Friday 28 June 2013

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार लाने के लिए दोनों देशों के व्यापारी संगठन लगातार कर रहें हैं प्रयास

By 1 2 1  News Reporter
Chandigarh 28th June:--भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार लाने के लिए दोनों देशों के व्यापारी संगठन लगातार प्रयास कर रहें हैं । इसी सम्बन्ध में आज पाकिस्तान के झंग प्रांत से 14 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भारत आया और उसने चंडीगढ़ के पी एच डी चेम्बर आफ कामर्स में भारतीय उद्योग पतियों से मिला । झंग चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष इमरान सोहेल ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में व्यापार को सबसे बड़ा जरिया बताया । 
पी एच डी चेम्बर आफ कामर्स पंजाब के को-चेयरमैन आर एस सचदेवा ने बताया के पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ सरकार के आने से दोनों देशों में दुबारा से व्यापार शुरू होने का काफी संभावनाएं जागी हैं और इसी संदर्भ में बातचीत के लिए यह 14 सदसीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया है । हमने इनके द्वारा पाकिस्तान की सरकार द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार बढाने को लेकर आ रहीं मुश्किलों को हल करने की अपील की है ताकि वाघा सीमा द्वारा जल्दी से जल्दी व्यापार दुबारा शुरू हो सके । 

No comments:

Post a Comment