By 121 News
Chandigarh 15th October:-
चंडीगढ़ में आज इंडियाज़ डांस मैराथन "सीज़न 3 का भव्य आयोजन किया गया | सिटीएंटरटेनमेंट नेटवर्क एवं डांसिंग हब के सौजन्य से चंडीगढ़ स्थित बाल भवन में नौंवी मेगा डांस प्रतियोगिता इंडियाज़ डांस मैराथन "सीज़न 3 आयोजित किया गया |जिसमें मुख्यतः बॉलीवुड अदाकार शक्ति भरद्वाज और टीम इंडिया वर्ल्ड हिप हॉप डांस प्रतियोगिता के सदस्य शिव एन शुक्ल विशेष अतिथि का तौर पर उपस्थितथे | कार्यक्रम में सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क की अध्यक्ष दीप्ति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रही | कार्यक्रम में चंडीगढ़ पुलिस के अधीक्षक रोशन लाल बतौरमुख्य अतिथि उपस्थित रहें |
डांसिंग हब कि महाप्रबंधक मनीषा शर्मा के अनुसार आज इस प्रतियोगिता में ट्राइसिटी के 60-70 बच्चो नें हिस्सा जिसमें सोलो,10 ड्यूएट और 7-8 ग्रुप डांस आदि शामिल हैं और उन्होंने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया | उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों के लिए इस बार नगदपुरस्कार रखा गया है जो कि केटेगरी के तौर पर अलग अलग होगा | जिसमें सोलो के लिए 2100 ,ड्यूएट के 3100 और ग्रुप डांस के लिए 5100 रुपए रखा गया है | इसके अतिरिक्त इस बार प्रत्येक प्रतिभगी को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से नवाज़ा जायेगा |
सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क के मुख्य वक्ता सुमेर सिंह के अनुसार इंडियाज़ डांस मैराथन पिछले आठ नौ सालो से हर साल मनाया जाता है और इस बार इसकासीज़न ३ का आयोजन है | इस कार्यक्रम की एंकरिंग रीत कलेर कर रही हैं जो की काफी प्रतिभान बच्ची है और इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा हुनर एक विशेषबात है | यही नही रीत कलेर चंडीगढ़ की ही बच्ची है और 8वीं कक्षा में माउंट कार्मेल स्कूल में पढ़ती है और अपने साथ साथ अपने माता पिता और स्कूल का नामरौशन कर रही हैं |
मनीषा शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता में राहुल धीमान, अनन्य शर्मा और अमित भाटिया जज की भूमिका अदा करेंगे |
No comments:
Post a Comment