Monday, 30 December 2024

भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय-घोष है महाकुंभ: लक्ष्मी नारायण चौधरी

By 121 News
Mohali, Dec.30, 2024:- योगी सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति और राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान बलदेव सिंह ओलख  ने मोहाली में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए पंजाब के माननीय राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद कटारिया, तथा वहां की सम्मानित जनता को प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। रोड शो के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि महाकुंभ, भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत' की दिव्य और जीवंत झांकी है।
पत्रकार वार्ता के दौरान लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि आप सबमें बहुत से ऐसे लोग होंगे, जिनके पास प्रयागराज कुम्भ-2019 का 'दिव्य एवं भव्य' अनुभव होगा, भारतीय सांस्कृतिक गौरव के रूप में जिसकी अविस्मरणीय छवि विश्व पटल पर अंकित हुई थी। यही नहीं, मेले के कुशल प्रबन्धन को भी पूरी दुनिया ने मुक्त कंठ से सराहा था। उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हो रहा महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु, संतों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है।
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ 12 वर्ष के अंतराल पर एक बार फिर प्रयाग की पुण्य धरा पर आयोजित हो रहा है। 
यह स्वच्छ, स्वस्थ्य, सुरक्षित एवं हरित महाकुम्भ है- गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी- गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने महाकुंभ की तैयारी के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वच्छ, स्वस्थ्य, सुरक्षित एवं डिजिटल महाकुंभ है। मेला को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के तहत मेला क्षेत्र में विभिन्न दोना-पत्तल विक्रेताओं की दुकानों का आवंटन, 400-स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ स्वच्छता पर बैठक, 4 लाख बच्चों और प्रयागराज की जनसंख्या के 5 गुना नागरिकों तक स्वच्छ महाकुम्भ की पहल को पहुंचाया जा रहा है। साथ ही हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त का संदेश घर-घर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ- 2025 को हरियाली से भरा बनाने के लिए क्लीन के साथ-साथ ग्रीन कुंभ पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूरे प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधों का रोपण भी किया गया है। मेले के खत्म हो जाने के बाद पौधों को संरक्षण खुद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।

