Thursday 26 November 2020

सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15,000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

By 121 News

Chandigarh Nov. 26, 2020:- निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी बनाने वाली कंपनी सैनी इंडिया ने अपने भारत स्थित प्लांट से 15,000 मशीन निर्माण का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने भारत दक्षिण एशिया में 36 डीलरों और 150 से भी अधिक कस्टमर टच प्वाईंट के नैटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है

सैनी इंडिया ने पहली बार वर्ष 2009 में ठोस उपकरणों के साथ विनिर्माण की शुरुआत की थी और उस दिन से ही स्थानीकरण (लोकलाईजेशन) का प्रमुख उद्देश्य रहा हैं। ब्रांड ने 2014 से एक्सक्वेटर्स के सिर्फ तीन माडलों से आज एक्सक्वेटर्स के 16 माडल के निर्माण का एक लंबा सफर तय किया है जबकि इसके साथ ही ट्रक क्रेन के सात माडल भारत में निर्मित किये जा रहे हैं। सैनी इंडिया आज अपने भारतीय प्लांट में निर्माण उपकरण के लगभग 45 माडल बना रही है।

इस अवसर पर सैनी इडिया के साउथ ऐशिया में मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गर्ग ने बताया कि यह उपलब्धि हमारे विकास की क्षमता का प्रमाण है और हमें आगामी प्रोडक्ट रेंज में नई नई तकनीके पेश करने में प्रोत्साहित करता है।

No comments:

Post a Comment