By 121 News
Mohali 25th February:- इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज मोहाली में अपने नए आउटलेट कृष्णा इसुजु के उदघाटन के साथ ही पंजाब में अपनी नई 3 एस (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स) सुविधा को शुरू कर दिया है। लुधियाना और जालंधर के बाद यह इस क्षेत्र में तीसरी 3 एस सुविधा है। जहां से चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला के उपाभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इसुजु मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग निदेशक हितोशी कोनो ने कहा कि पंजाब में अपनी नई 3 एस सुविधा को शुरू हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी पंजाब के लोगों की जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उद्योग समूह पंजाब को महत्वपूर्ण बाजार मानता है। यह नया आउटलैट राज्य में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए कृष्णा ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधकीय पार्टनर सचित पासी ने कहा कि मोहाली में यह सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस सुविधा में लाइफ स्टाइल शोरूम भी शामिल है, जहां वी-क्रास एडवेंचर यूटिलिटी को प्रदर्शन किया गया है।
No comments:
Post a Comment