तीर्थयात्रियों, साधु, संतों और पर्यटकों के स्वास्थ्य देखभाल की भी है व्यवस्था
गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि इसे स्वस्थ महाकुंभ के दृष्टिकोण से भी तैयार किया जा रहा है जिसमें आने वाले तीर्थयात्रियों, साधु, संतों, कल्पवासियों और पर्यटकों के स्वास्थ्य देखभाल की भी व्यवस्था है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है। परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। 20 बेड के दो और 8 बेड के छोटे अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू, आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बनाए गए हैं। इन अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके दृष्टिगत 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ और 182 स्टॉफ नर्स की व्यवस्था है। यही नहीं अस्पतालों में पुरुष, महिला और बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए गए हैं। डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी रहेंगे। 
डिजिटल महाकुंभ का भी अनुभव करेंगे श्रद्धालु- गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ की वेबसाइट, ऐप, 11 भाषाओं में एआई चैट बॉट, लोगों एवं वाहनों के लिए क्यूआर आधारित पास, बहुभाषीय डिजिटल खोया-पाया केंद्र, स्वच्छता एवं टेंटों की आईसीटी निगरानी, भूमि और सुविधा आवंटन के लिए सॉफ्टवेयर, बहुभाषीय डिजिटल साइनेज वीएमडी, स्वचालित राशन आपूर्ति प्रणाली, ड्रोन आधारित निगरानी एवं आपदा प्रबंधन, 530 परियोजनाओं की निगरानी का लाइव सॉफ्टवेयर, इन्वेंटरी ट्रैकिंग सिस्टम और सभी स्थलों का गूगल मैप पर एकीकरण किया गया है।
पर्यटकों की सुविधा के लिए होगी स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था- गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पर्यटकों को वहां पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े इसकी भी व्यवस्था है। इसके दृष्टिगत 101 स्मार्ट पार्किंग बनाए गए हैं, जिनमें प्रतिदिन पांच लाख वाहन पार्क किए जा सकेंगे। 1867.04 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला पार्किंग स्थल 2019 के 1103.29 हेक्टेयर के सापेक्ष 763.75 हेक्टेयर बड़ा है। इन पार्किंग स्थल की निगरानी इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से की जाएगी।
शुद्ध पेयजल, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, रिवर फ्रंट समेत 44 घाटों पर पुष्प वर्षा की भी है व्यवस्था। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ नगरी में 35 पुराने और 9 नए पक्के घाट बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के स्नान में काफी सहायक साबित होंगे। 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे लगभग 15.25 किलोमीटर क्षेत्र में संगम से नागवासुकी मंदिर तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के समीप से महावीर पुरी तक रिवर फ्रंट का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को अपग्रेड किया गया है। इससे भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी। सीसीटीवी कैमरों को देखने के लिए 52 सीटर चार व्यूइंग सेंटर स्थापित किए गए हैं। 
तकनीक के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की होगी हेड काउंटिंग लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है, जो एक बड़ा कीर्तिमान होगा। इन तकनीकी विधियों से हर व्यक्ति की गिनती की जाएगी। पहली विधि एट्रिब्यूट आधारित खोज है। इसके अंतर्गत पर्सन एट्रिब्यूट सर्च कैमरों के आधार पर ट्रैकिंग की जाएगी। दूसरी विधि आरएफआईडी रिस्ट बैंड है, इसके तहत तीर्थयात्रियों को रिस्ट बैंड प्रदान किए जाएंगे, आरएफआईडी (RFID) रीडर, रिस्ट बैंड के माध्यम से अंदर और बाहर जाने का समय की ट्रैकिंग की जाएगी। वहीं तीसरी विधि मोबाइल ऐप द्वारा ट्रैकिंग है। इसके माध्यम से तीर्थयात्रियों की सहमति पर मोबाइल ऐप के जीपीएस लोकेशन के माध्यम से लोकेशन ट्रैकिंग की जाएगी।
भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय-घोष है महाकुंभ 
प्रेस वार्ता में शामिल होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कुंभ, एक मेला अथवा स्नान की डुबकी मात्र न होकर, भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय-घोष है। महाकुम्भ एक ऐसा महान पर्व है जो नदी के पावन प्रवाह में समस्त विभेदों, विवादों और मतांतरों को विसर्जित कर देता है। यह सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है। सम्पूर्ण भारत ही नहीं, बल्कि निखिल विश्व में भारतीय संस्कृति के अनुयायियों के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है। 
राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में अत्यंत दुर्लभ एवं अति विशिष्ट धार्मिक आयोजन महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पारम्परिक एवं पौराणिक पक्ष को अद्वितीय रूप से विश्व पटल पर स्थापित कर रही है। प्रदेश सरकार सनातन भारतीयों के महापर्व  महाकुंभ-2025 का न्यौता भारत के सभी राज्यों समेत पूरे विश्व में भेज रही है। इसी के दृष्टिगत हम आपके बीच आएं हैं। हमारा आपसे यही कहना है आप सभी इस तीर्थ में शामिल हों। 
मोहाली में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 80 गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया, जिसमें प्रमुख मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकार, ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर, ट्रैवल ब्लॉगर, इंफ्लूएंसर और क्षेत्र के कुछ उद्योगपति शामिल रहे।

Sunday, 29 December 2024

सोनल शिव कुमार द्वारा दी गयी मधुर शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति ने बांधा समां

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2024:-सोनल शिवकुमार के  सधे हुए गायन  से  प्राचीन कला  केंद्र द्वारा आयोजित हेमंत उत्सव का समापन आज एम एल कौसर सभागार में प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय  हेमंत उत्सव  के समापन पर मुंबई से आयी शास्त्रीय  गायिका सोनल शिव कुमार द्वारा  मधुर शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति पेश की गयी  

सोनल शिव कुमार जयपुर अतरौली घराने की प्रसिद्ध श्रीमती माणिक भिड़े के मार्गदर्शन मेंहिंदुस्तानी संगीत की शिक्षा ले रही हैं। उन्होंने पंडित प्रभाकर कारेकर से 12 वर्षों तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत (गायनसीखा है। हालाँकि उन्होंने ख्याल गायकी का प्रशिक्षण लिया हैलेकिन वे भजनठुमरीझूलादादरऔर मराठी लोकगीतों सहित अर्ध-शास्त्रीय संगीत के अन्य रूपों में भी उतनी हीसहज हैं। देश भर में प्रदर्शन करने और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता फैलाने के लिए उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन किया है और सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखा है

