Tuesday, 30 September 2025

Women Cricketers of UTCA Welcome Sanjay Tandon on His Induction to WPL Governing Council

By 121 News

Chandigarh, Sept.30, 2025:--The women cricket players of all formats Under-15, Under-19, Under-23 and Senior extended a warm welcome to Mr. Sanjay Tandon, President, Union Territory Cricket Association (UTCA) during a special interaction at the Cricket Stadium, Sector 16 on Tuesday. The felicitation came in recognition of his recent induction by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) into the Governing Council of the Women's Premier League (WPL) at the Annual General Meeting held in Mumbai.

Over the years, under Tandon's leadership, UTCA has consistently promoted women's cricket by providing structured training programs, competitive exposure and improved infrastructure for budding players.

While interacting with players, Tandon said that It is a matter of immense pride that Chandigarh finds representation in the Governing Council of the Women's Premier League. This recognition is not for him alone, but for the cricketing talent that our city has consistently produced. He said his focus will be to ensure that young women cricketers of Chandigarh get enhanced visibility, more opportunities and a stronger pathway to the national and international stage.

It's Shameful to See the Disorderly and physical Clash between the Councillors of BJP & AAP: Charanjit Singh Villy

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-It is very sad to see the unruly scenes witnessed today in the house meeting of the Chandigarh Municipal Corporation. It was shameful to see the disorderly and physical clash between the councillors of BJP & AAP. Today their behavior in the temple of democracy showed their true side, which is of uncultured, uneducated, and ill-mannered politicians. This was stated by Charanjit Singh Villy, President - Shiromani Akali Dal Chandigarh Unit.

Charanjit Singh Villy said that he is sure that his fellow citizens of Chandigarh must be feeling ashamed today with the sorry behavior of the councillors they have chosen. 

He stated further that now since they have seen how Congress, BJP & AAP behaved and they bring no positive solutions to the problems of the residents, he urge residents to please give one chance to Shiromani Akali Dal Party in Chandigarh. He assures them that they will not only see professionalism in the councillor's behavior rather, they will also see solutions to the issues faced by the residents.

​Trident Group Gears Up for Values Day and Diwali Mela, Blending Recognition with Festive Cheer

By 121 News

Chandigarh, Sept.30, 2025:-In a unique blend of purpose and celebration, the Trident Group is gearing up to mark Values Day on 2nd October, followed by a week-long Diwali Mela across its key locations. The initiative aims to honour employee contributions while engaging local communities in festive spirit.

Values Day is celebrated as the birth anniversary of Shri Nohar Chand Gupta Ji, the father of Mr. Rajinder Gupta, whose legacy continues to guide Trident's values-driven journey.

Coinciding with Gandhi Jayanti, Values Day stands as one of Trident's most meaningful cultural events, celebrating the company's commitment to integrity, teamwork, customer satisfaction, and continuous growth and development. The day will include a Reward and Recognition ceremony, spotlighting employees who exemplify these values in their work.

Following this, Trident will host its Diwali Mela from 4th October to 10th October at Sanghera and Budhni, featuring exclusive product sales, multi-cuisine food stalls, and cultural performances. The mela is open to both employees and the surrounding communities, reinforcing Trident's focus on inclusivity and shared celebration.

The festive spirit will also include Dusshera celebrations, symbolizing the triumph of good over evil and adding to the cultural richness of the week.

With this dual celebration, Trident Group continues to strengthen its culture of recognition and community engagement, setting a vibrant tone for the festive season.

KableOne & Saga Studios Celebrate the Grand Premiere and success celebration of Raunak

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:- KableOne proudly announces the worldwide premiere of Raunak, marking the launch of its original film. This heart-stirring drama is now streaming exclusively on KableOne in 11 global languages -English, Hindi, Punjabi, Tamil, Telugu, Malayalam, Chinese, French, Russian, Spanish, and Arabic.
Directed by Jas Grewal and produced by Sumeet Singh & Luv Israni, Raunak captures the timeless essence of old Punjab while narrating an emotionally layered story of love, illusion, sacrifice, and resilience.
The film follows the journey of a young girl whose grandmother takes her to a household where she grows up with deep bonds of affection. As the years pass, a gentle attachment blooms with the family's daughter, and even a suitor admires her. But fate intervenes when her own family forces her into marriage with an alcoholic, shattering her innocent dreams. A tragic turn arrives with the untimely death of her closest friend, leaving audiences moved by her courage and strength.
The stellar ensemble cast includes Arvinder Kaur, Rajwinder, Jassi Jaspreet, Malkeet Rauni, Rupinder Rupi, and Gurpreet Bhangu, delivering unforgettable performances. Adding remarkable depth to the narrative are the exceptionally talented child artists Smayra Singal and Evelyn Dhillon, whose heartfelt portrayals bring the innocence and intensity of Raunak to life.
Music plays a magical role in the film, featuring beautiful tracks for every mood from soulful melodies to vibrant beats. Among them, the song "Yaar Bawara" has already become a superhit on reels, winning hearts across social platforms.The track has set Instagram on fire, with over 250K+ reels already created, making it a viral sensation that continues to trend.
All the music of the film is presented under the prestigious label Saga Music, further amplifying its reach and resonance with audiences worldwide.
Within just its first week of release, Raunak has received a blockbuster response, trending globally and being watched in over 150+ countries. Audiences are praising it as a power-packed film filled with deep storytelling, love, emotions, relationships, trust, and betrayal. Truly, if you miss this, then don't say "Punjab doesn't make great cinema!"
Raunak is not only trending worldwide but also receiving immense love from audiences and the industry alike. Heartfelt reviews and beautiful comments are pouring in, making this celebration even more special.
With its powerful performances, moving storyline, and a soundtrack that stays with you long after the credits roll, Raunak is set to be a landmark digital release for audiences worldwide.

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-It is very sad to see the unruly scenes witnessed today in the house meeting of the Chandigarh Municipal Corporation. It was shameful to see the disorderly and physical clash between the councillors of BJP & AAP. Today their behavior in the temple of democracy showed their true side, which is of uncultured, uneducated, and ill-mannered politicians. This was stated by Charanjit Singh Villy, President - Shiromani Akali Dal Chandigarh Unit.

Charanjit Singh Villy said that he is sure that his fellow citizens of Chandigarh must be feeling ashamed today with the sorry behavior of the councillors they have chosen. 

He stated further that now since they have seen how Congress, BJP & AAP behaved and they bring no positive solutions to the problems of the residents, he urge residents to please give one chance to Shiromani Akali Dal Party in Chandigarh. He assures them that they will not only see professionalism in the councillor's behavior rather, they will also see solutions to the issues faced by the residents.

आम आदमी पार्टी पार्षदों ने उच्च न्यायालय में याचिका की दायर

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चंडीगढ़ नगर निगम  (एमसीसी) की 352वीं जनरल हाउस बैठक में हुई जबरदस्ती, गैरकानूनी तरीके से बाहर निकालने और मिनट्स में झूठ दर्ज करने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

आम आदमी पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा, जसविंदर कौर, दमनप्रीत सिंह बादल और रामचंदर यादव ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सिविल रिट याचिका दायर की है। याचिका में 26 अगस्त 2025 को हुई चंडीगढ़ नगर निगम (एमसीसी) की 352वीं जनरल हाउस बैठक के एजेंडा आइटम संख्या 6 को रद्द करने और पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

पार्षदों का आरोप है कि बैठक के मिनट्स में झूठी जानकारी दर्ज की गई। इसमें लिखा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी पार्षद वेल में थे और इसी आधार पर उन्हें बाहर निकाला गया। यह पूरी तरह गलत है। न तो आम आदमी पार्टी और न ही कांग्रेस के किसी पार्षद ने वेल में प्रवेश किया था। पार्षदों का कहना है कि यह भाजपा की चाल थी, ताकि मनीमाजरा की जमीन का घोटाले का एजेंडा पास कराया जा सके, जबकि भाजपा के पार्षदों की संख्या कम थी।

आम आदमी पार्टी ने कभी भी V3 सड़कों के ट्रांसफर का विरोध नहीं किया। पार्टी की केवल मांग थी कि इसके लिए समय सीमा तय की जाए और साथ ही V5 और V6 सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए, जो कॉलोनी और गाँवों तक लोगों के घर तक जाती हैं। ये सड़कें आम जनता के लिए जीवनरेखा हैं और उनकी स्थिति सीधे नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को प्रभावित करती है।

पार्षदों ने कहा कि साजिश के तहत उनकी बात सुने बिना उन्हें जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया। नियमों के अनुसार, यदि चार सदस्य मतदान की मांग करें तो मतदान कराना अनिवार्य है। इसके बावजूद मेयर ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया और पार्षदों को बाहर कर दिया। इसके बाद मनमाने ढंग से मतदान कराई गई ताकि कार्रवाई को वैध ठहराया जा सके। यह तथ्य बैठक के मिनट्स में भी दर्ज है।

आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों ने इसी बैठक के मिनट्स को अदालत में चुनौती दी है और कोर्ट से मांग की है कि इस बैठक में लिए गए सभी फैसले रद्द किए जाएँ, क्योंकि ये गैरकानूनी तरीके से लिए गए थे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि नगर निगम में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन गंभीर मामला है। पार्षदों को बिना कारण हटाना और नियमों की अवहेलना करना स्वीकार्य नहीं है। हमने न्यायालय में इसे चुनौती दी है और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।

आम आदमी पार्टी के महासचिव ओंकार सिंह औलख ने कहा कि बैठक के मिनट्स में झूठ दर्ज करना जनता के विश्वास को कमजोर करने की कोशिश है। पार्षदों को बाहर निकालकर भाजपा ने मनीमाजरा की जमीन का एजेंडा पास करवाने की साजिश की। आम आदमी पार्टी हर परिस्थिति में कानून और नियमों के पक्ष में खड़ी रहेगी। हम किसी भी प्रकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने स्पष्ट किया है कि उनका संघर्ष केवल नियमों और पारदर्शिता के लिए है। पार्टी सभी नागरिकों के हित की रक्षा के लिए न्यायालय में पूरी प्रक्रिया का पालन करेगी और सुनिश्चित करेगी कि नगर निगम में कोई भी निर्णय जनता के विश्वास और कानून के खिलाफ न लिया जाए। आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि वह आगे भी लगातार निगरानी रखेगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई मनमानी न हो और शहर की जनता को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

टीम लिबरल्स, चंडीगढ़, गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब और एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच में जीत की हासिल

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ ने आज ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ को 3 विकेट से हराया। महासचिव अमरजीत कुमार और आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह के अनुसार, स्वर्गीय मंजू अरोड़ा की स्मृति में आयोजित इस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर भारत की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ के लकी राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने 27.4 ओवर में 125 रन बनाए। शौर्य डावरा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।  जबकि आरव वीर सिंह ने 21 रन बनाए। प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज़ लकी राजपूत और मानेंद्र दोनों ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आदित्य सिंह राणा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम लाइब्रल्स, चंडीगढ़ ने 23.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। मोनित कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, देवांश ने नाबाद 25 रन बनाए, जबकि अंगद ने 20 रन बनाए। प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज़ मनन सोनी ने एक विकेट लिया, जबकि हरमनजीत सिंह और गुनीत सिंह दोनों ने 2-2 विकेट लिए।

दिन के दूसरे लीग मैच में गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर को केवल 2 रनों के मामूली अंतर से हराया। सुवंश द्विवेदी को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए गुडविल्स क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, लुधियाना ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। सुवंश द्विवेदी ने सर्वाधिक 51 रन और प्रभजोत सिंह ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर के गेंदबाज मोहम्मद अतीब, हर्ष सिद्धू, गर्वित शर्मा और सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर की टीम 27.4 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई और केवल 2 रन से पिछड़ गई। वीरेन सिंह ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि ध्रुव दहिया ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, लुधियाना के गेंदबाज सुवंश द्विवेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। नमिश कालिया, आर्यन और अभिजोत सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

