By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 24th July:-- चुनावों की आहट मिलते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और वह कहीं भी अपनी ताकत को कम नहीं रहने देना चाहती .I इसी कोशिश के चलते आज बी जे पी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख और हमीरपुर ,हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर युवाओं में नईं जान फूंकने और चुनावों की तैयारी के सम्बन्ध में निर्देश देने के लिए पंजाब बी जे पी मुख्यालय में बी जे पी युवा मोर्चा की कार्यकरनी की बैठक में चंडीगढ़ आये I उनके साथ पंजाब बी जे पी के प्रधान कमल शर्मा भी मौजूद थे I अनुराग ठाकुर को पिछले साल युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों की रिपोर्ट भी सौंपी गयी I उन्होंने युवाओं को आने वाले चुनावों में सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करने की भी नसीहत दी और ज्यादा से ज्यादा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भर्ती करने की सलाह दी I
अनुराग ठाकुर ने बताया की किसी भी देश में परिवर्तन लाने में युवाओं का हमेशा बड़ा हाथ रहा है और भारत में 65% युवा हैं I आने वाले चुनावों में एक करोड़ युवा इस मतदान में हिस्सा लेंगें I उन्होंने कांग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खरी-खरी सुनाते हुए भारत के प्लैनिंग कमीशन को भी आड़े हाथों लिया I उन्होंने प्लैनिंग कमीशन के सदस्यों को किसी गावं में जाकर 33 रूपए में गुज़ारा करने का चैलेंज दिया I शत्रुघ्न सिन्हा के मोदी के बारे दिए बयानों को उन्होंने मीडिया की समझने की गलती बताया I उन्होंने कहा के मीडिया ने उनके कहे शब्दों को गलत समझा है I उन्होंने बी जे पी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तारीफ़ करते हुए उन्हें पूरी ताकत से देश में से भ्रष्टाचार मिटाने की भी अपील की .
No comments:
Post a Comment