सोनल ने ने कार्यक्रम की शुरूआत राग मधुवंती  से की जिसमें उन्होंने आलाप से शुरू करके  मध्य लाया झप ताल में निबद्ध  रचना शिव आद मध् अंता " पेश की। इसके पश्चात द्रुत आधा  चौताल में  सजी रचना तू ही रब गरीबनवाज़ प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया।  इसके पश्चात  आग बागेश्री पर आधारित रचना  जोकि साढ़े 9 मात्रा  सुनन्द ताल में निबद्ध थी पेश करके तालियां बटोरी। इस रचना के बोल थे  मन मोहन श्याम "  इसके उपरांत द्रुत एक ताल में  एक अन्य खूबसूरत रचना  सुनत तान भाई मैं बावरिया  पेश की जिसे दर्शकों के सराहा  कार्यक्रम का समापन उन्होंने एक खूबसूरत दादरा से किया  इनके साथ तबले पर मुंबई  के युवा तबला वादक तेजोवृष जोशी तथा हारमोनियम पर कुरुक्षेत्र के जाने माने हारमोनियम वादक डॉ तरुण जोशी ने खूबसूरत संगत करके कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए  कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री सजल कौसर  एवं तबला गुरु सुशील जैन ने कलाकारों को सम्मानित किया।

उत्तराखण्ड कला मंच चंडीगढ़ 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया 

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2024:-उत्तराखण्ड कला मंच चंडीगढ़  ने नववर्ष 2025 के आवागमन में मंच द्वारा मंच के 6वें संस्करण के कैलेंडर का विमोचन महासचिव विजय भट्ट तथा सांस्कृतिक सचिव निर्मल सिंह रावत की अध्यक्षता में रामलीला मैदान सेक्टर 56 चंडीगढ़ में किया गया।
  मंच के प्रधान सुनील सिंह गुसाईं ने बताया कि मंच द्वारा यह 6वाँ संस्करण है। इसी दौरान मंच के खेल मंत्री विजेंद्र राणा द्वारा जनवरी 2025 में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथि घोषित की मंच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 और 26 जनवरी को किया जाएगा।
 इस शुभ अवसर पर मंच के सदस्य नरेश तिवाड़ी, गौतम बिष्ट, सुनील गुसाई, गजेंदरपाल रौतेला, धीरज राणा, निर्मल सिंह रावत,सुभाष भट्ट,राय सिंह नेगी, शीशपाल नेगी ,विजय भट्ट, महेंद्र नेगी,विजिंदर राणा, महिपाल मनराल, सतेंद्र सिंह रावत, जयवीर गुसाईं, आदि लोग मौजूद रहे।

महाकाली का 29वां भंडारा और भजन संध्या धूमधाम से आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Dec.29, 2024:- समाजसेवा और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित होकर, सेक्टर 22 बी में महाकाली का 29वां विशाल भंडारा और भजन संध्या धूमधाम से आयोजित की गई। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व प्रख्यात समाजसेवी विनोद शाही ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता महाकाली की विधिवत पूजा-अर्चना और अनुष्ठान से हुई, जिसके उपरांत माता की जोत प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर अशोक शाही, विवेक शाही, दिव्या शाही, भद्र शाही और अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

भंडारे से पहले भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया। भजन गायकों हैप्पी शर्मा और सोनू शर्मा ने माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या की शुरुआत श्री गणेश वंदना "मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, मनाओ जी गणेश भक्तों" से हुई। इसके बाद "अज मैं दर्श मैया दा किता," "चलो बुलावा आया है," "मेरी माँ पंच रंग सतरंग," और "रण में कूद पड़ी महाकाली" जैसे भजनों ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।

आयोजक विनोद शाही ने इस अवसर पर बताया कि उनके प्रेरणास्रोत स्वर्गीय समाजसेवी श्यामलाल शाही और माता राजवती ने समाजसेवा को अपना जीवन समर्पित किया। उन्हीं की प्रेरणा से यह वार्षिक आयोजन किया जाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

आयोजन का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ, जिसमें अशोक शाही, विवेक शाही, दिव्या शाही, भद्र शाही और स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं को भोजन, मिठाई, और फल वितरित किए गए। इस आयोजन ने सामुदायिक एकता और भक्ति की भावना को प्रबल किया।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नववर्ष से पूर्व आयोजित किया 146 वां अन्न भंडारा

By 121 News
Panchkula, Dec.29, 2024:-श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष में फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 146 वां अन्न भंडारा आयोजित किया।इस भंडारे के माध्यम से फाउंडेशन ने न केवल जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द का भी संचार किया।

फाउंडेशन के फाउंडर एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि समाज में सेवा और करुणा का संदेश फैलाना भी है। नव वर्ष के साथ हम इस सेवा कार्य को और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

नव वर्ष की शुरुआत से पहले, फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आए। रूंगटा ने समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और समाजसेवा के इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने नव वर्ष के शुभारंभ से पूर्व संकल्प लिया।

Saturday, 28 December 2024

पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

By 121 News

Panchkula, Dec.28, 2024:- पारस हेल्थ पंचकूला को Zee-पंजाब हरियाणा हिमाचल हेल्थ कॉन्क्लेव में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार हेल्थकेयर के प्रमुख सेक्टरों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह सम्मान अस्पताल की उन्नत चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारस हेल्थ पंचकूला न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। हेल्थ कॉन्क्लेव में ब्रिगेडियर (डॉ.) अजय शर्मा, डायरेक्टर एवं एचओडी - हेमेटोलॉजी और हेमेट-ऑन्कोलॉजी, और डॉ. अनिल ढींगरा, डायरेक्टर - न्यूरोसर्जरी ने पैनलिस्ट के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी स्पेसिलिटीज में प्रगति के बारे में जानकारी साझा की और हेल्थकेयर के भविष्य पर चर्चा की।

अस्पताल का न्यूरोसाइंसेस विभाग स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की चोटों और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करता है। यहां जटिल बीमारियों के इलाज में साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में भी अस्पताल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे ब्लड डिसऑर्डर और कैंसर से पीड़ित मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।

हाल ही में आयोजित एक स्वास्थ्य मंच में पारस हेल्थ के विशेषज्ञों ने अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता साझा की और भविष्य में हेल्थकेयर के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि ये पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत और मरीजों को समय पर उन्नत देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हम विशेषकर उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जहां इसकी पहुंच सीमित है।

पारस हेल्थ पंचकूला का उद्देश्य विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और भरोसेमंद बनाना है। यह अस्पताल क्षेत्र के हेल्थकेयर विकास में अहम योगदान दे रहा है।

चंडीगढ़ के सामाजिक दलित संगठनों ने प्लाजा, सैकटर 17 मे किया रोष प्रर्दशन: मागां अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री का  त्याग पत्र'

By 121 News
Chandigarh, Dec.28, 2024:-प्रैस को जारी मे विज्ञप्ति मे नरेंद्र चोधरी,  ओम  प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि आज दलित संगठनों ने प्लाजा,सेकटर  17, चंडीगढ़ मे अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री के विरूद्ध जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मे विशेष कर 
 डा: बी, आर, अंबेडकर सयुंक्त संघर्ष मोर्चा, , संविधान बचाओ संघर्ष समिति,  संविधान बचाऔ एकता मंच ,चंडीगढ़ अनुसुचित जाति, जनजाति एंव पिछडा वर्ग कल्याण एशोसिएशन ने  भाग लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर जी को लेकर संसद  मे दिए बयान की सभी ने कठोर शब्दों  मे निंदा की ओर कहा कि देश के लोग किसी भी कीमत पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी बारे ऐसी टिप्पणीया बर्दाश्त नहीं करेगा। अमित शाह ने बाबा जो हमारे मुक्ति दाता है तथाकथित भगावन से कम आंकने की जानबूझकर ओर सोची समझी साज़िश के तहत गलती की है इस की कीमत वह अपना पद छोड़कर नहीं चुका सकेंगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी भारत के हर नागरिकों के अधिकार की लड़ाई लडी जिसमें महिलाए, दलित, पिछडा वर्ग इत्यादि देश के ऐसे ऊंचे पद पर बैठे नेता को यह बात शोभा नहीं देता उनकी इस बात से पूरे देश के नागरिकों व दलितो  में आक्रोश है।
इन्होने कहा है कि अमित शाह ने कहा है की अंबेडकर अंबेडकर करते हो अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो सात जन्म का स्वर्ग मिल जाता  यह भाजपा की घिनौनी मानसिकता को दर्शाता है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित हितेषी है  ओर कितना बाबा साहेब का आदर  करती है
दलित नेताओं ने एक स्वर मे महामहिम राष्ट्रपति से मांग कि अमित शाह को तुरंत केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए जिसके लिए उपायुक्त चंडीगढ़ के माध्यम से मांग पत्र राष्ट्रपति जी को भेजा गया। 
इस रोष प्रदर्शन को ओ, पी, चोपड़ा, नरेंद्र चौधरी, भगत राज तिसावर, प्रेम पाल चौहन, बबीता चोहन, मंजू गोतम, एडवोकेट सुरेश खुदा ने संबोधित किया।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 42 की एनएसएस विंग का 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित

By 121vNews
Chandigarh, Dec.28, 2024:--पीजीजीसीजी- 42 की प्राचार्य प्रोफेसर बीनू डोगरा के कुशल मार्गदर्शन में  एनएसएस विंग ने सत्र 2024-25 के अपने 7 दिवसीय (दिन और रात) विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 के क्षेत्रीय पार्षद श्री जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन की वजह से समारोह को संक्षिप्त किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पौधा दे कर सम्मानित किया। तत्पश्चात एनएसएस विंग के प्रभारी श्री मेहर चंद ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्यों का औपचारिक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री जसबीर सिंह बंटी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को याद किया और उनको श्रद्धांजलि भेंट की तथा देश के लिए उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा की।उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के सही अर्थ को समझने के लिए और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

काबिल-ए-गौर है कि इस सात दिवसीय शिवर में 200 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे है जो कि आने वाले सात दिनों में अलग अलग गतिविधियों को कॉलेज में तथा कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांव कजहेड़ी में इन गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे। भले ही आज बारिश का दिन था, लेकिन बारिश के बाद भी सभी स्वयंसेवक शिविर में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आने वाले दिनों में शिविर को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली।

 कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि कोहली के द्वारा सभी का धन्यवाद करके संपूर्ण हुआ।

AB Shares 'Security Snub' Moment, Compares it with SRK’s Similar Experience ; Gurdas Maan and Shankar Mahadevan Share Memories with the Bachchan Family

By 121 News

Chandigarh, Dec.28, 2024:-The special New Year's Eve episode of Kaun Banega Crorepati 16 on Sony Entertainment Television is sure to be an unforgettable celebration as iconic singers Gurdas Maan and Shankar Mahadevan grace the stage with their incredible talent and infectious energy. Their mesmerizing performances will bring the magic of music to life, setting the perfect tone to usher in 2025. Beyond their soulful renditions, the duo will delight the audience with light-hearted anecdotes and memories of their illustrious careers, making the evening a perfect blend of inspiration, entertainment, and joy.

The episode, which will air this Tuesday, will see the legendary host, Amitabh Bachchan, share an amusing yet humbling incident from his life, recalling a time when he was denied entry by security despite being the star performer of the event. Amitabh Bachchan laughed at the irony and shared that he is talking about the 80s when we first started doing stage shows. His journey began with a show in America, and it was such a hit that it created a lot of excitement among the audience. Later, when he was about to perform in Chicago, the organizers suggested that since the show had become so popular, he should not enter from the stage. Instead, they proposed that he walk through the audience, and they would set up a gate for him to enter from there. So, as he made his way to the gate for the performance, the police stopped us. They told him 'You cannot go in.' he said, he is the performer, he need to go in.

Amitabh Bachchan further said that Shah Rukh Khan also once shared a similar experience with him. During a show in Delhi, when his popularity was at its peak, the program was being held specifically for him. He was late to arrive, and as he tried to enter, the police stopped him. He told them that he is Shah Rukh Khan!' The officer replied that you might be Shah Rukh Khan, but you can't go inside.' This kind of thing happens quite often.