दिन के तीसरे लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ को 3 विकेट से हराया। एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के रेंडी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। रियांश ठाकुर ने सर्वाधिक 48 नाबाद रन बनाए जबकि शिवम कुमार ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के गेंदबाज रेंडी ने 3 विकेट और कृष्णा जोशी ने 2 विकेट लिए। जवाब में एच.के. स्पोर्ट्स अकादमी, लुधियाना ने 7 विकेट के नुकसान पर 29.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कैप्टन रेंडी ने सर्वाधिक 57 नाबाद रन और कृष्णा जोशी ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ के गेंदबाज ऋषभ तिवारी और यश चौधरी दोनों ने 2-2 विकेट लिए।

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 की ओर से इस वर्ष भी दशहरा पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मनाने की तैयारी: सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 चडीगढ़ की ओर से बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड में 2 अक्टूबर को किए जा रहे इस भव्य आयोजन को लेकर आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया, प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत व अन्य मेंबरों ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से आयोजित किये जा रहे इस 28वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा और नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा तथा स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र होंगेI
 कमेटी के चीफ पैट्रन जतिंदर भाटिया ने बताया की इस बार भी चंडीगढ़ में सबसे ऊँचा रावण का पुतला 101 फुट, मेघनाद का पुतला  95 और कुंभकर्ण का पुतला 90 फुट ऊंचाई का बनाया गया हैI उन्होंने बताया की कमेटी की ओर से ईको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रयोग किया जा रहा है और ज्यादतर आतिशबाजी हवा में चलाई जाएगी तांकि वातावरण का नुकसान ना होI 
कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिंदर भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के राजयपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित होंगेI इसके साथ ही चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव (आईएएस ) तथा प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित होंगे। इसके साथ ही जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सिदार्थ शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डाक्टर अजय कुमार, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह, हाईटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के आरएस सचदेवा, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर वीके भारद्वाज, पीजीआई के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डाक्टर संतोष कुमार तथा चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके चड्ढा बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' उपस्थित होंगे। 
उन्होंने आगे बताया कि श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से सराहनीय कार्यों को लेकर दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' की कड़ी के तहत इस साल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डाक्टर संदीप बांसल तथा पीएमएल एसडी पब्लिक स्कुल चंडीगढ़ की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा को 'चंडीगढ़ रत्न' अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। 
   श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा सचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच से भगवान श्री  राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये जायेंगेI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद, रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित करेंगे I दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्टून करेक्टरस, जैसे की मिकी माउस  व् डोरेमोन आदि बच्चों को टॉफियां बाँटेंगे और मेले में बच्चों को तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे जाएंगे। कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन 2 अक्तूबर को दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सैक्टर 46 और सेक्टर 45 के इलाकों से गुज़रती हुई बाद दुपहर बाद लगभग 4.30 बजे दशहरा आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। सुशील सोवत ने झांकियों को लेकर  बताया कि इस बार रामायण  और भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगीI रावण दहन से पहले सेक्टर 46  के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल, पंडित गोपाल, पंडित हरी कृष्ण और पंडित शैलेन्द्र  की ओर से मंत्रण उच्चारण किया जायेगा। 
श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के  चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि आयोजन स्थल के अन्दर लगभग 10  हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध भी किया गया है। मेला स्थल पर सुरक्षा के भी खास प्रबंध किये जा रहे है जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगेI किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़  नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ पार्क हॉस्पिटल मोहाली की टीम एंबुलेंस की साथ पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का कई चैनलों के साथ साथ युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंच सके, वह अपने घर बैठ कर इस भव्य आयोजन का आनंद ले सकेI श्री दशहरा कमेटी के  चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 27 वर्षो  से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 28वां आयोजन हैI उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है I उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी दशहरा मेले में चंडीगढ़ सहित यहां के सैक्टर 46 सहित आसपास के अन्य शहरों से लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के डीडी शर्मा, अशोक भगत, आरके जोशी, एएन त्रिखा, राजेश बिमल, सुदर्शन बत्रा, राठौर, संदीप शर्मा, डिंपल चावला, जसपाल सिंह और केएल मुसाफिर सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।

दशहरे की पूर्व संध्या से पूर्व ही रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले मेला स्थल पर खड़े कर दिए जांयेंगे। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि शाम को पुतलों और मेला स्थल को रंगबिरंगी रौशनी से सजाया जायेगा। मेला स्थल पर भवन श्री राम जी के भजन चलाये जाएंगे। मेला  स्थल पर आने वाले बच्चों को टाफियें और तीर कमान, गदा व तलवार आदि खिलौने भी बांटे जायेंगे।

ट्राइसिटी में लग्ज़री घरों की बढ़ती मांग:  मिड-रेंज से प्रीमियम जीवनशैली की ओर बदलाव

By 121 News
Chandigarh, Sept.30, 2025:-चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से मिलकर बने ट्राइसिटी में अब लग्ज़री आवासों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कभी यह क्षेत्र प्लॉट और मिड-रेंज प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता था, लेकिन अब बढ़ती आकांक्षाओं और आत्मविश्वास से भरे खरीदार उच्च-स्तरीय जीवनशैली की ओर रुख कर रहे हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव में एनआरआई, बिज़नेस लीडर्स और प्रोफेशनल्स सबसे आगे हैं। उनके लिए लक्ज़री अब केवल बड़े घर का नाम नहीं, बल्कि जीवनशैली से परिभाषित होती है। स्मार्ट होम, वेलनेस ज़ोन, डिज़ाइनर इंटीरियर्स और क्यूरेटेड कम्युनिटी लिविंग अब लग्ज़री का नया पैमाना बन गए हैं।

डेवलपर्स भी इस बदलाव का जवाब प्रीमियम प्रोजेक्ट्स के लॉन्च से दे रहे हैं। गेटेड कम्युनिटी, ऊँची इमारतें और जीवनशैली-केंद्रित टाउनशिप ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो गुड़गांव और नोएडा जैसे महानगरीय केंद्रों के लक्ज़री आवासों को टक्कर देते हैं। इस बदलाव ने ट्राइसिटी को न केवल तेजी से बढ़ते बाजार का केंद्र बना दिया है, बल्कि उत्तर भारत में लक्ज़री आवासों के नए मानक भी स्थापित किए हैं।

होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल कहते हैं कि लक्ज़री घर सिर्फ़ बड़े घर नहीं होते, बल्कि एक खास अनुभव देते हैं। ट्राइसिटी में लोग ऐसे घर चाहते हैं जो आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हों, जिनमें तकनीक, सुंदर डिजाइन और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएँ हों। अच्छी सड़कें, आसान कनेक्टिविटी और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह क्षेत्र उत्तर भारत की अगली लक्ज़री हब बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आईटी हब, पीआर-7 एयरपोर्ट रोड और सामाजिक सुविधाओं के विकास से बाजार को और मजबूती मिली है। आने वाले 12-18 महीनों में कई नए लग्ज़री प्रोजेक्ट लॉन्च होंगे, जिससे ट्राइसिटी न केवल उत्तर भारत में प्रीमियम आवास का केंद्र बनेगा, बल्कि नए मानक भी स्थापित करेगा।

Monday, 29 September 2025

ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਜਮਹੂਰੀਅਤ ਵਿਰੋਧੀ, ਤਾਨਾਸ਼ਾਹ ,ਫਿਰਕਾਪ੍ਰਸਤ ਅਤੇ ਕਾਰਪੋਰੇਟ ਘਰਾਣਿਆ ਦੀ ਕਠਪੁਤਲੀ ਸਰਕਾਰਾਂ ਹਨ: ਕੌਮੀ ਇਨਸਾਫ ਮੋਰਚਾ

