Saturday, 24 October 2020

ज़ी सिनेमा पर 25 अक्टूबर को देखिये दबंग 3 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

By 121 News

Chandigarh Oct. 24, 2020:- दबंग फ्रैंचाइज़ ने देश भर में भारी संख्या में फैंस बनाए हैं और बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। इस मसाला एंटरटेनर में सबके चहेते पुलिस वाले चुलबुल पांडे उर्फ रॉबिनहुड पांडे अपनी हीरोगिरी और विचित्र कारनामों के साथ एक बार फिर पधार रहे हैं। ज़ी सिनेमा पर 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजेदबंग का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी दबंग में सलमान खानसोनाक्षी सिन्हामहेश मांजरेकरअरबाज़ खान और खूबसूरत नवोदित अभिनेत्री सई मांजरेकर हैं। दबंग में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में चुलबुल पांडे की शुरुआत दिखाई गई है। उनका सामना बाली सिंह नाम के एक पुराने दुश्मन से होता हैजिससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं और फिर वो अपने चाहने वालों को बचाने के लिए इस स्थिति से निपटते हैं। ग्लैमरस सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनकर इसमें रज्जो का रोल निभाया है। फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के अवसर पर उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए एक खास चर्चा की।

No comments:

Post a Comment