Wednesday, 19 September 2018

राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने हिमांशु पूनिया को सौंपी राष्ट्रीय सचिव की कमान

By 121 News

Chandigarh 19th September:- राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी द्वारा डॉक्टर हिमांशु पूनिया को संगठन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। डॉक्टर हिमांशु पूनिआ को फ़िलहाल ये पदभार  31 मार्च 2019 तक सौंपा गया है ।

राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी ने हिमांशु पूनिया को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संगठन द्वार दिए गए पदभार का वो पालन करेंगे और अपने पद कि गरिमा के साथ इसकी गोपनीयता को भी बनाये रखेंगे। इसके साथ साथ अपने जिले और प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए लगातार सामाजिक हित के विषयों में जागरूक रहेंगे।

डॉक्टर हिमांशु पूनिया ने कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गया है, उसे वो पूरी तन्मयता और निष्ठां से निभाएंगे।

No comments:

Post a Comment