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2025:- ਅੱਜ ਕੌਮੀ ਇਨਸਾਫ ਮੋਰਚੇ ਵੱਲੋਂ ਕਿਸਾਨ ਭਵਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਰੱਖੀ ਗਈ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਧਾਰਮਿਕ ਸ਼ਖਸੀਅਤਾਂ, ਕਿਸਾਨ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂ  ਪੰਥਕ, ਰਾਜਸੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ,ਮਜ਼ਦੂਰ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ, ਜਨਤਕ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ, ਬੁੱਧੀਜੀਵੀਆਂ, ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ, ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਅਤੇ ਅਤੇ ਸਾਬਕਾ ਜੱਜ ਸਾਹਿਬਾਨ ਦੀ ਪੁੱਜੇ। ਇਸ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਅਤੇ ਭਰਵੀ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ  ਫੈਸਲੇ ਲਏ ਗਏ । ਮੀਟਿੰਗ ਦੀ ਆਮ ਰਾਇ ਸੀ ਕਿ ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਜਮਹੂਰੀਅਤ ਵਿਰੋਧੀ, ਤਾਨਾਸ਼ਾਹ ,ਫਿਰਕਾਪ੍ਰਸਤ ਅਤੇ ਕਾਰਪੋਰੇਟ ਘਰਾਣਿਆ ਦੀ ਕਠਪੁਤਲੀ ਸਰਕਾਰਾਂ ਹਨ । ਕੇਂਦਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ  ਸਰਕਾਰ ਸਵਿਧਾਨਕ ਕਦਰਾਂ ਕੀਮਤਾਂ ਅਤੇ ਲੋਕ ਰਾਇ ਦੀ ਪ੍ਰਵਾਹ ਨਹੀਂ ਕਰ ਰਹੀ । ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਆਪਣੀ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਵਾਂਗਡੋਰ ਹਾਰੇ ਹੋਏ ਅਤੇ ਭਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਵਿੱਚ ਜੇਲਾਂ ਤੋਂ ਆਏ ਹੋਏ, ਦਿੱਲ੍ਹੀ ਦੇ ਲੀਡਰਾਂ ਦੇ ਹੱਥ ਵਿੱਚ ਦੇ ਕੇ ਕੇਵਲ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਆਰਥਿਕ ਲੁੱਟ ਕਰਦੇ ਹੋਏ  ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਅਣਖ ਅਤੇ ਇੱਜਤ ਨੂੰ ਲਲਕਾਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਦੋਵੇਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਹੀ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਭਵਿੱਖ ਨੂੰ ਹਨੇਰੀ ਗਲੀ ਵਲ ਲੈ ਕੇ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ । ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀਆਂ ਹੱਦਾਂ ਉੱਪਰ ਤਿੰਨ ਸਾਲ ਤੋਂ ਲੱਗੇ ਸ਼ਾਂਤਮਈ ਮੋਰਚੇ ਦੀ ਗੱਲ ਸੁਣਨ ਨੂੰ ਤਿਆਰ ਨਹੀਂ । ਸ਼ੰਭੂ-ਖਨੌਰੀ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਅਤੇ ਜਾਬਰ ਢੰਗ ਨਾਲ ਉਠਾ ਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਟਰਾਲੀਆਂ ਤੇ ਹੋਰ ਸਮਾਨ ਲੁੱਟਣ ਨੂੰ ਰਾਜਸੀ ਅਤੇ ਸਵਿਧਾਨਿਕ ਕਦਰਾਂ ਕੀਮਤਾਂ ਦਾ ਨਿਘਾਰ ਦੱਸਿਆ । ਸਜਾਵਾਂ ਪੂਰੀਆਂ ਕਰ ਚੁੱਕੇ ਜੱਥੇਦਾਰ ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਹਵਾਰਾ, ਬਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਰਾਜੋਆਣਾ, ਭਾਈ ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਭਿਓਰਾ ਸਮੇਤ ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਤਾਰਾ ਅਤੇ ਦਵਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ ਸਮੇਤ ਅਨੇਕਾ ਸਿੰਘਾਂ ਨੂੰ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਬੰਦੀ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ । ਛੋਟੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਲਈ ਚੁਣੇ ਹੋਏ ਪ੍ਰਤੀਨਿੱਧ ਭਾਈ ਅੰਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਮੇਤ ਅਨੇਕਾਂ ਸਿੰਘਾਂ ਨੂੰ ਅੰਗਰੇਜ਼ਾਂ ਵਾਂਗ ਕਾਲੇ ਪਾਣੀਆਂ ਵਿੱਚ ਭੇਜਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਮੀਟਿੰਗ ਨੇ ਇਹ ਭੀ ਮਹਿਸੂਸ ਕੀਤਾ ਕਿ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਸਿੱਖਾਂ ਲਈ ਨਹੀਂ ਸੀ ਸਗੋਂ ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਲਈ  ਸੰਸਾਰ ਦੇ ਇਤਿਹਾਸ ਵਿੱਚ ਵਿਲੱਖਣ ਇਤਹਾਸ ਹੈ। ਇਸ ਲਈ ਅੱਜ ਦੀ ਬੈਠਕ ਵਿਚ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਤੋਂ ਸੇਧ ਅਤੇ ਪ੍ਰੇਰਨਾ ਲੈਦੇ ਹੋਏ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਵਿੱਚੋਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਰਾਜਸੀ ਵਿਰੋਧ ਕਾਰਨ ਜੇਲਾਂ ਵਿਚ ਨਜ਼ਰਬੰਦਾਂ ਦੀ ਰਿਹਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਵਰਤਮਾਨ ਲਦਾਖ  ਦੀ ਲੋਕ ਲਹਿਰ ਦੀ ਹਮਾਇਤ ਅਤੇ ਉਸਦੇ ਆਗੂ ਸੋਨਮ ਵਾਂਗਚੁਕ ਦੀ ਗਿਰਫਤਾਰੀ ਦੀ ਆਲੋਚਨਾ ਕੀਤੀ। ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਵਿੱਚ ਝੂਠੇ ਪੁਲਿਸ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਦੀ ਨਿਖੇਧੀ ਕੀਤੀ । ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਗਿਆ ਕਿ 18 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸਥਾਨ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ਼ੀਸ਼ ਗੰਜ ਦਿੱਲੀ ਵੱਲ ਬਹੁਤ ਵੱਡਾ ਇਨਸਾਫ਼ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਮਾਰਚ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਤੇ ਤਿਆਰੀ ਲਈ ਸਾਰੀਆਂ ਧਾਰਮਿਕ, ਕਿਸਾਨਾਂ ,ਮਜ਼ਦੂਰ ਅਤੇ ਜਨਤਕ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੀ ਸਾਂਝੀ ਕਮੇਟੀ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਅਤੇ ਸਾਰੀਆਂ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਦੋ ਦੋ ਨੁਮਾਇੰਦਿਆਂ ਦੇ ਨਾਮ 5 ਅਕਤੂਬਰ ਤੱਕ ਦੇਣ ਦੀ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਗਈ । 11 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਸਾਂਝੀ ਤਾਲਮੇਲ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਵੇਗੀ।  25 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਸਾਰੇ ਜਿਲ੍ਹਿਆਂ ਵਿਚ ਤਿਆਰੀ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ। ਇਸ ਸੰਦਰਭ ਵਿੱਚ 1 ਨਵੰਬਰ ਪੰਜਾਬ ਦਿਵਸ ਉੱਪਰ ਹਰ ਘਰ ,ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ, ਸਾਰੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬਾਨਾਂ ਨੂੰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਅਤੇ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਅਰਦਾਸ ਦਿਵਸ ਮਨਾਉਣ ਦੀ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਗਈ।   ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਇਹ ਭੀ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਕਿ ਮੋਰਚੇ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਭਾਵੇਂ ਤਿੰਨ ਹਨ ਬੰਦੀ ਸਿੰਘਾਂ ਦੀਆਂ ਰਿਹਾਈਆਂ, ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਧਰਮਾਂ ਦੀ ਬੇਅਦਬੀ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਸਜ਼ਾਵਾਂ ਅਤੇ ਬਹਿਬਲ ਕਲਾਂ ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਗੋਲੀ ਕਾਂਡ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਸਜ਼ਾਵਾਂ ,ਪ੍ਰੰਤੂ ਪੰਜਾਬ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨਾਲ ਜੰਗ ਨਹੀਂ, ਸਾਂਝ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ l ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਧਾਰਮਿਕ ਦਰਸ਼ਨਾ ਅਤੇ ਖੁੱਲੇ ਵਪਾਰ ਲਈ ਲਾਂਘਾ ਤੁਰੰਤ ਖੋਲਣ, ਫਸਲਾਂ ਉੱਪਰ ਐਮ.ਐਸ.ਪੀ ਦੀ ਗਰੰਟੀ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਲਈ ਆਵਾਜ਼ ਉਠਾਉਂਦਾ ਰਹੇਗਾ । ਮੀਟਿੰਗ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਬਾਪੂ ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ ਸਰਪ੍ਰਸਤ, ਜਸਟਿਸ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਬਾਬਾ ਸੇਵਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਪੁਰ ਖੇੜਾ ਵਾਲੇ, ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਡਾ. ਦਰਸ਼ਨਪਾਲ , ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲੋਕ ਅਧਿਕਾਰ ਲਹਿਰ, ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਨਿਰਭੈ ਸਿੰਘ ਢੁੱਡੀਕੇ, ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਬਠਿੰਡਾ,ਬੂਟਾ ਸਿੰਘ ਰਣਸੀਂਹ, ਬਾਬਾ ਬੂਟਾ ਸਿੰਘ ਐੱਸ ਜੀ ਪੀ ਸੀ ਮੈਬਰ,ਬਾਬਾ ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਨਾਨਕਸਰ, ਬਾਬਾ ਅਮਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਰਿਆਦਾ, ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ, ਗੁਰਜੰਟ ਸਿੰਘ ਕੱਟੂ,  ਕੀਤੀ।
 ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਪੁੱਜਣ ਵਾਲੇ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਧਾਰਮਿਕ, ਕਿਸਾਨਾਂ, ਰਾਜਸੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਅਤੇ ਜਨਤਕ ਤੇ ਮਜ਼ਦੂਰ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂ ਰਸ਼ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ,  ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂਪੁਰ,ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਲਬੇੜਾ,ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ ਖਰੜ, ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ, ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬੈਰੋਪੁਰ , ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕਾਲਾ ਝਾੜ ,ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਭਾਉ, ਜਸਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਪਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੋਆ, ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਖਾਲਸਾ, ਜਗਬੀਰ ਸਿੰਘ ਗੱਗੂ ਚੱਖੜ ਵਾਲਾ  ਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ, ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲੋਕ ਅਧਿਕਾਰ ਲਹਿਰ ਗੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਾਜਵਾ, ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਫਰਾਂਸ,ਰਾਜਾ ਸਿੰਘ ਜੀਰਕਪੁਰ ,ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਖਡੂਰ ,ਰਾਜੀਵ ਸਿੰਘ ਖਾਲੜਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ, ਜੰਗ ਸਿੰਘ ਭਟੇੜੀ, ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਡੱਲੇਵਾਲ, ਪ੍ਰਭਜੋਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨਸ਼ਾਹੀਆ ਬੀ ਕੇ ਯੂ ਫਤਿਹ, ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਗੋਬਿੰਦਗੜ੍ਹ, ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਬਲਬੇੜਾ ,ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਸਿੰਘ, ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਲੱਖੋਵਾਲ , ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਭੂਮਾ , ਬੀਬੀ ਰਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਸਰਾਂ, ਸਤਨਾਮ ਸਿੰਘ ਬਹਰੂ , ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਭੱਟੀਵਾਲ ਬੀਕੇਯੂ ਡਕੌਂਦਾ, ਬਲਦੇਵ ਸਿੰਘ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ,ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ,ਜਸ਼ਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਾਰਿਸ ਪੰਜਾਬ ਦੇ,ਗੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਾਜਵਾ ਬਟਾਲਾ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਚੰਡਿਆਲਾ  ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਸਿੰਘ ਕੇਂਦਰੀ ਸਿੰਘ ਸਭਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, ਬੀਬੀ ਬਲਜੀਤ ਕੌਰ ਸਮਾਣਾ, ਗੁਰਮੁੱਖ ਸਿੰਘ ਖਰੜ,ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸੂਬੇਦਾਰ ਬਲਦੇਵ ਸਿੰਘ, ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਅਜਨਾਲਾ, ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਝਾਰ ਮੜੀ ,ਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਲੇਰਕੋਟਲਾ, ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਘੜੂੰਆ, ਹਰਦੇਵ ਸਿੰਘ-ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਛੀਹਣੀ ਸਾਹਿਬ, ਰਾਜੀਵ ਸਿੰਘ, ਸੱਜਣ ਸਿੰਘ, ਸੈਂਕੜੇ ਆਗੂ ਅਤੇ ਵਰਕਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

 Minerva Academy Cricket Club , Chandigarh Wins the title of 30th  All india J.P.Atray Memorial Cricket Tournament,2025

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2025:-Minerva Academy Cricket Club, Chandigarh , Indian Railways by 24 runs & Wins the title of 30th All India J.P.Atray Memorial Cricket Tournament Final match played  here today at I.S.Bindra PCA  Cricket Stadium, Mohali .

Rao Narbir Singh, Cabinet Minister of Haryana was gave away the Prizes to winning teams. The Winning team awarded with Trophy & Rs.2 lakhs while Runners up team will awarded Trophy & 1 lakhs .On this occassion Sh.Chander Sekhar , Former DGP of Punjab & Chairman of Tournament organising Committee, Vivek Atray , Convenor, Sushil Kapoor , Organising Secretary and all Tournament Organising & Techical committee members Deepinder Singh, Harminder Bawa, Varinder Chopra, Amarjit Kumar, Arun Kumar, Gautam Sharma & Sumandeep Singh Were also Present.
According to Vivek Atray, Convenor of the Tournament the 30th All India J.P.Atray Memorial Cricket tournament  Successfully organised continuously under the auspicious of Punjab Cricket Association & recognised by BCCI.

Best players of the Tournament is.
====================================

(1) Best bowler==Ayan Choudhary of Indian Railways ( Total claimed 12 wickets ) 

(2) Best Batsman == Manan Vohra of UT Cricket Association ( scored 264 runs with Double hundred) 

(3) Best All rounder & Best player of the tournament == Ansh Yadav of Indian Railways 
  
(4) Final match Man of the Match ==Sumit Beniwal  of Minerva Academy Cricket Club, Chandigarh. ( claimed 5 wickets )

Batting first Minerva Academy Cricket Club, Chandigarh scored  313 runs all out in 50 overs.Caption Himmat Singh Scored Century 119 runs 113 balls , Abhay Choudhary scored 72 runs, Karteek Sharma scored 57 runs , Gurmehar Singh scored 18 runs while Tejpreet scored 17 runs.for bowling side Indian Railways Zubair Ali Khan claimed 5 wickets with Hatrick, Ayan Chaudhary & Susheel boths were claimed 2-2 Wickets while Vishal Harsh claimed 1 wicket.In reply Minerva Academy Cricket Club, Chandigarh scored  289 runs all out in 47.4 overs & short felt 24 runs..Ansh Yadav Scored 117 runs , Kush Marathe scored 56 runs,Shubham Chaubey scored 43 runs while Ravi Singh scored 36 runs.for bowling side Sumit beniwal claimed 5 wickets , Armaan Wadhwa claimed 2 wickets while Himmat Singh , Tejpreet Singh & Ranesh Kumar all were claimed 1-1 Wickets each.

"चंडीगढ़ व्यापारियों की आवाज़: अनुचित प्रतिस्पर्धा स्वीकार्य नहीं”: कैलाश जैन 

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2025:-उद्योग व्यापार मंडल, चंडीगढ़ (UVM) ने प्रशासन द्वारा शहर में  तिब्बत मार्केट लगाने और उन्हें ग्राउंड रेंट में विशेष छूट देने के निर्णय बारे प्रशासक को पत्र लिख विरोध दर्ज करवाया है । 
उक्त जानकारी देते हुए यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश जैन व महासचिव नरेश कुमार गोयल ने कहा है कि शहर में टेंपररी मार्केट की इजाजत देना स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय है। 
 यूवीएम अध्यक्ष कैलाश जैन  ने प्रशासक को लिखे पत्र में कहा है कि कि चंडीगढ़ के स्थायी व्यापारी पूरे वर्ष कर, बिजली-पानी, किराया एवं अन्य शुल्कों का नियमित भुगतान करते हैं। ऐसे में अस्थायी मार्केट को विशेष सुविधाएँ प्रदान करना स्थानीय व्यापारियों के साथ खुला अन्याय और भेदभाव है।
नरेश कुमार गोयल ने कहा कि शहर में पहले से काम कर रहे विशेषकर रेडीमेड गारमेंट क्षेत्र के व्यापारी इस निर्णय से सबसे अधिक प्रभावित होंगे। अस्थायी मार्केट को छूट मिलने से अनुचित प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे स्थायी व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा।

उद्योग व्यापार मंडल, चंडीगढ़ (UVM) ने शहर में  तिब्बत मार्केट लगाने पर तत्काल पुनर्विचार करने, ग्राउंड रेंट में दी गई छूट रद्द करने तथा शहर के स्थायी व्यापारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाने की मांग की है।

भारत सरकार और पंजाब सरकार लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही, सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट घरानों की कठपुतली सरकारें हैं: कौमी इंसाफ मोर्चा

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2025:- आज चंडीगढ़ के किसान भवन में कौमी इंसाफ मोर्चा द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में धार्मिक शख़्सियतों, किसान संगठनों के नेता, पंथक, राजनीतिक संगठन, मज़दूर संगठन, जनसंगठन, बुद्धिजीवी, पत्रकार, कलाकार और पूर्व न्यायाधीश उपस्थित रहे। इस प्रभावशाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आम राय यह रही कि भारत सरकार और पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही, सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट घरानों की कठपुतली सरकारें हैं। केंद्र और पंजाब सरकारें संवैधानिक मूल्यों और जनमत की परवाह नहीं कर रही हैं। अपनी सरकार की बागडोर गँवा चुके और भ्रष्टाचार में जेलों से लौटे भगवंत मान, पंजाब की आन-बान और शान को चुनौती देकर उसे दिल्ली के नेताओं को सौंप रहे हैं और सिर्फ़ पंजाब को आर्थिक रूप से लूट रहे हैं। दोनों सरकारें देश के भविष्य को एक अंधेरी गली की ओर ले जा रही हैं। मान सरकार चंडीगढ़ की सीमाओं पर तीन साल से चल रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की बात सुनने को तैयार नहीं है। शंभू-खनौरी किसान मोर्चा ने किसानों की ट्रॉलियों और अन्य सामान को लूटने के सरकार के तानाशाही और दमनकारी रवैये को राजनीतिक और संवैधानिक मूल्यों का ह्रास बताया। अपनी सजा पूरी कर चुके जत्थेदार जगतार सिंह हवारा, बलवंत सिंह राजोआना, भाई परमजीत सिंह भियोरा, जगतार सिंह तारा और दविंदरपाल सिंह भुल्लर को अवैध कैदी बनाया गया है। निर्वाचित प्रतिनिधि भाई अमृतपाल सिंह सहित कई सिंहों को छोटी-छोटी घटनाओं के लिए अंग्रेजों की तरह अंधेरे पानी में भेज दिया गया है। बैठक में यह भी महसूस किया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत सिखों के लिए नहीं बल्कि मानवाधिकारों के लिए थी, यह दुनिया के इतिहास में एक अनूठा इतिहास है। इसलिए, आज की बैठक में, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत से मार्गदर्शन और प्रेरणा लेते हुए, देश भर के विभिन्न राजनीतिक विरोधों के कारण जेलों में बंद लोगों की रिहाई की मांग की गई। वर्तमान लद्दाख जन आंदोलन के समर्थन और उसके नेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की आलोचना की गई। बैठक में पंजाब और देश भर में फर्जी पुलिस मुठभेड़ों की निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 नवंबर को श्री तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी स्थल गुरुद्वारा शीश गंज, दिल्ली की ओर एक विशाल न्याय मार्च निकाला जाएगा। मार्च के आयोजन और तैयारी के लिए सभी धार्मिक, किसान, मजदूर और जन संगठनों की एक संयुक्त समिति बनाई जाएगी और सभी संगठनों से 5 अक्टूबर तक अपने दो प्रतिनिधियों के नाम देने का अनुरोध किया गया। संयुक्त समन्वय समिति की बैठक 11 अक्टूबर को होगी। 25 अक्टूबर को सभी जिलों में तैयारी बैठकें होंगी। इस संदर्भ में, हर घर, हर व्यक्ति, सभी गुरुद्वारों से अनुरोध किया गया कि वे 1 नवंबर, पंजाब दिवस पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अरदास दिवस मनाएँ। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हालाँकि मोर्चे की तीन माँगें हैं, बंदी सिखों की रिहाई, श्री गुरु ग्रंथ साहिब और सभी धर्मों की बेअदबी के दोषियों को सजा और बहबल कलां कोटकपूरा गोलीकांड के दोषियों को सजा, लेकिन पंजाब पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं, बल्कि सहयोग चाहता है। पाकिस्तान धार्मिक तीर्थयात्रा और खुले व्यापार के लिए कॉरिडोर को तुरंत खोलने और फसलों पर एमएसपी की गारंटी लागू करने की मांग उठाता रहेगा। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक बापू गुरचरण सिंह, जस्टिस रणजीत सिंह, बाबा सेवा सिंह रामपुर खेड़ा वाले, किसान नेता डॉ. दर्शनपाल, बलविंदर सिंह लोक अधिकार लहर, किसान नेता निर्भय सिंह ढुडिके, गुरदीप सिंह बठिंडा, बूटा सिंह रणसिंह, बाबा बूटा सिंह एसजीपीसी सदस्य, बाबा सुखदेव सिंह नानकसर, बाबा अमरजीत सिंह मर्यादा, हरपाल सिंह चीमा, गुरजंट सिंह कट्टू ने की। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख धार्मिक, किसान, राजनीतिक संगठनों और सार्वजनिक और श्रमिक संगठनों के नेता रशपाल सिंह चंडीगढ़, जसबीर सिंह सिधूपुर, सुखबीर सिंह बलबेरा, रेशम सिंह खरड़, रेशम सिंह काहलों, बलबीर सिंह बैरोपुर, बलविंदर सिंह काला झाड़, बलजीत सिंह भाऊ, जसपाल सिंह, परमिंदर सिंह मालोआ, बलजीत सिंह खालसा, जगबीर सिंह गग्गू चखर वाला, मनदीप सिंह अमृतसर, बलविंदर सिंह लोक अधिकार थे। लहर, गुरिंदर सिंह बाजवा, पाल सिंह फ्रांस, राजा सिंह जीरकपुर, जसवीर सिंह खडूर, राजीव सिंह खालरा अमृतसर, जंग सिंह भटेरी, जसवीर सिंह दल्लेवाल, प्रभजोत सिंह मानशाहिया बीकेयू फतेह, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, जसवीर सिंह बलबेरा, खुशहाल सिंह, जगतार सिंह लाखोवाल, मंजीत सिंह भूमा, बीबी राजिंदर कौर सरां, सतनाम सिंह बाहरू, गुरुमीत सिंह भट्टीवाल बीकेयू डकौंदा, बलदेव सिंह चंडीगढ़, मनजिंदर सिंह चंडीगढ़, जशनदीप सिंह संधू अकाली दल वारिस पंजाब, गुरिंदर सिंह बाजवा बटाला, बलजिंदर सिंह चंदियाला खुशाल सिंह केंद्री सिंह सभा चंडीगढ़, बीबी बलजीत कौर समाना, गुरमुख सिंह खरड़, मनजिंदर सिंह, सूबेदार बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह अजनाला, जगतार सिंह झाड़ मार्डी, जीत सिंह मालेरकोटला, पाल सिंह घरुआ, हरदेव सिंह-हरविंदर सिंह छिहणी साहिब, राजीव सिंह, सज्जन सिंह, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता थे उपस्थित।

दिल की सेहत का संदेश: वर्ल्ड हार्ट डे पर पारस हेल्थ पंचकूला का साइक्लॉथान

By 121 News
Panchkula, Sept.29, 2025:- वर्ल्ड हार्ट डे 2025 के अवसर पर पारस हेल्थ पंचकूला ने हाई एनर्जी साइक्लॉथान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल की बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूकता फैलाना था।

सुबह आयोजित इस साइक्लॉथान में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में फिटनेस प्रेमी, वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और पहली बार साइकिल चलाने वाले शामिल रहे। सभी ने शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए पैडल मारकर यह संदेश दिया कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम, सही खानपान और समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।

भारत में हृदय रोग मौत का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं और करीब 31% मौतें इसके कारण होती हैं। ऐसे में साइक्लॉथान का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना था कि सावधानी और स्वस्थ आदतें ही रोकथाम का सबसे मजबूत तरीका हैं।

आयोजन के दौरान साइकिलगिरी समूह के कई प्रेरणादायक साइकिलिस्टों को सम्मानित किया गया। 75 वर्षीय पूर्व नौसेना अधिकारी एसएस ढींढसा को उमलिंगला दर्रे तक साइकिल चलाकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग साइकिलिस्ट बनने की उपलब्धि पर सम्मान मिला। पूर्व वायुसेना अधिकारी रूपेश बाली को लगातार 1241 दिनों तक प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइक्लिंग करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 71 वर्षीय प्रो. एसएस भट्टी को सुखना झील तक रोज़ाना साइक्लिंग और पूरे वॉकिंग ट्रैक को पूरा करने की दिनचर्या के लिए सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों ने साबित किया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में उम्र कोई बाधा नहीं है।

इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट और भारतीय साइक्लिंग महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष, महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार विजेता जगदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि आजकल युवा भी जीवनशैली संबंधी हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं। यह बीमारियाँ अचानक नहीं आतीं, बल्कि लंबे समय तक शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने, असंतुलित खानपान, तनाव और शुरुआती संकेतों की अनदेखी से होती हैं। साइक्लॉथान जैसी पहल रोकथाम को बढ़ावा देने का प्रयास है। रोज़ाना साइक्लिंग और वॉकिंग जैसे छोटे कदम भी दिल को मजबूत बना सकते हैं।

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव नियंत्रण और समय पर हेल्थ स्क्रीनिंग से ही हृदय को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है। साइक्लॉथान ने पंचकूला और आसपास के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी और पारस हेल्थ को केवल हेल्थकेयर प्रदाता ही नहीं, बल्कि एक सक्रिय वेलनेस पार्टनर के रूप में स्थापित किया।

ਮੰਗਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਨਾ ਹੋਣ ਦੇ ਰੋਸ ਵਿੱਚ ਪਨਬੱਸ/ਪੀ ਆਰ ਟੀ ਸੀ  ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਨੂੰ ਕੂਚ: ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ

By 121 News
Chandigarh, Sept.29, 2025:-ਅੱਜ ਮਿਤੀ 29/09/2025 ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਰੋਡਵੇਜ਼ ਪਨਬਸ/ਪੀ.ਆਰ.ਟੀ.ਸੀ ਕੰਟਰੈਕਟ ਵਰਕਰਜ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ 25/11 ਵੱਲੋ ਅੱਜ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਸੈਸ਼ਨ ਨੂੰ ਕੂਚ ਕਰਕੇ ਰੋਸ ਜਾਹਰ ਕਰਨ ਦੇ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਤਾ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ਨੇ ਸਟੇਜ ਤੋਂ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਨੇ 1 ਜੁਲਾਈ 2024 ਨੂੰ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ ਸੀ । ਕਿ 1 ਮਹੀਨੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਮੰਗਾਂ 7 ਮੰਗਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਮੇਟੀ ਗਠਿਤ ਕੀਤੀ ਸੀ ਅੱਜ 1ਸਾਲ ਦਾ ਸਮਾਂ ਬੀਤ ਚੁੱਕਾ ਹੈ ਇੱਕ ਵੀ ਮੰਗ ਦਾ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਚੋਣ ਮੈਨੀਫੈਸਟੋ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵਾਰ - ਵਾਰ ਕਹਿੰਦੇ ਸੀ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਆਉਂਦੇ ਸਾਰੀ ਹੀ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਠੇਕੇਦਾਰੀ ਸਿਸਟਮ ਖਤਮ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਸੈਸਨ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਿਹਾ ਸੀ ਕਿ ਠੇਕੇਦਾਰੀ ਸਿਸਟਮ ਖਤਮ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਲਗਦਾ ਹੈ ਕਿ ਹੁਣ ਠੇਕੇਦਾਰ ਦੀ ਸਾਂਝ ਹੁਣ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਹੋਈ ਗਈ ਜ਼ੋ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕਹਿੰਦਾ ਸੀ ਕਿ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਹਰਾ ਪੈਨ ਚੱਲਗੇ ਪ੍ਰੰਤੂ ਹਰਾ ਪੈਨ ਚਲਾਉਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਮੰਗਾਂ ਜਿਉਂ ਦੀਆਂ ਤਿਉਂ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਲਗਭਗ ਸਰਕਾਰ ਬਣੀ ਨੂੰ 3 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵੀ ਵੱਧ ਸਮਾਂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ । ਇੱਕ ਵੀ ਕਰਮਚਾਰੀ ਨੂੰ ਪੱਕਾ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਦਾ ਸ਼ੋਸਣ ਉਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਚੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇੱਕ ਵੀ ਮੰਗ ਦਾ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦਾ ਦਿਨ ਪ੍ਰਤੀ ਨਿੱਝੀਕਰਨ  ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ,ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇੱਕ ਵੀ ਵਿਭਾਗਾਂ ਵਿੱਚ ਨਵੀਂ ਬੱਸ ਨਹੀਂ ਪਈ ਬੱਸਾਂ ਦਿਨ ਪ੍ਰਤੀ ਦਿਨ ਘੱਟਦੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆ ਹਨ ਬੱਸਾਂ ਵਿੱਚ ਸਵਾਰੀ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਵੱਧਦੀ ਜਾ ਰਹੀ ਜਿਸ ਕਾਰਣ ਬੱਸਾਂ ਹਾਦਸਾ ਗ੍ਰਸਤ ਹੋ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਬੱਸਾਂ ਜਾਂ ਸਪੇਆਰ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਘਾਟ ਕਾਰਣ ਬੱਸ ਖੜ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਰੋਸ ਪਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ 
     ਸੂਬਾ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਨੇ ਸਟੇਜ ਤੋਂ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਦੀਆ ਧੱਜੀਆਂ ਉਡਾ ਰਹੀ ਹੈ ਮਨੇਜਮੈਂਟ ਅਫਸਰ ਸ਼ਾਹੀ ਭਾਰੂ ਪੈ ਰਹੀ ਹੈ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਿਹਾ ਸੀ ਕਿ ਤੁਸੀਂ  ਟਰਾਂਸਪੋਰਟ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਪਾਲਸੀ ਤਿਆਰ ਕਰਕੇ ਲਿਆਉ ਜਥੇਬੰਦੀ ਨੇ ਪਾਲਸੀ ਤਿਆਰ ਕਰਕੇ ਭੇਜ ਵੀ ਦਿੱਤੀ ਜਦੋਂ ਕਿ ਇਹ ਕੰਮ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਕੰਮ ਹੈ ਸਰਕਾਰ ਮੰਗ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦੀ ਬਜਾਏ ਮੰਗਾਂ ਉਲਝਾ ਰਹੀ ਹੈ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਮਨੇਜਮੈਂਟ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦਾ ਨਿੱਜੀਕਰਨ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ । ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਸਕੀਮ ਦੇ ਸਾਰੇ ਤੱਥ ਦੇਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਸਰਕਾਰ ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਸਕੀਮ ਪਾਉਣ ਦੇ ਲਈ ਪੱਬਾ ਭਾਰ ਹੋਈ ਹੋਈ ਹੈ। ਵਿਭਾਗਾਂ ਦਾ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਮਨੇਜਮੈਂਟ ਅਤੇ ਸਰਕਾਰ ਵਿਭਾਗਾਂ ਨੂੰ ਚਲਾਉਣ ਤੋ ਅਸਫਲ ਹੈ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਤੇ ਡਿਊਟੀਆਂ ਸਬੰਧੀ ਸਰਵਿਸ ਰੂਲ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੀ ਬਿਜਾਏ ਮਾਰੂ ਕਡੀਸਨਾ ਲਾ ਕੇ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਬੱਸਾਂ ਦੀ ਬੜੀ ਵੱਡੀ ਘਾਟ ਹੋਣ ਦੇ ਕਾਰਣ ਲਗਭਗ 100+ ਸਵਾਰੀਆ ਨੂੰ ਸਫ਼ਰ ਕਰਵਾ ਰਹੇ ਹਾਂ ਪ੍ਰੰਤੂ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਇਸ ਵੱਲ ਕੋਈ ਵੀ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਪਬਲਿਕ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ। 
ਜੇਕਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਬਣੀ ਕਮੇਟੀ ਦੀਆਂ 7 ਮੰਗਾ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦੀ ਬਿਜਾਏ ਨਜਰ ਅੰਦਾਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਤਾ ਜਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋ ਤੁਰੰਤ ਪੰਜਾਬ ਬੰਦ ਕੀਤਾ ਕਰਨ ਦੇ ਐਕਸ਼ਨ ਉਲੀਕੇ ਗਏ ਸਨ।

ਸੂਬਾ ਸੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਵਿੱਕੀ ਨੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਮੁੱਚੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦਾ ਰੋਸ ਅਤੇ ਏਕਤਾ ਨੂੰ ਵੇਖਦਿਆਂ ਮੁਹਾਲੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਸਕੱਤਰ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਜੀ ਵੱਲੋ ਰਾਬਤਾ ਬਣਾਕੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਝੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿ ਕਿਲੋਮੀਟਰ ਸਕੀਮ ਬੱਸਾ ਦਾ ਟੈਡਰ ਮੁਲਤਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਜਥੇਬੰਦੀ ਦੀਆ ਮੰਗਾ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਲਈ ਅਹਿਮ ਮੀਟਿੰਗ 8 ਅਕਤੂਬਰ 2025 ਨੂੰ ਬੁਲਾਈ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਮੰਗਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦਾ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤਾ ਜਿਸ ਤੇ ਜਥੇਬੰਦੀ ਆਗੂਆਂ ਵੱਲੋ ਧਰਨੇ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਸਮੁੱਚੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਐਕਸ਼ਨਾਂ ਨੂੰ ਪੋਸਟਪੋਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

World Heart Day: 300 Take Part in Walkathon

By 121 News
Mohali, Sept.29, 2025:-As many as 300 participated in a 5 km walkathon by Max Hospital to mark World Heart Day today. The walkathon was organised in collaboration with Lalit Welfare Association with an aim to raise awareness on heart health and promote wellness among the residents.
Following the walkathon, the participants were also engaged in a series of health-focused activities including a talk, quiz, zumba and bhangra sessions, and a community exercise segment. The collective spirit and enthusiasm of the participants highlighted the growing awareness of the importance of a healthy lifestyle.
Addressing participants, Dr. Ishtiyaq Masood and Dr. Dixit Goyal both the cardiologists from Max Hospital shared important insights on heart health, lifestyle diseases, and preventive care, emphasising the significance of early diagnosis and regular medical check-ups.
The health quiz kept the crowd engaged while spreading valuable knowledge in an interactive format. The dance and exercise sessions brought a high-energy finish to the event, showing how fitness can be fun, accessible, and community driven.

Sunday, 28 September 2025

दो दिवसीय खेल महोत्स्व 'प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी'  स्पेशल बच्चों की ओर से पेश संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन 

By 121 News
Chandigarh, Sdpt.28, 2025:-लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यहां सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित  दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल उत्स्व आज संपन हो गया। इस खेल महोत्सव में असामान्य गर्म मौसम के बावजूद 270 प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के साथ विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। इस खेल महोत्सव की खास बात यह रही की इसमें कोई भी फर्स्ट , सेकंड या थर्ड नहीं था, सभी प्रतिभागी बच्चे विजेता थे। सभी प्रतिभागी बच्चों को आज समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमान जस्टिस विकास बहल की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया। आज समापन के मौके पर स्पेशल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर यह साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं और मौके पर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मज़बूर कर दिया। आज इस खेल महोत्सव के समापन के दिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस विकास बहल बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में प्रतिभागी बच्चों में जो जोश देखने को मिला, उन्होंने वह आम अन्य खेलों में भी नहीं देखा। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम को लेकर बधाई दी और धन्यवाद कहा कि ऐसा वंडरफुल इवेंट करने के लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप में से ही ऐसे आगे बढ़कर देश और अपने अभिवावकों का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों को कहा कि जब भी वह राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आए तो मुझे भूल मत जाना, वह उनका ऑटोग्राफ लेने आएंगे। लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताय कि दो दिवसीय इस खेल महोत्सव जिसे "प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी" के थीम के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस सहित कुल छह एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के दौरान प्रतिभागी बच्चों में खेल भावना के साथ साथ साहस और दृढ़ संकल्प की झलक देखने को मिली। इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए विशेष रूप से डेंटल और होम्योपैथिक हेल्थ चेक-अप कैंप भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के 10 सदस्यों और उनके परिवारों के साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत की 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया। इस खले उत्स्व में सोरम स्कुल, उम्मीद आशा किरण, साधना स्कुल, ग्रिड, एएफएस 3 बीआरडी स्कुल, आशा स्कुल, डॉन बोस्को, कार्मल कान्वेंट स्कुल, केंद्रीय विधालय स्कुल, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कुल सेक्टर 14 और बीपीएस अदि स्कूलों व् संस्थाओं के स्पेशल बच्चों ने भाग लिया।  लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का मुख्य मंत्व स्पेशल बच्चों में उत्शाह पैदा करना है और बच्चों का उत्शाह देखकर उनके क्लब ने फैसला किया है कि वह हर वर्ष इस तरह का खेल उत्स्व आयोजित करेंगे, जिसको लेकर आज लायंस क्लब सेंट्रल ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये है। उन्होंने बताया कि उनके क्लब की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए पहली बार आयोजित किये गए इस खेल महोत्स्व में लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल टीम संजीव गुप्ता (चेयरमैन प्रोजेक्ट), सतीश भास्कर (को-चेयरमैन प्रोजेक्ट) सहित अन्य मेंबर रोहन मेहरोत्रा, अरविंद गोयल, संजय सेठी और गौरव गुप्ता ने पूरी लग्न और मेहनत से जुटे रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए  स्पेशल ओलंपिक्स भारत की टीम की दिलप्रीत कौर सेखों (प्रेसिडेंट), सपना राणा, सैंडी राणा, प्रिया और प्रदीप डोगरा की ओर से दिए गए सहयोग को लेकर भी धन्यवाद किया।

