Tuesday 5 May 2020

सेक्टर 27 निवासी ने सेक्टर 19 गुरुद्वारा को भेंट किए 23100 रुपये: जरूरतमन्दों के लिए भोजन में लगाए जाने के लिए किए भेंट

By 121 News
Chandigarh May 05 2020:-सेक्टर 27 निवासी गुरिंदर सिंह ने जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूरों को लंगर/भोजन की सेवा में अपने 57वें जन्मदिन पर 23100/- रुपये गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 को भेंट स्वरूप दिए है। उन्होंने ये राशि गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह को सौंपी और इसे जरूरतमन्द लोगों के लिए लंगर सेवा की मदद में लगाने की अपील की। इस अवसर पर गुरिंदर सिंह के पारिवारिक सदस्यों के अलावा गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 19 के कार्यकारिणी सदस्य हरमिंदर सिंह भी मौजूद थे। प्रेजिडेंट तेजिंदरपाल सिंह ने गुरिंदर सिंह के घर जाकर उनसे ये भेट राशि स्वीकार की।
तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि गुरिंदर सिंह ने गुरुद्वारा साहिब को अपील कर कहा कि वो जरूरतमन्दों की मदद करना चाहते है और अपबे जन्मदिन पर गुरुद्वारा साहिब को भेंट देना चाहते है ताकि गुरुद्वारा साहिब की जा रही लंगर सेवा में वो भी योगदान दे सके।

No comments:

Post a Comment