Friday 30 June 2023

जीवन में समय बहुत अनमोल है: आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2023:-डालीगंज दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवचन सभा में आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन में समय बहुत अनमोल है और जीवन का अनमोल समय धीरे-2 निकलता जा रहा है। हमें ज्ञान रना  होने के कारण हम पुरुषार्य भी करते हैं दिन रात लेकिन सच्ची सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले मार्ग पर करो श्रदान करो कि यही मार्ग हमें मंजिल प्राप्त करा सकता हैं। श्रदान के आभाव में हमारा सारा पुरुषार्थ व्यर्थ हो जाता है। हम अभिषेक, पूजा, स्वाध्याय आदि सभी क्रियाऐं करते है लेकिन कोई उपलब्धि नही है। क्रियाओं के इतने अधीन हो गए है कि क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं. इसका फल क्या होगा जाने बिना ही करे जा रहे है।
 आचार्य श्री ने कहा कि अपने स्वरूप का ज्ञान हुए बिना इन क्रियांओं से कोई उपलब्धि 'मिलने वाली नहीं है। उपलब्धि का मतलब हमारे अंदर की कषाय का शमन शमन हो, इन्द्रियों के विषयों में जो आसक्ति है वह कुछ कम "होना चाहिए। भावों की निर्मलता से ही सुख प्राप्त हो सकता है।

उन्होंने कहा कि एक बार मेरा हाथ थाम लो मे विश्वास दिलाता हूँ कि तुम्हें संसार के दुःखों से दूर कर दूँगा। बस विश्वास तुम्हें करना पड़ेगा।

तुम्हारा कन्यान कही होगा तो जिनेन्द्र भगवान के शासन में ही होगा और सर्वत भगवान की वाणी सुनकर ही होगा। इसलिए मानव जीवन में एक-एक समय की कीमत करो यह कीमत ही तुम्हे समय अर्थात भगवान करा देगी

'मंगलाचरण इलाहबाद से आई हुई डॉ. मानसी जैन ने किया और दीप प्रज्वलन श्रीमान अशोक कुमार जी एवं संजीव कुमार चौंक वालों ने किया 

आप सभा में इलाहबाद से डॉ मानसी जैन टिकैतनगर से आए श्रीमान कमलेश कुमार जी मनोज कुमार, अनूप भाई तथा श्रीमान बाबूलाल जी ,चौंक से विनय, रोहित, संजीव , रितेश,आनंद,अशोक कुमार बाबूलाल जी, वीर कुमार जी आदि उपस्थित थे। यह जानकरी धर्म बहादुर जैन ने दी।

Prime Minister James Marape Honours Pastor Ankur Narula

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2023:-Apostle Ankur Yoseph Narula and Pastor Sonia Narula recently visited Papua New Guinea's (PNG's) Prime Minister's Office for an award ceremony on the invitation of Prime Minister James Marape and his Wife Rachel Marape.

Prime Minister James Marape was recently in news and won worldwide praise for his humility with which he honoured India's Prime Minister Sh. Narendra Modi's and sought his blessings.

On the occasion, Minister for Higher Education, Research, Science and Technology Don Polye along with Prime Minister James Marape honoured Apostle Ankur Yoseph Narula Ji with the award "THE APOSTLE of PEACE". Pastor Sonia Narula and Sir Dr Bernard Malik, PNG Prime Minister's Special Envoy witnessed the award ceremony. The Award was bestowed for Pastor Narula's heroic promotion of love, harmony, and peace among people. On the occasion, Apostle Ankur Yoseph Narula and Pastor Sonia Narula also honoured the Prime Minister with the Church symbol.

During his visit to Prime Minister James Marape office, Apostle Ankur Yoseph Narula apprised him about his journey and also discussed in detail about the preaching of the Lord Jesus Christ in India. Hon. Prime Minister James Marape praised the great work of Pastor Narula and highlighted the growing relationship between India and PNG. He said that Prime Minister Narendra Modi is the leader of global south and growing India into a superpower.

Pastor Ankur Narula is anointed with the gift of healing and pastors one of the biggest churches in India. This Award acknowledges the outstanding works of charity and personal sacrifices in living the Gospel of your Lord and Saviour Jesus Christ.

This award has sent a wave of happiness amongst the Christian community in Punjab and all over the world.

