By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 20th September:-- सेक्टर-17 के सर्कस ग्राउंड को शादी-विवाह की पार्टियों के लिए बुक ç· Øæ Áæ â·ð»ææÐ नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की मीटिंग में इस पर चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यों ने कहा कि सेक्टर-17 सर्कस ग्राउंड खाली रहता है। अभी तक सर्कस ग्राउंड में शादी-विवाह करने पर पाबंदी लगी हुई थी। इसे शादी-विवाह की पार्टियों के लिए खोला जाए। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति देते हुए प्रस्ताव पास कर दिया। इसके खुलने पर शहरवासी अब सेक्टर 17 के इस ग्राउंड में शादियों की पार्टियां आयोजित कर सकेंगे। नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की मीटिंग मेयर सुभाष चावला की अध्यक्षता में हुई। इसमें निगम कमिश्नर वीपी सिंह, प्रदीप छाबड़ा, मुकेश बस्सी, देवेश मोदगिल, अरुण सूद, सतपाल बंसल, एडिशनल कमिश्नर सुनील भाटिया, जॉइंट कमिश्नर राजीव गुप्ता, चीफ इंजीनियर एसएस बिड्डा और अन्य ऑफिसर मौजूद थे।
नगर निगम बर्थ एंड डेथ, प्रॉपर्टी टैक्स के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करेगा। इसका प्रस्ताव भी फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की मीटिंग में पास किया गया। इस प्रोजेक्ट पर 32 लाख रुपए व्यय होंगे। कमेटी ने सेनिटेशन विंग के रिकॉर्ड को भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। लोग प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। वहीं बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। रिकॉर्ड भी ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा।
वहीं शहर के सभी कम्युनिटी सेंटर में पीने के पानी के लिए वाटर फ्यूरीफायर लगाए जाएंगे। वहां आने-जाने वाले रेजिडेंट्स और सीनियर सिटीजंस को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा।निगम के तहत आने वाले कॉलोनी और गांव में लगे ट्यूबवैल की सप्लाई बिजली गुल होने के बाद भी जारी रहेगी। निगम की एफएंडसीसी ने चार मोबाइल जेनरेटर सैट खरीदने की मंजूरी दे दी।
No comments:
Post a Comment