78वां निरंकारी संत समागम सेवाभाव, समर्पण और मानवता का दिव्य उत्सव

By 121 News
Chandigarh, Sept.28, 2025:-इस विविधताओं से भरे संसार में जहाँ मानवता अनेक रूपों, भाषाओं, संस्कृतियों, जातियों और धर्मों में विभाजित दिखाई देती है, वहीं एक शाश्वत सत्य है जो हम सभी को एक अटूट सूत्र में पिरोता है। हम सभी एक ही परमात्मा की संतान हैं, जो हमें समय-समय पर अनके रूपों में आकर प्रेम, करुणा, समानता और मानवता का दिव्य संदेश देते है। हमारे भिन्न-भिन्न रूप और रहन-सहन होते हुए भी हमारे भीतर वही एक जैसी चेतना, जीवन-शक्ति प्रवाहित होती है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती है।

इसी भावना को आत्मसात करते हुए, संत निरंकारी मिशन पिछले 96 वर्षों से 'वसुधैव कुटुम्बकम' अर्थात् 'समस्त संसार एक परिवार' की दिव्य भावना को जीवन्त कर रहा है। निरंकारी मिशन न केवल प्रेम, शांति और समरसता का पावन संदेश देता है, बल्कि सत्संग, सेवा और विशाल संत समागमों के माध्यम से उसे व्यवहार में उतारता भी है।

हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी वार्षिक निरंकारी संत समागम की सेवाओं की शुरुआत एक अत्यंत भावपूर्ण क्षण के साथ हुई, जब सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी ने अपने पावन कर-कमलों से सेवा स्थल का उद्घाटन किया। यह दृश्य न केवल एक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि सेवा, श्रद्धा और मानवता के प्रति गहरी आस्था का जीवंत प्रतिबिंब बना। इस शुभ अवसर पर मिशन की कार्यकारिणी समिति, केंद्रीय सेवादल अधिकारीगण तथा हजारों श्रद्धालु, सेवा-भाव से ओतप्रोत होकर उपस्थित रहे। 

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का हार्दिक अभिन्नदन संत निरंकारी मण्डल की प्रधान आदरणीय राजकुमारी एवं संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए शुभ आशीषों की कामना करी।

समागम सेवा के शुभारम्भ पर हजारों की संख्यां में उपस्थित दर्शनाभिलाषी श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि आज समागम सेवा के पावन अवसर पर आकर अत्यंत खुशी हो रही है। हर एक के मन में जो उत्साह है उसकी सुंदर झलक अनुभव हो रही है। निसंदेह सत्संग सेवा करते हुए हर मन  भक्तिमय हो रहा है। सभी में इस परमात्मा का ही रूप देखना है, किसी प्रकार का अभिमान न हो सबका सम्मान करते हुए सेवा को अपनाना है। निरंकार का सुमिरण करते हुए इस परमात्मा से जुड़े रहना है। 

समागम केवल समूह रूप में एकत्रित होने का नाम नही यह तो सेवा का प्रबल भाव है। हमें अपने अंतर्मन में झांककर, आत्म मंथन करते हुए यह देखना है कि हमारा जीवन वास्तविक रूप में किस दिशा मे जा रहा है। परमात्मा अंदर भी है और बाहर भी है। हमें अपने अंदर किसी प्रकार की दीवार नहीं बनानी अपितु अपने अंतर्मन में झांककर मन में व्याप्त कमियों का सुधार करना है।

लगभग 600 एकड़ में फैला यह समागम स्थल सेवा, श्रद्धा और मानवता का प्रतीक है। यहाँ लाखों भक्तों के निवास, भोजन, स्वास्थ्य, आवागमन और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण श्रद्धा और निःस्वार्थ भाव से सम्पन्न की जाती है। देश-विदेश से आए संतजन, सेवा में रत महात्मा और हर वर्ग के श्रद्धालु इस महा उत्सव में सम्मिलित होकर एकत्व, समर्पण और आत्मिक आनंद का अनुभव करते हैं।

इस वर्ष समागम का शीर्षक 'आत्म मंथन' है जो हमें अपने भीतर झाँकने, विचारों और कर्मों को आत्मज्ञान से शुद्ध करने की प्रेरणा देता है। यह यात्रा सतगुरु द्वारा प्रदत्त ब्रह्मज्ञान से आरंभ होती है, जो आत्मिक शांति, आनंद और मोक्ष का द्वार खोलती है।

मानवता का यह दिव्य उत्सव न केवल मिशन के अनुयायियों के लिए अपितु हर धर्म, जाति, भाषा और देश के मानव प्रेमियों के लिए है जो खुले हृदय से सभी संतों का स्वागत करता है। यह वह भूमि है जहाँ इंसानियत, आध्यात्मिकता और सेवा भाव का अनुपम संगम दृश्यमान होता है। एक ऐसी अलौकिक अनुभूति जो शब्दों से परे है।

UTCA President Sanjay Tandon Inducted in the Governing Council of WPL

By 121 News
Chandigarh, Sept.28, 2025:- यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन को बीसीसीआई द्वारा रविवार को मुंबई में आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया। गवर्निंग काउंसिल में बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथुन मन्हास और अन्य पदाधिकारी राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल और अन्य शामिल हैं।

टंडन  के नेतृत्व में, यूटीसीए ने ट्रेनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, कंपीटेटिव एक्सपोजर  के माध्यम से उभरती महिला क्रिकेटरों के लिए समान अवसरों पर लगातार जोर दिया है। उनकी पहल गली क्रिकेट, जो बीसीसीआई और अन्य राज्य संघों के लिए एक केस स्टडी है, का उद्देश्य सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना है और  उभरती हुई महिला क्रिकेटरों के लिए अवसर भी पैदा किए हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, संजय टंडन ने कहा कि जय शाह और बीसीसीआई द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उन्हें बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि देश ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के दर्शन को अपनाया है और अब समय आ गया है कि इस दृष्टिकोण को 'बेटी खिलाओ' तक विस्तारित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीएल के माध्यम से, बीसीसीआई हमारी बेटियों के लिए बड़े सपने देखने, गर्व से खेलने और भारत को वैश्विक मंच पर चमकाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने सुशासन,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा: लतिका शर्मा

By 121 News
Panchkula, Sept.28, 2025:-भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष एवं कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा की पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के रूप में शुरू किया गया। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सेवा ही संकल्प और राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा का संकल्प आज पूरा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में सुशासन ,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारते हुए एक नई कार्य संस्कृति का सूत्रपात किया है। हरियाणा में महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई पहल है लाडो लक्ष्मी योजना । अब हरियाणा की सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए।इसके लिए सभी महिलाओं को भी बधाई। दीन द्याल लाडो लक्ष्मी योजना का भव्य शुभारंभ एवं मोबाइल एप लांच हुआ। इस लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और समाजिक न्याय अधिकारिता एवं अनुसूचित जन जाति मंत्री कृष्ण बेदी को बधाई देती हूं।

Saturday, 27 September 2025

स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से दस टीमें लेंगी भाग

By 121 News
Panchkula, Sept.27, 2025:-स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से आई.वी.सी.ए. क्रिकेट मैदान, डेराबस्सी और चंडीगढ़ के ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर हरियाणा  स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत)  द्वारा आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा यूटी स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) के आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह और महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार दूसरा संस्करण टूर्नामेंट चंडीगढ़ के ट्राई सिटी की सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा की याद में आयोजित किया जाएगा।हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की दस टीमें इस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह और एवं महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार लड़कों की अंडर-14 (जन्म तिथि कट है। (01-09-2011) क्रिकेट चैंपियनशिप लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित की जा रही है। सभी मैच लाल गेंद और सफेद ड्रेस से खेले जाएंगे।

हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) के आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह और एवं महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार लड़के अंडर-14 लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के नियमित आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे ग्रामीण/पिछड़े क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है और गांवों/ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़े मैदानों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना है।

इस द्वितीय स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की दस टीमें इस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी  भाग लेने वाली दस टीमों को दो पूलों में विभाजित किया जाएगा।
सभी टीमें कम से कम 4 लीग मैच खेलेंगी और प्रत्येक पूल की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच 30 सितम्बर से डेराबस्सी और चंडीगढ़ टर्फ विकेटों पर खेले जाएंगे  प्रत्येक लीग मैच 30 ओवर का होगा जबकि फाइनल 40 ओवर के होंगे। बीसीसीआई तकनीकी अधिकारियों के साथ क्रिक हीरो साइट पर ऑनलाइन स्कोरिंग होगी। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह और महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार हर मैन ऑफ द मैच अवार्ड, विजेता और उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी आयोजन समिति द्वारा दिए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा रेड मैच बॉल, मिनरल वाटर और रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा।

भाग लेने वाली दस टीमों के नाम इस प्रकार हैं:

1. सी .डब्ल्यू.एन क्रिकेट अकादमी, पंजाब

2. कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी, हरियाणा

3. एस.डब्ल्यू.एस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला

4. प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़

5. चौहान क्रिकेट अकादमी, पंजाब

6. चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़

7. लिबरल्स क्रिकेट टीम, चंडीगढ़

8. एचके क्रिकेट अकादमी, लुधियाना

9. गुडविल स्पोर्ट्स अकादमी, सानेवाल, पंजाब

10. सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर

निगम के कनिष्ठ कर्मचारियों के निलम्बन पर कांग्रेस पार्टी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया: इंस्पेक्टर निलंबन को बताया आंखों में धूल झोंकना

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-चण्डीगढ़ नगर निगम के दो कनिष्ठ अधिकारियों का निलंबन एक बार फिर साबित करता है कि भाजपा के नेता और उनके अधीन काम करने वाले सरकारी अधिकारी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भाजपा महापौर और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बिना शहर की सड़कों पर सूखा कचरा फैला ही नहीं सकते थे।

इन दिनों चंडीगढ़ में शहर भर में जगह जगह बदबूदार कचरे के ढेर लगे हैं। खट्टर इसे साफ करने के लिए कहीं भी जा सकते थे। लेकिन भाजपा महापौर और वरिष्ठ अधिकारी चाहते थे कि खट्टर शहर के उस बदबूदार कचरे से दूर रहें, जो यहां की जनता दिन रात झेलती है।  इसलिए भाजपा महापौर और निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने सुनिश्चत किया कि खट्टर सूखा, बिना बदबू वाला कचरा साफ करें। इसलिए कनिष्ठ कर्मचारी सड़कों पर सूखे पत्ते बिखराने का हुक्म बजाने लगे।  कांग्रेस मांग करती है कि इस तरह चण्डीगढ़ की प्रबुद्ध जनता का मखौल उड़ाने के लिए महापौर समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, न कि उन छोटे लोगों के खिलाफ, जो केवल वरिष्ठों के निर्देशों का पालन कर रहे थे।

भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ फाइनल में

By 121News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-भारतीय रेलवे ने आज पंचकूला के टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम,पंचकुला में खेले गए 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली रन स्टार क्रिकेट क्लब को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय रेलवे के अंश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव श्री सुशील कपूर, वरिंदर चोपड़ा, हरमिंदर बावा और मैच रेफरी अमरजीत कुमार ने दिया। श्री सुशील कपूर के अनुसार, फाइनल मैच 29 सितंबर को आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री राव नरबीर सिंह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 30वां संस्करण पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है और बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय रेलवे ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए। कुश मराठे ने 114 गेंदों में सर्वाधिक 120 रन बनाए, अंश यादव ने 123 गेंदों में 109 रन बनाए, शुभम चौबे ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, रवि सिंह ने 29 रन बनाए जबकि साहब युवराज सिंह ने नाबाद 17 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से दिल्ली रन स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज ऋषि शर्मा ने 3 विकेट लिए, शुभम दुबे ने 2 विकेट लिए जबकि हर्ष त्यागी ने 1 विकेट लिया। जवाब में दिल्ली रन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 44.3 ओवर में 298 रन बनाकर 81 रन से चूक गई। यजस आर शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए  4 विकेट, विशाल हर्ष और अंश यादव दोनों ने 2-2 विकेट लिए जबकि दमनदीप सिंह और अयान चौधरी ने 1-1 विकेट लिया।

