लिये मुफ्त मास्क और दीवाली मनाने हेतु दीये और मोमबत्तियां लोगों में वितरित की गई।

    शायर अशोक भंडारी नादिरदेवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक भवन एवं साहित्यकार प्रेम विज ने लोगों को मास्क के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि अभी तक करोना की दवाई नहीं बनी है इसलिए बचाव में ही भलाई है। करोना से बचने के लिये हम जो मास्क लगाते हैं उससे नाक एवं मुंह दोनों ही अवश्य ढके रहने चाहिये। छह फुट की दूरी भी अति आवश्यक है इसका भी ध्यान रखना ज़रूरी है। हमें दीवाली के अवसर पर चीनी माल नहीं खरीदना है। चीनी माल खरीदना देश के साथ गद्दारी है। हमें आत्मनिर्भर भारत के साथ चीन के बॉर्डर पर शहीद हुए भरतीयों को चीन का माल न खरीद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली देनी है। जनता को पटाखा रहित दीवाली मनाने के लिये मुफ्त में दीये और मोमबत्तियां भी दी गई। लगभग 300 मास्क और 200 पैकेट मोमबत्तियां  के बाँटे गये। इस अवसर पर एस. के. विज, डी. एस. शर्मा, गुरिंदर सिंह एवं अशोक पंवारपापिया चक्रवर्ती, आनन्द राव,  कंचन त्यागी, राज विज, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment