Tuesday 20 October 2020

न्यूहालैंड टेक्टर्स पर छह साल की टी-वारंटी की घोषणा

By 121 News

Chandigarh Oct. 20, 2020:-- कृषि उपकरण निर्माता न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने अपने सभी ट्रैक्टरों पर 6 साल की अभूतपूर्व टी-वारंटी (ट्रांसफरेबल वारंटी) की घोषणा की जो कि दो अक्तूबर से लागू हो गई है। इसके अतिरिक्त रीसेल में इस वारंटी के लाभ आसानी से नए खरीदार को भी मिलेंगे।

इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के प्रबंध निदेशक और कंट्री हैड (भारत और सार्क रौनक वर्मा ने कहा कि हमारी गुणवत्ता और विश्वसनीयता में हमारे आत्मविश्वास का प्रमाण है जिसके साथ हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी देने में सक्षम हुए हैं। यह किसान समुदाय के सहयोग की हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है और इससे हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और उनके स्थायित्व में ग्राहकों का विश्वास और मजबूत होगा।

न्यूहालैंड एग्रीकल्चर बेहतर तकनीकी के ट्रैक्टरों की बड़ी रेंज के साथ-साथ खेत तैयार करने से लेकर कटाई के बाद के कार्यों जैसे पराली और चारा संबंधी उपकरण, प्लांटर्स, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरण की पूरी रेंज पेश करती है। भारत में न्यूहालैंड के 5 लाख से अधिक खुशहाल ग्राहक हैं। 

No comments:

Post a Comment