आज यहाँ चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब के जगतेश्वर जग्गी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने 46.3 ओवर में 205 रन बनाए। आशीष सिवाच ने सर्वाधिक 55 रन, अर्श कबीर ने 32 रन, विवेक कुनार ने 29 रन और कैप्टन युवराज ने 17 रन बनाए। मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज़ सुमित बेनीवाल और जग्गी दोनों ने 3-3 विकेट लिए, क्रिकेटर तेजप्रीत ने 2 विकेट लिए जबकि रमेश कुमार और कैप्टन हिम्मत सिंह दोनों ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने 42.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक शर्मा ने सर्वाधिक 45 रन, अभय चौधरी ने 40 रन, तेजप्रीत क्रिकेटर ने 27 रन, हिम्मत सिंह ने 25 रन और आदित्य कौशिक ने 21 रन बनाए। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाज़ राहुल राठी ने 3 विकेट लिए, जबकि कैप्टन युवराज, हरीश भड़ाना और विष्णु चौधरी ने 1-1 विकेट लिया।

"नियाग्रा फाल्स-जलपरी कार्निवाल" में 26 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक "डांडिया नाइट्स" का आयोजन: डी जे की धुनों और गीतों पर डांडिया डांस पर कार्निवाल में जमकर थिरके लोग

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:--शारदीय नवरात्र के पावन अवसर के उपलक्ष्य में जिंदल इवेंट्स द्वारा आयोजित "नियाग्रा फाल्स-जलपरी कार्निवाल" में 26 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 6 सदस्यीय डांस मंडली ने जैसे ही डी जे की धुनों और गीतों पर डांडिया शुरू किया, वैसे ही कार्निवाल में समां बंध सा गया। कार्निवाल देखने आए लोग विशेषकर युवा अपने आप को झूमने नाचने से रोक न पाए और डांडिया डांस फ्लोर तक पहुंच गए व डांस मंडली के साथ जमकर नाचे।
लोगों ने इस दौरान जमकर नृत्य किया। बॉलीवुड के गानों पर पूरे मेला ग्राउंड में मौजूद लोग झूम उठे।  बाजे रे बाजे ढोल, काल के पंजे से माता बचाओ, गरबे की रात है आदि तरानों ने चार-चांद लगा दिया। समय बीतने के साथ ही समां बंधता चला गया। बच्चे, युवा और वृद्ध सभी जमकर नाचे। रंग-बिरंगी स्टिक जब आपस में टकराती तो मस्ती आसमान को छू लेती। डांस और मस्ती में समय कब बीत गया, किसी को पता नहीं चला।

जिंदल इवेंट्स के संचालक अशोक शर्मा और आयोजक सुरेश कपिला ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए हर बार कुछ नया दिया जाने का प्रयास रहता है। इससे पहले सिंगापुर एयरलाइन्स, उड़नतश्तरी और स्नो वर्ल्ड जैसे कांसेप्ट दे, यहां उनका मनोरंजन और उनको रोमांचित किया गया। वहीं अब नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है।

सुरेश कपिला ने कहा कि कार्निवाल में आपको शानदार शाम बिताने का मौका मिलेगा। इस जगह पर आप न केवल दोस्तों के साथ बल्कि फैमिली के साथ भी आकर यादगार पल बिता सकते हैं। रंगों और मौज मस्ती से भरपूर कार्निवल मनोरंजन की सवारी से भरा हुआ है, यहां मस्ती करने के बाद ये दिन आपका यकीनन खुशियों से भर जाएगा।

 इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 10 झूले लगाए गए हैं। झूलों में  बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है। 

अयोध्या प्रकाश ने बताया कि आज 13 अगस्त 2025 से शुरू होकर कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क ₹60 रखा गया है। जलपरी वाले डोम का प्रवेश ₹100 रखा गया है। कार्निवाल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चला करेगा। यहां हर तरह की स्टाल्स हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और  मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
 
उनके अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।

SAD Chandigarh Unit Decide to Cancel It's Proposed Agitation on the City’s Poor Roads: Charanjit Singh Villy

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-After the strong anger shown by Akali Dal Chandigarh and it's decision to stage protest against the present conditions of the city roads, finally the Municipal Corporation of Chandigarh have decided to enhance liability period of contractor to three years instead of one year in case of roads needs construction/re-carpeting. Even though this is a welcome decision, still, Akali Dal demands the period to be extended to five years, which was stated in my press conference on 20th September. This was stated by Charanjit Singh Villy, President - Shiromani Akali Dal Chandigarh Unit.

Charanjit Singh Villy said that in the wake of this positive decision by Municipal Corporation Chandigarh, Akali Dal Chandigarh Unit have decided to cancel it's proposed agitation on the city's poor roads. And, we hope that MC will accept our demand of extending liability period to five years instead of three years.

He said that he also assure city residents that, very soon the party delegation will meet the Administrator of Chandigarh/ Governor of Punjab, to take up the issue of manifold increase in the charges of Leasehold-to-freehold of properties and opening up of floor wise registry of residential properties in the city. We will ensure that relief is to be given to the citizens of our city in this regards.

स्पेशल बच्चों ने खेल उत्स्व दौरान ट्रैक पर दिखाया अपना दम

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यहां सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित  दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल उत्स्व का पहला दिन आज जोश और उमंग से भरपूर रहा। असामान्य गर्म मौसम के बावजूद 270 प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस सहित कुल छह एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों के खेल भावना, साहस और दृढ़ संकल्प की झलक देखने को मिली। इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए विशेष रूप से डेंटल और होम्योपैथिक हेल्थ चेक-अप कैंप भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के 10 सदस्यों और उनके परिवारों के साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत की 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया। लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि  कल सभी खेलों के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसके साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके क्लब की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए पहली बार आयोजित किये गए इस खेल महोत्स्व में लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल टीम संजीव गुप्ता (चेयरमैन प्रोजेक्ट), सतीश भास्कर (को-चेयरमैन प्रोजेक्ट) सहित अन्य मेंबर रोहन मेहरोत्रा, अरविंद गोयल, संजय सेठी और गौरव गुप्ता ने पूरी लग्न और मेहनत से जुटे रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए  स्पेशल ओलंपिक्स भारत की टीम की दिलप्रीत कौर सेखों (प्रेसिडेंट), सपना राणा, सैंडी राणा, प्रिया और प्रदीप डोगरा की और से दिए गए सहयोग को लेकर भी धन्यवाद किया। इस आयोजन की सफलता और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने घोषणा की कि वे भविष्य में भी स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे।

SAD Chandigarh Unit Decide to Cancel It's Proposed Agitation on the City’s Poor Roads: Charanjit Singh Villy

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-After the strong anger shown by Akali Dal Chandigarh and it's decision to stage protest against the present conditions of the city roads, finally the Municipal Corporation of Chandigarh have decided to enhance liability period of contractor to three years instead of one year in case of roads needs construction/re-carpeting. Even though this is a welcome decision, still, Akali Dal demands the period to be extended to five years, which was stated in my press conference on 20th September. This was stated by Charanjit Singh Villy, President - Shiromani Akali Dal Chandigarh Unit.

Charanjit Singh Villy said that in the wake of this positive decision by Municipal Corporation Chandigarh, Akali Dal Chandigarh Unit have decided to cancel it's proposed agitation on the city's poor roads. And, we hope that MC will accept our demand of extending liability period to five years instead of three years.

He said gutter that he also assure city residents that, very soon the party delegation will meet the Administrator of Chandigarh/ Governor of Punjab, to take up the issue of manifold increase in the charges of Leasehold-to-freehold of properties and opening up of floor wise registry of residential properties in the city. We will ensure that relief is to be given to the citizens of our city in this regards.

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में वार्ड नं 28 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव सिंह सोनू जी लोकसभा प्रभारी और बृजपाल प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।

इस बैठक में महासचिव शंकर राव, एडवोकेट विक्रांत, त्रिलोकचंद,मीडिया इंचार्ज दिनेश दहिया, बामसेफ़ पदाधिकारी और वार्ड के समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे 

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और समाज के वंचित वर्गों तक पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को पहुंचना है और नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए और अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाए, जिससे पार्टी को चंडीगढ़ में ओर ज्यादा मजबूत किया जाए।

सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और चंडीगढ़ प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को ओर ज्यादा मजबूत करेंगे। 
इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड नं. 28 के नए वार्ड अध्यक्ष की भी घोषणा की गई। जिसमें राजकुमार को नया वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक के अंत में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीतियाँ तय की गईं और आगामी 9 अक्टूबर 2025 को बसपा के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस (जोकि डड्डूमाजरा,धनास में मनाया जा रहा है) के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वार्डवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये और बहुजन समाज पार्टी को चंडीगढ़ में मजबूत किया जाये। ताकि आने वाले 2026 के नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्षद जिताकर मेयर बनाया जाये।

पारस हेल्थ पंचकूला ने कॉम्प्लेक्स हाई-रिस्क मरीज की रोबोटिक हिस्टेरेक्टॉमी और कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी सफलतापूर्वक की

By 121 News
Panchkula, Sept.27, 2028:-पारस हेल्थ पंचकुला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 137 किलो वजन वाली एक हाई-रिस्क महिला मरीज की कॉम्प्लेक्स रोबोटिक असिस्टेड हिस्टेरेक्टॉमी और कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी (गर्भाशय और पित्त की थैली निकालना) सफलतापूर्वक पूरी की। मरीज को असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव और पित्त की पथरी की समस्या थी।

सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया से जुड़ी गंभीर चुनौतियाँ सामने आईं, जिनमें ऑक्सीजन की कमी और ट्यूब डालने में कठिनाई शामिल थी। इसके बावजूद पारस हेल्थ की विशेषज्ञ टीम ने एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक की मदद से ऑपरेशन सुरक्षित रूप से किया। मरीज को बिना दर्द के जल्दी आराम मिला और मात्र दो दिन में छुट्टी दे दी गई।

इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीनियर कंसल्टेंट, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित बंसल ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी एक एडवांस्ड तकनीक है, जो सर्जन को अधिक सटीकता और नियंत्रण देती है। इसके ज़रिए हम कॉम्प्लेक्स सर्जरी को कम दर्द, कम खून बहने और तेज़ रिकवरी के साथ पूरा कर पाते हैं। कई मरीज तो दो दिन के भीतर घर जा पाते हैं। भले ही इसमें थोड़ा ज्यादा खर्च आता है, लेकिन बेहतर परिणाम इसे चुनिंदा मरीजों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र के मरीजों को सबसे आधुनिक और प्रभावी मेडिकल सुविधाएं मिलें। हमारे डॉक्टरों ने हाल ही में कई सफल रोबोटिक सर्जरी कर अस्पताल की विशेषज्ञता और मरीज-केंद्रित देखभाल का प्रमाण दिया है। आने वाले समय में हम इस प्रोग्राम को और मजबूत करेंगे, ताकि अधिक से अधिक मरीज तेज़ी से स्वस्थ होकर लाभान्वित हो सकें।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पारस हेल्थ पंचकुला में करीब 15 रोबोटिक सर्जरी की गई हैं। इनमें पित्त की थैली और गर्भाशय निकालना, पाचन तंत्र की सर्जरी और हर्निया ऑपरेशन शामिल हैं। अधिकतर मरीजों को जल्दी राहत मिली और कई मरीज मात्र दो दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं – जटिलताओं में कमी, खून की न्यूनतम कमी, कम दर्द, कम हॉस्पिटल स्टे और जल्दी सामान्य जीवन में वापसी। यही कारण है कि यह तकनीक हाई-रिस्क और कॉम्प्लेक्स मामलों में सुरक्षित व सटीक विकल्प बन रही है।

पारस हेल्थ पंचकुला लगातार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता के साथ जटिल सर्जरी की नई मिसालें कायम कर रहा है।

Gian Jyoti Global School Celebrates World Punjabi Day with Great Zeal and Fervour

By 121 News

Mohali, SepTo.27, 2025:-Gian Jyoti Global School, Phase-2, Mohali, celebrated World Punjabi Day with immense enthusiasm and zeal. The main objective of the event was to connect the new generation with the importance of their mother tongue, Punjabi, and its rich literature, art, and heritage. The celebration commenced with the motivation to make continuous efforts for the development and preservation of the Punjabi language.