Lamrin Tech Skills University Launches Cutting Edge Program in Collaboration with Ansys

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2023:-- Lamrin Tech Skills University Punjab is first of its kind industry incubated skill university in India incubated by IBM as anchor partner, TATA Technologies & Ansys as industry partners. The University was established by Govt. of Punjab under state act No 22 of 2021 and is recognized by UGC, New Delhi.
Partnering with global Tech giants to structure the curriculum, mentored by leading industry experts, practitioners and academicians, making students industry ready through training in skill based courses, the university aims at making India a leader in the skill based workforce worldwide. To achieve this Objectives Lamrin Tech Skills University Punjab has launched cutting edge job oriented skilling Program in B.Tech Mechanical Engineering specialization in Design and Manufacturing in collaboration with Ansys as an Industry Partner. Uniqueness of this 4 year B. Tech course is its program structure (2.5 years+0.5 years+1 year) in which student will be studying core and high end technologies in 2.5 years followed by Live projects from Industry in next semester  and one year on the job deployment in Industry. The eligibility of the program is 12th Non Medical and Students will get admission on basis of percentage which will lead to various track, students with 90% marks may choose R&D and 80% marks students will get admission in Production, 70% marks of students will get in Quality and 60% marks of students will get in sales.

 Speaking on the initiative, Dr. Sandeep Singh Kaura, Chancellor,  Lamrin Tech Skills University, said that this collaboration will result in  building a learning ecosystem which aligns with PM Modi's vision for industry 4.0, leading India as a skill capital of the World by providing a platform for honing global level skills to youth of India  enabling them to be employable in domestic and overseas market. Dr Kaura further said that the focus is on practical output. Our beginning is with the aim of meeting aspiration of industry and students. LTSU in collaboration with Industry partners IBM, Ansys and Tata technologies shall decide the direction of education for our students, Dr Kaura also highlighted that meritorious students with a minimum 60% will be eligible to join the program and we will make sure that fee does not become the handicap for the meritorious but aspiring students with humble background. We have tied up with NSDC for easy, collateral free financing to meet the requirements of the students. Infrastructure is ready with state of art facilities. He also added that an International center will be established in the University with the help of Govt. of India and University will be providing language training to budding aspirants in the fields such as Nursing, Welding & Other Technical filed, Soft & Future Skills and AI. The students trained in the university will be deployed abroad, or be the entrepreneurs. The entire process will be undertaken to help the youth for not wasting huge resources in the hands of agents. The University is aiming to admit six thousand students this year combining all the courses together.  This will provide a boon to the young students to fulfill their dreams and choice of the course they aspired for bright career. Majority of these programs will be residential for which excellent hostel facilities are being provided in the University campus.

On the eve of the launch of Program  Rafiq Somani Area Vice President India and South Asia Pacific Ansys said that Ansys is happy to join forces with the Lamrin University along with our partner ARK Infosolutions Pvt Ltd for the setting up of the Ansys Centre of Competency Development and CoE in Punjab. This centre will focus on skill development of students of Punjab in the field of aerospace, automotive, electronics and electrical domains and training them on best industry software, in the coming years. Ansys has always been a firm believer that an industry-academia collaboration is a key catalyst for technological innovation and growth. Through this partnership students of Lamrin University will get benefit of working on the latest simulation technologies in the domain of their choice and interest, the industry will get ready and skilled engineers having both software and practical knowledge, in the near future. This is definitely a win-win situation.

Speaking on the occasion Aroop Tyagi  Director Academic Program – India, Ansys added that this collaboration bridges the gap between the Industry and Academia. By choosing this course students will have a good knowledge of Design and Simulation. Aroop said that Ansys is a global leader in engineering simulation software and solutions with a team of more than 5000 professionals including experts M.S. and Ph.D level engineers. Ansys specializes in finite element analysis, computational fluid dynamics, embedded software, and design optimation.
The University has successfully launched world class IBM backed Computer Science & Engineering with Artificial Intelligence and machine learning, Data Sciences, IoT and Cyber Security in focus (600) seats, Steller School of Real Estate (MBA in Real estate 120seats), HTMi backed Hotel Management (120 seats) and other Engineering and Technology programs. The University in collaboration with Logistics Sector Skill Council will also admit students in BBA (logistic)(60 seats)for the first time in region.Apart from these courses, total of 2000 students will be admitted in the Centre of Excellence (COE). The popular courses like B. Pharma(100seats), BPharma (practice)(40 seats) and M. Pharma (30 seats), Business and Commerce (180 seats), Education(100 seats), Legal studies( 60 seats), are also being offered at graduation Post Graduation and research level are offered.
In collaboration with NSDC National Skill Development Corporation the university has launched under COVT (Centre of Vocational Training) and COST (Centre of Specialized Training) programs such as Learn and Earn Program leading to Diploma level  as per National Skill Qualification Framework. The Learn and Earn Program has already received massive response (700) seats and targeting 1000 seats in the coming session. The skilling education and earning going simultaneously provides an opportunity to those who otherwise cannot afford education.

84 के सिख नरसंहार पर 'कानपुर फाइल्स' फिल्म बनाने की घोषणा: 31 अक्टूबर को हो सकती है रिलीज

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2023:-जीएम फाउंडेशन के प्रोडक्शन हाउस - ग्लोबल मिडास कैपिटल (जीएमसी) ने "कानपुर फाइल्स" नामक एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रोड्यूसर सरदार इंदर प्रीत सिंह ने आज कहा कि उनकी फिल्म 1984 के सिख नरसंहार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म का पूरा नाम 'द कानपुर फाइल्स- 1984 सिख जेनोसाइड' है। इस डॉक्यू-ड्रामा फिल्म में 1984 के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सिखों के खिलाफ हुए पूर्व नियोजित हमलों, सामूहिक हत्याओं, लूटपाट और हिंसक घटनाओं को तथ्यों, सबूतों, गवाहों और पीड़ितों के बयानों के साथ पर्दे पर लाया जाएगा। 

सरदार इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन अफसोस की बात है कि इतने साल बीतने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और न ही पीड़ितों को न्याय मिला है। फिल्म 'कानपुर फाइल्स- 1984 सिख नरसंहार' की रिलीज डेट 31 अक्टूबर 2023 रहने की संभावना है। सरदार इंदर प्रीत सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म लोकतांत्रिक अधिकारों, नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के लिए लड़ने वालों को एक मजबूत आधार प्रदान करेगी। इसके आधार पर, 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भी मामला उठाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि घटना के 35 साल बाद, 5 फरवरी, 2019 को पहली बार, कानपुर में 127 लोगों के सिख नरसंहार में शामिल लोगों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासों से एसआईटी का गठन संभव हो सका। लेकिन नरसंहार में अपना सब कुछ गंवाने वाले आज भी इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं।

अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत समिति 1984, के अध्यक्ष, सरदार कुलदीप सिंह भोगल, और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रसून कुमार ने भी प्रेस वार्ता में अपने विचार रखे। उन्होंने 1984 में कानपुर के सिख नरसंहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इससे पहले, ग्लोबल मिडास कैपिटल (जीएमसी) ने 30 अक्टूबर 2022 को ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ) के सहयोग से निर्मित 3 घंटे की एक विस्तृत डॉक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसका शीर्षक था "1984 - सिखों का नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध"। डॉक्यूमेंट्री में 1984 के दिल्ली दंगों के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार शामिल हैं, जिसके माध्यम से 31 अक्टूबर 1984 से 7 नवंबर 1984 के बीच दिल्ली, कानपुर और बोकारो में हुई घटनाओं को समझने का प्रयास किया गया है।

Thursday 29 June 2023

भावों का अहिंसा रूप हो हो जाना ही धर्म और धन की उन्नति है: आचार्य सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-चंडीगढ़ सेक्टर 27 दिगंबर जैन मंदिर में अष्टाह्निका महापर्व पर आचार्य सुबल सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन के अंतर्गत आज चौथे दिन आज धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा हे प्रिय बंधुओं धर्म -क्या है ? यह प्रश्न प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए संसार में भिन्न-भिन्न मान्यताएं धर्म के प्रति! कोई कहता है पूजा करना धर्म है !कोई कहता है दान देना धर्म है या अपने परिवार में माता-पिता की सेवा करना धर्म है या अपनी पत्नी बच्चों का पालन- पोषण करना धर्म है आखिर मैं धर्म है क्या है! जैन धर्म के अनुसार अहिंसा परमो धर्म: है! अर्थात अहिंसा ही धर्म है निश्चय नय से यह मनुष्य जो कुछ भी कर रहा है वह हिंसा है और कुछ नहीं करना ही अहिंसा है! 
जीव का स्वभाव ज्ञान और दर्शन है जानने और देखने में हिंसा नहीं होती इसके बाद कुछ करने का विचार ही हिंसा है! 
अगर कोई पर जीव को मार रहा है तो क्या यह धर्म है ? धर्म तो पीड़ा /दर्द को दूर करने वाला होता है दया ही धर्म है ! सबका कल्याण हो सब जीव सुखी हो सबका भला हो, कोई दुखी ना हो, सबके के प्रति दया वृत्ति के भाव होना ही धर्म है! 
भारत की भूमि अहिंसा प्रधान भूमि हे हमारी अहिंसा भारत देश से बाहर विदेशों देशों कैसे फेले सके इसका प्रयास करना, चाहिए! महात्मा गांधी जी ने एकमात्र अहिंसा के माध्यम से ही देश को आजाद कराया था धन का बढ़ना ही उन्नति नहीं है। परिणामों /भावों का अहिंसा रूप हो हो जाना ही धर्म और धन की उन्नति है। यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी।

मानसून के पहले ही बारिश में शहर हुआ जलमग्न: दीपा दुबे

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि शहर में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि शहर का हर एक कोना पानी से भरा हुआ मिला चाहे बात हो अस्पताल की   स्कूलों की शहर के चौराहों की बात करें रोड गलियों की नगर निगम के अधिकारी करोड़ों के टेंडर शहर की रोड गलियां को साफ करने के लिए हर साल नगर निगम मे लगती है। लेकिन क्यों नहीं रोड गलियां ठेकेदार द्वारा ठीक ढंग से साफ की जाती। इसकी जांच करवाई जाए और जिस ठेकेदार को शहर की रोड गलियां साफ करने का ठेका दिया गया है उससे तुरंत ठेका वापस लिया जाए। 

दुबे ने कहा कि शहर की जनता नगर निगम को टैक्स दे रही है उन्हें जनता के टैक्स के दिए हुए पैसों से करोड़ों रुपए के लागत के इक्विपमेंट पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा हर साल लिए जाते हैं लेकिन करोड़ों रुपए टैक्स के रूप में देने के बाद भी शहर की जनता आज पानी पानी हो गई।

भावों का अहिंसा रूप हो हो जाना ही धर्म और धन की उन्नति है: आचार्य सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2023:-चंडीगढ़ सेक्टर 27 दिगंबर जैन मंदिर में अष्टाह्निका महापर्व पर आचार्य सुबल सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन के अंतर्गत आज चौथे दिन आज धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा हे प्रिय बंधुओं धर्म -क्या है ? यह प्रश्न प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए संसार में भिन्न-भिन्न मान्यताएं धर्म के प्रति! कोई कहता है पूजा करना धर्म है !कोई कहता है दान देना धर्म है या अपने परिवार में माता-पिता की सेवा करना धर्म है या अपनी पत्नी बच्चों का पालन- पोषण करना धर्म है आखिर मैं धर्म है क्या है! जैन धर्म के अनुसार अहिंसा परमो धर्म: है! अर्थात अहिंसा ही धर्म है निश्चय नय से यह मनुष्य जो कुछ भी कर रहा है वह हिंसा है और कुछ नहीं करना ही अहिंसा है! 
जीव का स्वभाव ज्ञान और दर्शन है जानने और देखने में हिंसा नहीं होती इसके बाद कुछ करने का विचार ही हिंसा है! 
अगर कोई पर जीव को मार रहा है तो क्या यह धर्म है ? धर्म तो पीड़ा /दर्द को दूर करने वाला होता है दया ही धर्म है ! सबका कल्याण हो सब जीव सुखी हो सबका भला हो, कोई दुखी ना हो, सबके के प्रति दया वृत्ति के भाव होना ही धर्म है! 
भारत की भूमि अहिंसा प्रधान भूमि हे हमारी अहिंसा भारत देश से बाहर विदेशों देशों कैसे फेले सके इसका प्रयास करना, चाहिए! महात्मा गांधी जी ने एकमात्र अहिंसा के माध्यम से ही देश को आजाद कराया था धन का बढ़ना ही उन्नति नहीं है। परिणामों /भावों का अहिंसा रूप हो हो जाना ही धर्म और धन की उन्नति है। यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी।

