Thursday, 12 November 2020

सहकार भारती ने जरूरतमंदों को दीपावली के उपहार बांटे

By 121 News
Chandigarh Nov. 12, 2020:-सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर बापूधाम, से. 26 में वंचित तबके के लोगों को उपहार आदि वितरित किये जिसमें दीपक, तेल, लड़ियां व मिठाइयां आदि सामान शामिल था। सहकार भारती चण्डीगढ़ प्रदेश संगठन प्रमुख गोपाल अत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के त्यौहार पर सभी को हर्षोल्लास के साथ मानते हुए जरूरतमंदों का भी ध्यान रखते हुए उनके साथ भी खुशियां सांझी करनी चाहिए। इसी विचार के साथ ये जार्यक्रम आयोजित किया गया व उपहार मिलने के बाद लोगों की ख़ुशी देखते ही बनती थी। इस मौके पर सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव  देवेंद्र सिंह के साथ-साथ संस्था के चण्डीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, महिला प्रमुख आशा, छोटेलाल व मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment