Sunday 30 August 2020

जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन ने कदम्ब का पौधा रोप मनाया अपना पहला स्थापना दिवस


By 121 News
Chandigarh August 30, 2020:- जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन ने आज चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित गांधी स्मारक भवन में भगवान श्री कृष्ण जी के प्रिय पेड़ कदम्ब का पौधारोपण एवं मेडिसिनल प्लांट्स का वितरण करके अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्याक्रम की अध्यक्षता गांधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी जी ने की। इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन सतपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कदम्ब के पौधे का रोपण गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 के परिसर में किया और 101 विभिन्न मेडिसिनल प्लांट्स का वितरण भी किया। इस से पहले सतपाल शर्मा ने गांधी स्मारक भवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किये उनके साथ फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. भुपेंद्र शर्मा भी उपस्थित हुए।
 अपने संबोधन में सतपाल शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर खास तौर पर पौधारोपण के लिए भगवान श्री कृष्ण जी के प्रिय पेड़ कदम्ब के पौधे का चयन किया इसका मुख्य कारण इस पौधे का धार्मिक महत्व तो है ही साथ में इसका औषधीय महत्व भी है। उन्होंने कहा कि इस पौधे के पत्ते किसी भी प्रकार के गंभीर चर्म रोगों के लिए रामबाण साबित होते हैं इतना ही नहीं यह पौधा नासूर बन चुके जख्मों के लिए भी महत्वपूर्ण औषधी का काम करता है। इस पौधे की एक खास बात यह भी है कि इस पर कभी कोई विषैला कीड़ा अथवा सांप नहीं आता और तो और जिस व्यक्ति विशेष को कभी कोई सर्प डस लेता है तो इस पौधे के पत्ते का रस उस जहर को दूर करने में अहम भूमिका अदा करता है। सतपाल शर्मा ने कहा कि इस पौधे के महत्व के बारे में हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों में जिक्र आता है कि भगवान श्री कृष्ण उक्त कदम्भ के पेड़ के नीचे बैठ कर बांसुरी बजाया करते थे और गाय चराते समय वे इस पेड़ की निर्मल छाया में सोया तो करते ही थे साथ में इस पर चढ़ कर विभिन्न क्रिड़ाएं भी किया करते थे। 
चेयरमैन शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने कदम्भ के उक्त पौधे का रोपण किया है और जैसे जैसे यह पौधा विशाल पावन वृक्ष का रूप धारण करेगा उनकी समाज सेवा से जुड़ी नो प्रॉफिट नो लॉस पर आधारित जे.के.एम.वेल्फेयर फाउंडेशन भी बुलंदियों तक पहुंचते हुए गरीबों का सहारा बनने का भरपूर प्रयास करेगी।
इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर चेरयमैन सतपाल शर्मा ने गांधी स्मारक भवन के निदेशक डा. देवराज त्यागी जी की उपस्थित में 101 औषधीय पौधों का वितरण किया। ये पौधे द सिटी ब्युटिफुल चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों में लगाये जायेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अहम रोल अदा करेंगे। फाउंडेशन ने उक्त पौधों में तुलसीएलोविरागिलोयगोटुकोला,बेसिल,पुदीना,लेमन बाल्म,अश्वगंधा,लेमन ग्रास आदि वितरित किये।
दूसरी ओर गांधी स्मारक भवन के डायरेक्टर डॉ. देवराज त्यागी जी ने फाउंडेशन द्वारा आयोजित उक्त पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि उक्त कार्यक्रमों से जहां एक ओर पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है तो वहीं यह मानसून का सही मौका है जिसमें उक्त पौधारोपण को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है इससे हम आज की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ीयों की मदद करते हैं। इस अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े एस.के.शर्मा ने भी शिरकत की।

No comments:

Post a Comment