Sunday, 8 November 2020

गौ माता के गोबर से तैयार माता लक्ष्मी जी की मूर्तियां एवं भगवान गणपति जी की मूर्तियां गौ भक्तों को निशुल्क वितरण किए

By 121 News

Chandigarh Nov. 08, 2020:- गौरीशंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 की ओर से गौ माता के गोबर से तैयार माता लक्ष्मी जी की मूर्तियां एवं भगवान गणपति जी की मूर्तियां तैयार की गई एवं गौ माता के गोबर से तैयार दीपक जो कि हवन सामग्री का मिश्रण डाल के तैयार किए गए हैं। आए हुए सभी गौ भक्तों को निशुल्क वितरण किए गए। गौशाला सेक्टर 45 में लगभग 1050 गो संख्या है, उनके गोबर का सदुपयोग करने के लिए और स्वच्छ भारत अभियान के तहत चंडीगढ़ जैसे शहर को साफ सुथरा रखने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है कि गोबर का सदुपयोग किया जाए। उसके तहत निशुल्क वितरण किए गए। इस मौके पर मनदीप मित्तल, शिव सिंह, दिलीप रावत, रजनीश शर्मा, सुमित शर्मा, विनोद कुमार आए हुए गौ भक्तों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाई जाए ऐसी शपथ सभी गौ भक्तों को दिलवाई गई। सभी गौ भक्तों ने  संकल्प लिया प्रदूषण रहित दीपावली मनाएंगे

No comments:

Post a Comment