By 121 News
Chandigarh Nov. 19, 2020:- भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर आज कांग्रेस भवन में उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित की। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए छाबड़ा ने कहा की विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते है। अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व की राजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा। वह एक शक्ति रूपा व कार्यकुशल प्रधानमंत्री रहीं। आज पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है। विश्व का भूगोल बदल देने वाली, सिर्फ बोलने वाली नहीं बल्कि करके दिखाने वाली एक सशक्त प्रधानमंत्री, भारत का तिरंगा विश्व पटल पर सम्मान से स्थापित करवाने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते है।
कार्यक्रम में पवन शर्मा, हरफूल कल्याण, मोहम्मद सादिक, अजय जोशी, दीपा दुबे, भजन कौर, शीला देवी, गुरबक्श रावत, मनजीत चौहान, यादविंदर मेहता, धर्मवीर, राजीव मौदगिल, रामेश्वर गिरी, रमेश आहूजा, विनोद शर्मा, रवि ठाकुर, मुकेश रॉय, जेड पी खान, प्रेमलता, हरजिंदर बावा, नरिंदर रिंकू, ओमप्रकाश सैनी, ममता राणा, सलीम खान, रानो, रजनी तलवार, राधा, बरिंदर रावत, राकेश गर्ग, राजू, धर्मवीर सिसोदिया, मनोज गर्ग, रामकरण , कुलदीप, दिलावर सिंह, देवराज, जगदीप महाजन, हरनेक सेखों, मनोज,सोमनाथ, रमेश शर्मा, व अन्य नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment