Tuesday 27 October 2020

पीजीआई प्रबंधन की ओर से 2 नवंबर से शुरू होगी ओपीडी सेवा: पहले चरण में छह विभागों की ओपीडी सेवा होगी बहाल

By 121 News

Chandigarh Oct. 27, 2020:-  पीजीआई प्रबंधन ने शहर में कोविड के मरीजों की संख्या दिनों दिन कम होने पर संस्थान में ओपीडी सेवाओं को फिर से बहाल करने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत संस्थान के निदेशक प्रो. जगत राम ने अन्य विभागों के प्रभारियों से बैठक कर अंतिम निर्णय लिया। पहले चरण में पीजीआई प्रबंधन की ओर से 2 नवंबर से सुबह 8 से9.30 बजे तक पंजीकरण करवाने वाले मरीजों की ओपीडी में चिकित्सक फिजिकल रुप से जांच करेंगे। इसके साथ संस्थान की ओर से टेली मेडिसिन सुविधा को जारी रखा जाएगा ताकि दूर दराज के मरीजों को भी उपचार प्रदान किया जा सके। दो नवंबर को संस्थान की ओर से गायनी, जनरल सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, पैडियाट्रिक मेडिसिन, नेत्ररोग ओपीडी को नियमित रुप से चलाया जाएगा। इन ओपीडी में तय संख्या में ही मरीजों का पंजीकरण होगा ताकि ओपीडी परिसर में मरीजों तीमारदारों की भीड़ जमा हो पाए।  

संस्थान के निदेशक प्रो. जगत राम ने बताया कि इसमें उन मरीजों को ही बुलाया जाएगा जिनको टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से किसी की फिजिकल परीक्षण करने की जरूरत होगी उसे ही बुलाया जाएगा। एमआरडी विभाग से पंजीकरण करवाने मरीजों को उनके नंबर के अनुसार उनके मोबाइल नंबर पर  एसएमएस के माध्यम से  जानकारी दी जाएगी कि किस समय  आना है। उन्होंने बताया कि हर ओपीडी में 50 -50 मरीजों को देखा जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कोविड के मरीजों में कमी आगे भी जारी रही तो इस संख्या को बढ़ाया जाएगा और ज्यादा हुए तो कम किया जा सकता है। इस दौरान ओपीडी में काम करने वाले चिकित्सकों हैल्थ वर्करों को पीपीई किटस प्रदान होगी।

No comments:

Post a Comment