Saturday, 9 April 2016

श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 में विक्रम संवत 2073 नव वर्ष को लेकर विशेष प्रोग्राम आयोजित

By 121 News

Chandigarh 09th April:- विक्रम संवत 2073 नव वर्ष को लेकर सैक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज विशेष प्रोग्राम आयोजित किये गए i   इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अरचना की गई और शाम को मंदिर परिसर में बहन सीमा जी की और से रंगारंग भजन सन्धया में गाए भजनों से मंदिर में उपस्थित शर्धालुओं को भाव विभोर किया i  

मंदिर के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया की हिन्दू संस्कृति के अनुसार आज से विक्रम संवत 2073  वर्ष शुरू हुआ है i  इस नव वर्ष के आज पहले दिन तथा आज चैत्र के पहले नवरात्रे को लेकर मंदिर कमेटी की और से यह आयोजन किया है i  मंदिर परिसर में पुरे दिन पूजा अरचना के बाद शाम को बहन सीमा जी की और से भजन सन्धया और रात को खीर पूरी का लंगर भी लगाया गया i इस मौके पर सैंकड़ो की संखया में शर्धलु उपस्थित रहे

 

1 comment:

  1. Thanks for sharing this great tips! Its really very helpful Good job.
    These Hindi TV Serial Full Episodes Available. All India Free Home Delivery, All Episodes In Dvd. Just Five Hundred. Anyone Need These Tv Serial All Episodes. Contact Me. Cell : 9688778500, 9688779499

    ReplyDelete