Saturday, 25 February 2017

शिव भक्त सेवा दल ने धूमधाम से मनाया शिवरात्रि का त्यौहार

By 121 News

Chandigarh 25th February:-  शिव भक्त सेवा दल सेक्टर 56 चण्डीगढ़ द्वारा शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इस मौके पर प्रधान वीर सिंह राणा ने बताया कि  शिवरात्रि पर्व में भक्तों को ढूध, बेर व केले का प्रसाद में बांटा गया। इस मौके शिव भक्त्त सेवा दल के सदस्य नरेश ठाकुर, राजू करियाना, विशाल संजीव शर्मा,भालचंद आदि भी मौजूद रहे।

 

 

 

No comments:

Post a Comment