On this occasion, teachers educated students on the importance of the Punjabi language and encouraged them to preserve it. Students actively participated in Poetry Recitation and Slogan Singing. Teachers also sang Punjabi songs, inspiring the children to speak their mother tongue proudly. Furthermore, a Quiz Competition related to the Punjabi language was organized, in which the students showed keen interest.

Principal Gian Jot inspired the children to write the Punjabi language cleanly and clearly. She stated that Our roots are deeply connected to this language. We should never forget it and must continue to make every possible effort to promote and cultivate it. Director-Principal Ranjjit Kaur shared her views on the occasion, saying that The mother tongue is the foundation of our identity and culture. The purpose of celebrating World Punjabi Day is to ensure that our students are encouraged to proudly speak and write Punjabi in their homes, schools, and society. We must remain committed to passing on our rich heritage to the future generations.

7-Day NSS Camp Concludes; GCE-20 Honoured as Best NSS Unit

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-The NSS Unit of Government College of Education, Sector 20D, Chandigarh, successfully concluded its 7-Day Special NSS Camp (21st to 27th September, 2025) with a grand valedictory function on campus. The camp, organized under the theme "Youth for Digital India and Drug-Free Society", was a week-long journey of service, learning, and awareness for the volunteers. The camp began with NSS Song and Ganesh Vandana by NSS volunteers, followed by the Welcome Address of the Chief Guest Jai Bhagwan, Regional Director, NSS, Chandigarh by the Principal, Dr. Sapna Nanda, who motivated the volunteers to embody the spirit of "Not Me But You."

In his address, Jai Bhagwan congratulated the NSS Unit for organizing a well-planned and enthusiastic camp and appreciated the Principal, faculty, and Program Officers—Dr. Balwinder Kaur, Dr. Aarti Bhatt, and Dr. Upasana Thapliyal—for their effort. He commended the college for receiving the Best NSS Unit Award, and student Ms. Shruti Sharma for receiving the letter of appreciation for her dedicated services. Mr. Bhagwan also raised awareness about the 'My Bharat Portal', encouraging registration for youth engagement, learning, and nation-building. The brief report of the camp was presented by Dr. Balwinder Kaur, Program Officer. The Valedictory Function commenced with cultural performances, nukkad nataks, and sharing of personal experiences by volunteers.

Throughout the week, NSS volunteers actively participated in a range of meaningful activities, combining learning with community service. The camp began with educational visits to the GRIID, Blind Institute, and Old Age Home, sensitizing students to social concerns. Awareness campaigns included rallies, drug de-addiction drives, traffic and fire safety sessions, an AIDS awareness program with the Red Ribbon Club, nukkad nataks, and outreach in the adopted village. Health and wellness initiatives featured yoga, self-defense training, a health and eye check-up camp at Village Kajheri, cleanliness drives, and dispensary assistance. Volunteers also carried out environment-friendly practices such as plastic waste collection and best out of waste preparation. Skill-building and knowledge-enhancing sessions, including grid installation demonstrations, blindfold games, and millet recipe demonstrations, were highlights. Students actively engaged in sports, cultural programs, and creative events, while also providing meaningful community service to the blind, elderly, and rural residents, reflecting the true spirit of NSS.

The event also featured prize distribution, where awards were given for Best out of Waste and Millet Recipe competitions, as well as recognition to the President, Vice President, and Group Leaders of the NSS Unit for their leadership. The title of Best NSS Volunteer (Male) was awarded to Anurag, while Best NSS Volunteer (Female) was awarded to Ms. Manpreet Kaur, for their outstanding contribution and dedication during the camp. The program concluded with the National Anthem and a heartfelt Vote of Thanks by Dr. Upasna Thapliyal.

लता मंगेशकर को समर्पित संगीत संध्या "सुरीला सफ़र: आज पुरानी राहों से" कल रविवार टैगोर थिएटर में

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:--ए.आर. मेलोडीज़ एसोसिएशन, रविवार 28 सितंबर 2025 को संकल्प उपासना निकेतन के सहयोग से एक भव्य संगीत संध्या– "सुरीला सफ़र: आज पुरानी राहों से" का आयोजन कर रहा है। इस संध्या के मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार श्री राम तीरथ होंगे।

आयोजकों के अनुसार सेक्टर 18 टैगोर थिएटर में शाम 4.30 बजे से शुरू होने वाली इस संगीत संध्या विशेष रूप से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती को समर्पित है। कार्यक्रम में लता जी के सदाबहार गानों से उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। ट्राइसिटी, पंजाब और हरियाणा से लगभग 45 गायक अपनी मधुर आवाज के साथ गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

 इस सुरमई संध्या में प्रवेश निःशुल्क है ।

'एक्सपैंडिंग बिज़नेस ग्लोबली थ्रू  यूएई’ विषय पर बी2बी मीटिंग्स आयोजित करेगा फिक्की

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीसीसीआई) और इंडियन चैंबर ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस (आईसीआईबी) के सहयोग से 30 सितम्बर और 01 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित हयात सेंट्रिक होटल में बी2बी मीटिंग्स का आयोजन करेगा।

"यूएई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना व्यापार बढ़ाएं" (एक्सपैंड  योर बिज़नेस इन इंटरनेशनल मार्केट्स थ्रू यूएई)," विषय पर आयोजित होने वाली इन बैठकों में संयुक्त अरब अमीरात को भारतीय कंपनियों के लिए वैश्विक अवसरों का प्रवेश द्वार बताते हुए इसके रणनीतिक लाभों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस दौरान विशेष ध्यान शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (एसएआईएफ ज़ोन) पर होगा, जो क्षेत्र के सबसे गतिशील और निवेशक-अनुकूल फ्री ज़ोन्स में से एक माना जाता है।

इन बैठकों के माध्यम से क्षेत्र के उद्योगों को सीधे एसएआईएफ ज़ोन के प्रतिनिधियों से बातचीत का अवसर मिलेगा, जिससे वे निवेश की संभावनाओं, संचालन सहयोग और यूएई में व्यापार स्थापित करने की सुगमता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिभागियों को भारत–यूएई कॉम्प्रीहेंसिव इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप एग्रीमेंट  (सीईपीए) के लाभों पर भी जानकारी दी जाएगी, जिसके तहत भारतीय उत्पादों के लगभग 97 प्रतिशत हिस्से को शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त है। इसके साथ ही यह समझौता भारत की अफ्रीका, यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच को और मजबूत करता है।

जटिल हृदय रोग से पीड़ित 62 वर्षीय मरीज़ को फोर्टिस मोहाली में नॉन-सर्जिकल टीएवीआर प्रोसीजर से मिली नई जिंदगी

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-फोर्टिस हॉस्पटिल मोहाली की कार्डियोलॉजी टीम ने, डॉ.आर.के.जसवाल, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी और डायरेक्टर, कैथलैब्स के नेतृत्व में, कई अलग अलग रोगों से पीड़ित और सर्जरी के लिए उपयुक्त नहीं पाए गए एक 62 वर्षीय मरीज़ का ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) की गई। टीवीएआर, आज के दौर की सबसे एडवांस्ड और नॉन-सर्जिकल प्रोसीजर है और इसी से 62 वर्षीय मरीज का सफल इलाज किया गया।
आमतौर पर, टीएवीआर प्रोसीजर में एक तार को ग्रोइन आर्टिरी से अवरुद्ध हुए एओर्टिक वाल्व के माध्यम से मरीज़ के बाएं दिल में पीछे की ओर ले जाया जाता है। इस तार के ज़रिए, कार्डियोलॉजिस्ट वाल्व को ग्रोइन आर्टिरी से दिल  तक ले जाता है और उसे वहां पर इम्पलांट करता है।
इस मामले में, मुख्य चुनौती मरीज का मूल वाल्व था, जो बुरी तरह अवरुद्ध, आकार बदल चुका था और कैल्सीफाइड था। इसलिए, तार – जो एक ट्रैक के रूप में कार्य करता है – इम्पलांट के लिए वाल्व से होकर नहीं गुजर रहा था। इस रोगग्रस्त वाल्व तक बिना सर्जरी के पहुंचने का एकमात्र उपलब्ध मार्ग ग्रोइन वेन (नस) से दिल के दाहिने चैम्बर तक जाना, फिर सेप्टल पंचर के माध्यम से दिल के बाएं हिस्से में जाना, और फिर रक्त के प्राकृतिक प्रवाह के साथ विपरीत दिशा में वाल्व को पार करना था।
यह सर्जरी की खासियत थी, जिसके बाद डॉ. जसवाल ने इंडिया वाल्व 2025 में भी इस मामले को पेश किया, जो दुनिया भर के विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट को अपने अनुभव साझा करने के लिए एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाने वाले सबसे प्रतिष्ठित वाल्व कॉन्फ्रेंसेज में से एक है।
टीएवीआर एक मिनीमली-इनवेसिव सर्जरी है जिसमें ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना रोगग्रस्त एओर्टिक वाल्व को बदला जाता है। इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस के रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है। एक अन्य मामले में, 62 वर्ष का रोगी बाइकसपिड पिनहोल सीवियर एओर्टिक स्टेनोसिस से पीड़ित था - (एक जन्मजात और गंभीर हार्ट रोग जिसमें एओर्टिक वाल्व, जिसमें तीन के बजाय केवल दो फ्लैप होते हैं, संकुचित हो जाता है और दिल से शरीर में रक्त के प्रवाह को सीमित कर देता है)।
चूंकि रोगी को सांस लेने में काफी तकलीफ और थकान हो रही थी, इसलिए उन्होंने हाल ही में फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में डॉ.आर.के.जसवाल, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी और डायरेक्टर, कैथलैब्स से संपर्क किया - जो नॉर्थ रीजन में पहले सर्टीफाइड इंडीपेंडेंट टीएवीआर ऑपरेटर हैं।
मौजूदा कई तरह की हेल्थ दिक्कतों को देखते हुए, डॉ. जसवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने रोगी पर टीएवीआर प्रोसीजर करने का निर्णय लिया। प्रोसीजर के दौरान, प्रभावित एओर्टिक वाल्व के अंदर एक नया एओर्टिक वाल्व लगाया गया, जिसके बाद, नए वाल्व ने पुराने वाल्व को बाहर धकेल दिया और रक्त के प्रवाह को तुरंत नियंत्रित कर दिया। रोगी की सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी हुई और बेहतर स्वास्थ्य के साथ प्रोसीजर के तीन दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
इस मामले के बारे में बात करते हुए, डॉ. जसवाल ने कहा कि टीएवीआर पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी का सबसे एडवांस्ड और मिनीमल-इनवेसिव विकल्प है। एओर्टिक वाल्व के सिकुड़ने के कारण, मरीज़ को सीने में दर्द, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। यह इनोवेटिव टेक्नोलॉजी मरीज़ के संकुचित एओर्टिक वाल्व को बदलने में मदद करती है, जिससे रक्त प्रवाह धीमा हो जाता है। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में, हम इंडीपेंडेंट रूप से टीएवीआर सर्जरी करते रहे हैं, और मैं नॉर्थ रीज का पहला सर्टीफाइड इंडीपेंडेंट टीएवीआर ऑपरेटर हूं।