By 121 News
Chandigarh August 07, 2020:-आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ वालंटियर ने कॉलोनियो में सूखे व गीले कूड़े कचरे के लिए अलग अलग सीमेंट के पक्के कुड़ेदान बनाने सम्बन्धी सुझाव को लेकर चंडीगढ़ मेयर राजबाला मलिक से मुलाकात की औऱ उन्हें एक बिनती पत्र दिया गया। सभी साथियो का यह मानना है की अगर हर गॉंव और कलोनीयो में पक्के सीमटिड कुडा फैकने के स्थान गीले के लिये अलग ओर सुखों के लिये अलग तो चंडीगढ़ प्रशासन कुछ हद तक डडु माजरा के कुडे के पहाड़ को आगे और बड़ा होने से रोक पायेंगे क्योंकि मिक्स कुडा होने के कारण ही ज़्यादा कुडा प्रोसेस नहीं हो पाता। कोविड-19 के ख़तरे को देख मेयर से सिर्फ सचिव शिशुपाल ही उनसे मिले ।
इस मौके पर पार्टी सीनियर नेता विक्रम धीरेंद्र, सीनियर नेता हरचरन सिंह, मलविंदर पाल सिंह, सयुंक्त सचिव शिशुपाल जी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment