Saturday, 12 March 2016

Mandeep Singh Wins PTC Mister Panjab Title

By 121 News

Chandigarh 12th March:- पंजाब के एक छोटी सी मंण्डी ने जहां अनको पंजाबी कलाकार दिये है जैसे गुरदास मान, हाकम सुफी, आशेक मसती और कई कलाकार इस शहर से निकलकर अपने गांव का अपने पंजाब का अपने देश का नाम रोशन गितों के जरिये अपने हुनर से देश मे ही नही विदेशेा मे जाकर भी नाम रोशन किया है उस जगह से एक और जवां और उच्चें कद काठ का गबरू अपने शहर से उठ कर उचाईयो को छुने का खवाब लेकर निकला है मंन्दीर सिंह जिस ने कालेज के दिनो से ही संगीत की रूची इतनी बडी की अपने ख्वाबों को पंख लगाने के लिए जी जान से मेहनत करनी छुरू की और इस मेहनत को अंजाम तक पहुंचाने मे पी टी सी पंजाबी ने साथ दिया

मंन्दीर सिंह ने बताया कि उस की दिली तमन्ना थी कि  एक ना एक दिन मैने पी टी पंजाबी के मीसटर पंजाब का खिताब जितना ही है और इसी दिन के लिए मैने दिन रात मेहनत की इस खिताब को हासिल करने के लिए जहां शरीरक मेहनत की जरूरत तो है ही वहीं मानसीक तौर पर भी बडी मेहनत करनी पडी आखिर इतनी मेहनत का फल मिला चाहे वो मीसटर पंजाब सही र्फसट रनर अप ही आया है मगर ये मेरा पहला कदम है जो आगे जाने के लिए एक सिडी का काम करेगा

No comments:

Post a Comment