Amitabh Bachchan reminisced about special memories, recalling Gurdas Maan's soulful performance at his daughter Shweta's wedding, accompanied by a heartfelt note from the iconic singer that he cherishes to this day. Shankar Mahadevan will also share his own connection with the Bachchan family, as he speaks about the honor of performing at Abhishek Bachchan's wedding. 

Amitabh Bachchan expresses his fascination for Punjabi songs, said that he was talking to his daughter Shweta because all the kids in our family listen to Punjabi folk songs; they are very popular in our household. He asked her how these songs become so popular and where the singers come from. There are so many new singers emerging who sing beautifully. She told me something that he would like you to confirm—whether it's true or not. She said that at a very young age, children go to the Gurudwara, listen to the Bani, and learn from it. It is from there that they get their music education. Is this true?

Gurdas Maan replied that yes, absolutely, Sir, that is correct." He continued that he is feeling a lot of love and respect today. He remember, he was in Delhi for Shweta's wedding, and our group performed there. Shenshah (referring to Mr Bachchan) was standing in front of us. After he performed, he gave him a 500-rupee note as a blessing. He still keep that note as a treasure with him.

Shankar chimes in that you sang at Shweta ji's wedding, and he sang at Abhishek ji's wedding.

The evening will further take a delightful turn when Amitabh Bachchan speaks of an unforgettable New Year's house party, where legends like Pandit Birju Maharaj and Zakir Hussain created magic with their artistry, turning the celebration into an all-night musical extravaganza that lasted until 5 AM.

Tune in for a memorable evening as legends Shankar Mahadevan and GurdasMaan join Amitabh Bachchan to share stories from their incredible careers and personal experiences. Don't miss this special episode of Kaun Banega Crorepati 16 this Tuesday at 9 PM, only on Sony Entertainment Television.

From Homemakers to Celebrity Chefs: Dipika Kakkar and Kabita Singh Bring Their Culinary Skills to Celebrity MasterChef

By 121 News
Chandigarh, Dec.28, 2024:--This new year, brace yourselves for the launch of Sony Entertainment Television's sizzling reality show, Celebrity MasterChef – Ab Unn Sabki Seeti Bajegi! The format will feature some of your favorite celebrities, who will trade their glamorous lives for aprons and chef hats as they compete for the coveted title of Celebrity MasterChef.

Among this season's exciting lineup are Dipika Kakkar and Kabita Singh, two incredible women who have embraced their love for cooking and turned it into their strength.

Dipika Kakkar, celebrated actress and former television sensation, stepped away from the limelight to focus on her roles as a wife and mother. However, the journey of a homemaker didn't stop her from pursuing her dreams. Sharing her excitement, Dipika said that she is  returning to television after 4 years; she is very excited and couldn't have hoped for a better comeback than Celebrity MasterChef. She has always been on the other side and followed this show as a fan. Today, being a part of this kitchen means a lot to me and now is the time to show the power of this kitchen and where it can take you.

On the other hand, Kabita Singh, the digital queen who rose to fame with her successful YouTube channel, is ready to take her culinary journey to the next level. Known for her approachable recipes and warm personality, Kabita reflected that she is grateful to her viewers for the love and encouragement they have provided her on various social media platforms as a home chef. With her large family of subscribers cheering her on, she is excited to start her journey from a home chef to a Masterchef. She has always been a huge fan of the MasterChef India format - the competition, the creativity, the pressure... It's exhilarating! Now, she is eager to bring her skills to television and take her passion for cooking to new heights while inspiring a whole new audience.

Both Dipika and Kabita embody the spirit of the modern homemaker – resilient, ambitious, and unafraid to break barriers. Who will impress host Farah Khan, and Chef Judges Vikas Khanna, and Ranveer Brar with their culinary skills? 

Lawrence Public Senior Secondary School, Mohali, Excels in National Skating Championship , Clinched the Silver Medal

By 121 News

Mohali, Dec.28, 2024:-Lawrence Public Senior Secondary School, Mohali  Class 8 student Bhavya Kamboj has clinched the Silver Medal in the prestigious Rink Race 500+D Skating Nationals, organized by the Roller Skating Federation of India (RSFI) in Mysore, Karnataka.

This victory stands as a testament to Bhavya's relentless dedication, consistent practice, and unwavering spirit. It also highlights the commitment of our school towards fostering talent and encouraging excellence in sports.

