By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में वार्ड नं 28 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव सिंह सोनू जी लोकसभा प्रभारी और बृजपाल प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।
इस बैठक में महासचिव शंकर राव, एडवोकेट विक्रांत, त्रिलोकचंद,मीडिया इंचार्ज दिनेश दहिया, बामसेफ़ पदाधिकारी और वार्ड के समर्पित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और समाज के वंचित वर्गों तक पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को पहुंचना है और नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए और अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाए, जिससे पार्टी को चंडीगढ़ में ओर ज्यादा मजबूत किया जाए।
सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और चंडीगढ़ प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को ओर ज्यादा मजबूत करेंगे।
इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड नं. 28 के नए वार्ड अध्यक्ष की भी घोषणा की गई। जिसमें राजकुमार को नया वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक के अंत में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीतियाँ तय की गईं और आगामी 9 अक्टूबर 2025 को बसपा के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस (जोकि डड्डूमाजरा,धनास में मनाया जा रहा है) के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वार्डवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये और बहुजन समाज पार्टी को चंडीगढ़ में मजबूत किया जाये। ताकि आने वाले 2026 के नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्षद जिताकर मेयर बनाया जाये।
No comments:
Post a Comment