Monday 26 October 2020

लैब टेक्नीशियन को घर के पास ही मारी गोली: पुलिस कर रही है मामले की जांच

By 121 News

Chandigarh Oct. 26, 2020:- चंडीगढ़ में अपराधियों के हौंसले बुलंद है और वो आये दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे फरार हो जाते है।  वहीँ वी केयर फॉर यू का दम्भ भरने वाली चंडीगढ़  पुलिस शहर में लगातार हो रही गोलीबारी के चलते शातिर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।अपराधी लगातार शहर में गोलीबारी की वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते है। अब जबकि पिछले कुछ दिनों से हुई गोलीबारी के किसी भी मामले को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है, वहीँ रविवार को भी दशहरे वाले दिन सुबह सेक्टर 22 स्थित पंजाब के फूड लैब टेक्नीशियन को शातिर अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। जख्मी हुए फूड लेब टेक्नीशियन को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यहा उसका इलाज चल रहा है। जिसकी पहचान सेक्टर 22 के रहने वाले 48 साल के अमरीक सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पता चला कि घायल हुआ फूड लैब टेक्नीशियन अमरीक सिंह अपने परिवार समेत सेक्टर 22 में रहता है। और खरड़ स्थित फ़ूड लैब में लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत है। हर रोज की तरह अमरीक सिंह अपने घर से सेक्टर 22 गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गया था। गुरुद्वारा साहिब में माथा तक कर अमरीक सिंह जैसे ही अपने घर की तरफ वापिस आ रहा था तो घर की कुछ दूरी गली के पास पहुंचा तो पीछे से शातिर अपराधी ने उस पर दो फायर कर दिए। एक फायर अमेरिका सिंह के कमर के नीचे जांघ के पास लगा। जबकि एक जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुआ है। मौके की सूचना पाते ही डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौका-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

No comments:

Post a Comment