Tuesday, 27 October 2020

युवा दल ने सरकारी नियमो का पालन कर किया रावण दहन: गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को लगाई आग

By 121 News
Chandigarh Oct. 27, 2020:- 
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी युवा दल सेक्टर 46 द्वारा सभी सरकारी नियमों व कानून का ध्यान रखते हुए मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने रावण के पुतले को अग्नि दी। 
सेक्टर 46 युवा दल दशहरा कमेटी के अल्ताफ,अमन, हैप्पी,रवतेज, नितिन, गगन ,ध्रुव,प्रिंस ,हर्षित, कृष्णा, धनंजय, अनीश, आशीष, विनायक ने सैकटर 46 के नेबरहुड पार्क में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजय दशमी को सरकारी नियमो की पालना करते हुए हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। 
इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, सौरभ जैन, पुनित सिंह, पविता सैनी भी उपस्थित रहे! इस कार्यक्रम में युवा दल और स्थानीय लोगों का जोश और उत्त्साह देखते ही बनता था।  युवा दल द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग, नियमित हाथ धोते रहने और सेनिटाइज़र का इस्स्तेमाल करने  औरं मास्क पहनने का भी आग्रह किया ।

No comments:

Post a Comment