Friday, 14 August 2020

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए किया पोधा रोपण

By 121 News
Chandigarh August 14, 2020:-पर्यावरण को सुरक्षित रखने और चंडीगढ़ को हराभरा रखने के लिए  ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एम॰सी॰ एम्पलॉइज एंड वर्कर्स चंडीगढ़ ने वॉटर वर्कर्स -सेक्टर 32 में पोधा रोपण का कार्यक्रम किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश गिल एग्जीक्टिव इंजिनियर पब्लिक हेल्थ एम सी , श्री सचिन लोहटिया पार्षद नगर निगम चंडीगढ़ एवम् सर्व श्री एस डी ओ जसपाल शर्मा पब्लिक हैल्थ, जूनियर इंजीनियर सरवजित सिंह, जूनियर इंजीनियर अजय भारद्वाज, सतीश टांक और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार और अन्य सदस्य शामिल थे।अश्वनी कुमार कन्वीनर ने सभी मुख्य अतिथि को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के पोधा रोपण करने के बाद सभी कमेटी के सदस्यों द्वारा पोधा रोपण किया गया।
पार्षद सचिन लोहटिया ने कहा मुझे गर्व महसूस होता है कि इस शहर को सुंदर और हराभरा बनाने में प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारियों का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है श्री सचिन लोहटिया ने सभी कर्मचारियों से संकल्प लिया कि पौधा लगाने के बाद भविष्य में इन पौधों की देखभाल भी करेंगे । 
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने कहा पोधा रोपण अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे हमारे शहर की खूबसूरती सदा बने रहे और इसके वातावरण से चंडीगढ़ के लोग सभी स्वस्थ रह सके। इस अवसर पर कमेटी सदस्य नरेंद्र कुमार,राजेन्द्र कुमार लालजीत, कुलदीप सिंह, महिपाल, बजरंगी वर्मा, सुरमुख सिंह, श्रवण कुमार माजूद थे।

No comments:

Post a Comment