Thursday 26 November 2020

मांगों के समर्थन में आयकर विभाग कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By 121 News
Chandigarh Nov. 26, 2020:-कंफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इम्पलाईज एंड वर्कर्स एसोसिएशन तथा आयकर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयकर विभाग चंड़ीगढ़ के सभी कर्मचारियों ने आज 26 नवंबर 2020 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल मे शामिल होकर अपनी लंबित माँगो के समर्थन में केंद्र सरकार के ख़िलाफ भारी रोष प्रकट किया और जमकर नारेबाजी की। नयी पेंशन व्यवस्था को खत्म करने, सभी खाली पदों को भरने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने,श्रमिक और किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने, सरकारी विभाग को प्राइवेट करने के खिलाफ, समयबद्ध प्रमोशन, डी ए को तत्काल देने, अनुकंपा नियुक्ति पर पाँच प्रतिशत की सीमा को खत्म करने जैसी माँग को लेकर आयकर कर्मचारी महासंघ के अरविंद डागर, आशुतोष कुमार, अनुज चावला, बलजीत सिंह, राजेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, अनिल शर्मा ने केंद्र सरकार पर पुरज़ोर हमला करते हुए तत्काल सभी माँगों को पूरा करने पर जोर दिया।
    इनकम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन के लीडर राजिंदर कुमार व अन्य नेताओं ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द हल नही करती है, तो वो अपना संघर्ष और तेज करेंगे और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

No comments:

Post a Comment