The Principal Veena Malhotra and faculty members extend their heartiest congratulations to Bhavya for this outstanding accomplishment. Her achievement is an inspiration to all the students, proving that determination and hard work lead to success. Principal Malhotra Said that We look forward to more such milestones in the future and will continue to support our students in excelling in academics as well as extracurricular fields.

CBSE in collaboration with ISTM successfully Conducts Two Day 'Training of Trainers Program

By 121 News

Chandigarh, Dec. 28, 2024:-The two day 'Training of Trainers (ToT)' program organized by the Central Board of Secondary Education (CBSE) in collaboration with the Institute of Secretariat Training and Management (ISTM) and Department of Personnel and Training (DoPT) concluded successfully today at Chandigarh Baptist School, Sector 45 D.

The program Training of Trainers (ToT) is designed to create a robust network of 15,000 CBSE resource persons across India, focused on equipping educators with advanced skills and innovative methodologies to enhance the quality of education. This was the second training session in the series held in Chandigarh and it witnessed the participation of 75 resource persons from the region.

Intensive training sessions during the program in Chandigarh were led by some of the most experienced and accomplished trainers in the field and included: Rajiv Manjhi ( Director ISTM and Joint Secretary, Government of India), Ms. Ramandeep Kaur (Deputy Secretary, CBSE) and J Mittal, (Master Trainer, DoPT).

This initiative represents a critical step in the ongoing efforts to enhance the quality of education in India by equipping resource persons with cutting-edge pedagogical tools and methodologies. The Training Program provided participants with hands-on training, practical insights, and cutting-edge educational strategies, reinforcing their ability to serve as resource persons in their respective regions and further mentor thousands of CBSE teachers across the country, ensuring the benefits of this initiative reach classrooms nationwide.

Speaking at the session, Ms. Ramandeep Kaur, Deputy Secretary, CBSE emphasized that empowering educators with advanced skills and knowledge is fundamental to achieving transformative growth in the education sector. The TOT program is a significant stride toward creating a vibrant and resourceful community of educators.

The Chandigarh chapter of the TOT program underscores the government's commitment to building a robust educational framework and fostering a culture of continuous learning. The program promises to set the stage for impactful change, heralding a brighter future for educators and students alike.

बाल वीर दिवस: राजीव मार्किट सेक्टर 37 ने चार साहिबजादों की याद में लगाया लँगर

By 121  News
Chandigarh, Dec.28, 2024:-सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे व माता गुजरी कौर जी की शहीदी को याद करते हुए सेक्टर 37 डी स्थित राजीव मार्केट की ओर से लँगर लगाया गया। बारिश के बाबजूद भी आयोजकों और लोगों में लँगर के प्रति श्रद्धाभाव देखने को मिला। जिसमें काफी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने भी लँगर बांटा। लँगर में इस दौरान महिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवदीप, विक्टर सिद्धू, सचिन बावा, जगजीत सिंह, अशोक कुमार, सलोनी, विशाल कौशल और सुभाष ने सेवा निभाई।

राजीव मार्किट के दुकानदार सचिन बावा ने बताया कि दशम पिता के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी कौर जी के शहीदी दिवस को समर्पित लंगर का आयोजन मार्किट के सामने पार्किंग स्थल में किया गया है। इस दौरान लोगों में चाय, प्रसादा और सब्जी का लँगर बांटा गया। 

अन्य दुकानदारों विक्टर सिद्धू, व अन्य ने कहा कि युवाओं को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इतनी छोटी आयु में इन साहिबजादों ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर समाज के उत्थान के लिए योगदान दिया। इस दौरान इन साहिबजादों को कई प्रलोभन दिए गए लेकिन यह अपने पिता के बताए धर्म के मार्ग पर अडिग रहे। पहले बड़े साहिबजादे अजीत सिंह ने चमकौर के युद्ध में दुश्मनों का मुकाबला करते हुए शहीदी पाई। इतनी कम आयु में उन्होंने बड़े योद्धाओं को परास्त किया। उसके बाद उनके छोटे साहिबजादे जुझार सिंह ने भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चल कर दुश्मनों को धूल चटाई। गुरु गोबिंद सिंह अपने शहजादों में युद्ध में उतार कर यह संदेश दिया सभी सिख समान है।