Saturday, 22 June 2013

Pilgrims Reached Safely at Home: UT Admn.& Panjab Govt,providing help at ISBT-43

BY 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 22nd June: --चारो धामों और श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा पर गये श्रद्धालु जो उत्तराखंड की तबाही में फंस गये थे ,मौत के मुहं से बच कर अपने-अपने गन्तव्य स्थानों पर भेजे जा रहे हैं । आज पंजाब और हरियाणा के श्रद्धालु चंडीगढ़ बसों द्वारा लाये गये जिनके स्वागत के लिए पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा उनके खाने पीने और मेडिकल सहायता का व्यापक प्रबंध किया गया था । उनके स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार और प्रवक्ता  दलजीत सिंह चीमा सेक्टर 43 बस स्टेंड पर मौहूद थे । 

मुख्यमंत्री  के सलाहकार और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया के कल 22 बसें यात्रियों को लेने के लिए भेजी थीं और फिर 150 बसें पंजाब सरकार द्वारा भेजी गयीं हैं  जिनमे से 22 बसें यात्रियों को लकर चंडीगढ़ वापिस आ गयीं हैं और कुछ बसें लोगों को लेकर उनके गन्तव्य स्थानों पर छोड़ चुकीं हैं । शिरोमणि  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  की तरफ से जोशी मठ ,ऋषिकेश और चंडीगढ़ में भी लंगर चल रहा है । मुख्यमंत्री के आदेशानुसार श्रदालु चाहे पंजाब,हरियाणा और हिमाचल से हो ,उन्हें तालमेल करके उनके घर पहुंचाया जा रहा है । उम्मीद है आज शाम तक काफी श्रदालु चंडीगढ़ पहुँच जायेंगे । 






No comments:

Post a Comment