By 121 News
Chandigarh, NOV. 10, 2020:- स्कोडा आटो ने बाजार में सबसे अनोखी तरह की लीजिंग सेवा की शुरुआत की है। जिसे 'क्लेवर लीज' का नाम दिया गया है। बेहद सुविधाजनक सोल्यूशन की इस समूची रेंज में प्लेन, ड्राई और वेट लीज के माध्यम से 24, 36, 48 औश्र 60 महीनों के लिये मंथली रेंटल पर स्कोडा रेपिड टीएसआई और स्कोडा सुपर्ब का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने मासिक लीज रेंटल 22,580 रुपये मे तय की है जिसमें रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ब्रेकडाउन एसीसटेंस, एक्सीडेंटल रिपयेर, शुरु से अंत तक की मेटनेंस, निश्चित समय पर टायरों और बैटरी का बदलना तथा गाड़ी की रिप्लेसमेंट शामिल है।
इस अवसर पर कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा वे उम्मीद करते हैं कि कंपनी अगले कुछ सालों के दौरान लीजिंग सोल्यूशंस में कई गुणा वृद्धि होगी ।
No comments:
Post a Comment