जीरकपुर के क्यूट स्माइल स्कूल एंड डे केयर की प्राइमरी विंग की तरफ से शानिवार को सैक्टर 23 के बाल भवन में स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें छात्रों ने अपने शानदार मयूजिकल, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दर्शको का मन मोह लिया।
स्कूल के प्लेवे,प्री-नर्सरी,नर्सरी और के .जी. कक्षा के 200 से ज्यादा बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पंजाब के विधायक एन.के.शर्मा मुख़य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मधुर गीत संगीत व नृत्यों के जरिए किए गए प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चो ने पॉप साग,रॉक मयूजिक,देश भक्ति गानो पर अपने शानदार अभियन के जरिए दिलों को जीत लिया। कई राज्यों के अलग अलग नृत्यों के साथ सालाना समारोह का समापन हुआ।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर आमिता कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम में प्राइमरी विंग की सौ फीसदी उपस्थिति अपने आप में बहुत ही बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक अपने बच्चे को स्टेज पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता है।
स्कूल के डायरेक्टर निलेश कौशिक कहा कि हम स्कूल में छात्रों में शुरु से परंपरागत व प्रगतिशील पाठ्यक्रमों के जरिए सही एट्टीयूड को पैदा करते हैं। और अभिभावकों का स्कूल में विश्वास बनाए रखने और प्रेरित करने के लिए धन्यवाद भी करते हैं।
No comments:
Post a Comment