By 121 News
Chandigarh 16th January:- पंचकूला के सेक्टर 2 की श्रीराम मंदिर कमेटी अपने इस मेंदिर के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस दौरान जहां लगातार विभिन्न मंदिरों की महिला कीर्तन कमेटियों की ओर से मंदिर में कीर्तन किए जांएगे,वहीं 19 जनवरी को स्थापना दिवस के दिन माता की चौंकी करवायी जा रही है,जिसमें पंचकूला व कालका के दोनों विधायकों के आलावा अंबाला से लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया भी भाग लेंगे।
यह जानकारी आज यहां ओंकारदास चेरिटेवल ट्रस्ट के अशोक मित्तल, सेक्टर से भाजपा नेता शाम लाल बंसल,शशि शर्मा व अन्य ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट, शिव कांवड़ महासंघ चेरिटेवल ट्रस्ट तथा कुंज बिहारी आश्रम सीताराम मंदिर कमेटी की ओर से संयुक्त रुप से रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,जिसका उदघाटन पंचकूला के उपायुक्त मनप्रीत सिंह बराड़ करेंगे। इसमें सौ से भी ज्यादा लोग रक्तदान करेंगे। अशोक मित्तल ने बताया कि उनका ट्रस्ट हमेशा गरीब एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहता है। उनकी ओर से पिंजौर के सीताराम मंदिर में लड़कियों के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र चलाया जा रहा है जहां रोजाना 60 लड़कियां व महिलाएं सुबह शाम दो शिफ्टों में सिलाई सीखती हैं। इसके आलावा ट्रस्ट की ओर से जरुरतमंदों को ट्राईसाईकिल व साईकिलें दी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment