Saturday 8 August 2020

शहर की भीड़ भाड़ और तंग मार्केटो में ऑड- इवन सिस्टम आज से लागू: सिस्टम का दुकानदारों द्वारा हो रहा है भारी विरोध

By 121 News

Chandigarh August 08, 2020:- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चण्डीगढ़ प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैं । शहर में आज एक बार फिर से शहर की भीड़ भाड़ और तंग मार्केटो में ऑड- इवन सिस्टम से दुकानें खोलने के नियम को लागू कर दिया गया है । शहर में हर रोज 40 से ऊपर कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने शहर की तकरीबन 11 मार्किट में आज से इस ऑड- इवन नियम को लागू कर दिया है। वहीं दूसरी और इस नियम को लेकर दुकानदारों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन के कारण पहले से ही वो तंगी की मार झेल रहे है और अब फिर से दुकाने बन्द करने के फैसले ने हमारी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जितनी भी भीड़ भाड़ वाली मार्केट से उन पर आज से ऑड-इवन सिस्टम लागू कर दिया गया है। चंडीगढ़ में चाहे शास्त्री मार्केट की बात करें, सेक्टर 19 सदर बाजार, पालिका बाजार या फिर कृष्णा मार्केट की।  इन सभी मार्केट में प्रशासन के द्वारा लगाए गए इस सिस्टम के फैसले का दुकानदार विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पहले ही लॉकडाउन के चलते उनका काफी नुकसान हो गया है और अब चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके बाद उन्हें और भी नुकसान होगा। छोटी दुकानों पर पहले ही ग्राहक नहीं है। वह मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, अब थोड़ा बहुत जो कस्टमर आने लगा था, अब उसके आने पर भी प्रशासन द्वारा पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में वह अपने घर का निर्वाह कैसे करें और वह चंडीगढ़ प्रशासन के इस फैसले का घोर विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि ऑड इवन से अच्छा है कि एक हफ्ते तक पूरे चंडीगढ़ को ही लॉकडाउन कर देना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोकथाम लग सके ।

No comments:

Post a Comment