OnePlus Road Trip Futurebound Makes Grand Arrival in Chandigarh

By 121 News
Chandigarh, June 29 2023:- OnePlus, the global technology brand today arrived at Chandigarh with its OnePlus Road Trip Futurebound - a unique initiative to bring the latest tech experiences from OnePlus closer to its community across India. The second edition of the OnePlus Road Trip commenced its journey from Delhi on 15th June and arrived in Chandigarh for the first time ever.
As part of the OnePlus Road Trip Futurebound campaign, the brand offered its community in Chandigarh a first of its kind experience by bringing in a unique mobile OnePlus experience outlet. The mobile OnePlus experience outlet displays a wide selection of OnePlus products. A key highlight of the OnePlus Road Trip 2023 was the OnePlus 11 Concept phone which was revealed at the recent Mobile World Congress 2023 in Barcelona. Following its launch at the MWC 2023, the OnePlus 11 Concept is now available for the first time for the India community to experience the innovative product first-hand.
In addition to the OnePlus 11 Concept, the pop-up experience outlet also featured the recently launched flagship OnePlus 11 series, the all-new OnePlus Pad, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Nord CE 3 Lite, OnePlus Nord Buds 2, OnePlus Keyboard 81Pro, and as well as the OnePlus Monitor X 27, showcasing the true strength of the OnePlus ecosystem of products.

Ranjeet Singh, Director -Sales, OnePlus India said that Chandigarh holds a special place in OnePlus' journey, thanks to our vibrant and ever-growing community in the city who have embraced OnePlus products wholeheartedly. He added that we are delighted to bring the OnePlus Road Trip Futurebound to Chandigarh as we extend our immersive tech experience to our passionate users in the city. This innovative initiative reflects our commitment to moving closer to our community and expressing our heartfelt appreciation for their incredible support along our journey in India.
We are also excited to offer our community in Chandigarh a special opportunity to experience the popular OnePlus 11 Concept firsthand and explore the vast ecosystem of OnePlus products.

As part of this innovative campaign, the brand has transformed two large 32 feet expandable trucks into mobile experience outlets. These expandable trucks serve as a stunning backdrop for showcasing the latest OnePlus devices, creating a visually captivating experience. The two mobile experience outlets embarked on a journey towards northern and southern routes respectively from 15th June and are set to cover over 25 cities which includes several tier-2 cities and beyond. One pop-up experience outlet is heading towards many cities in the northern region such as Jaipur, Lucknow, Agra amongst others, while the other pop-up outlet will be heading towards a southern route, covering several cities like Coimbatore, Chennai, Pune, Kochi, Ahmedabad, and more.

The event also offered a plethora of engaging activities, such as the "OnePlus 5G Sketchbot" featuring an AI robotic arm powered by Jio True 5G wherein the robotic arm will remotely recreate art made on OnePlus Pad by the community. Moreover, attendees can indulge in the exhilarating "OnePlus Action Flipbook" experience and other fun-filled activities. The Red Cable Club brings an exciting "Spot the Bus with OnePlus Road Trip" activity for members. Users would need to spot the bus, capture an image and share it for a chance to win OnePlus Buds Z2 for the duration of the road trip.

Customers looking to buy the OnePlus 11 Series products also stand a chance to win an exciting OnePlus goodie at the venue.

In addition, Jio customers on Rs.399 JioPlus Postpaid plan purchasing a new OnePlus device* at the Road Trip event will get exciting benefits worth up to INR 4500.
 
Consumers will also be able to purchase the OnePlus products while availing other exciting offers as part of the campaign. OnePlus currently operates in 40+ partner offline stores in Chandigarh, and also operates a OnePlus Experience Center in the city.
For detailed information on the OnePlus Road Trip Futurebound and its locations, please visit www.oneplusroadtrip.com

MX Player's July 2023 Fiesta: A Stellar Line-up of International Dramas Unveiled

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-This July, immerse yourself into the world of compelling stories with MX Player's captivating MX VDesi line-up. The platform has kept the viewers glued to their screens by offering them content in multiple languages and across varied genres. Take a look at the mix of engaging and entertaining slate for July, which is just unmissable.

 

5th July 2023 - Legend of Fuyao

Legend of Fuyao is a Chinese fantasy drama about Meng Fuyao (Yang Mi), a young woman born from a divine lotus petal. At 16, she masters an invincible fighting technique and embarks on a journey to collect the secret talisman from five kingdoms that will gain her entry into a sacred land called the Firmament. On her journey, Fuyao falls in love with Crown Prince Zhangsun Wuji (Ethan Juan), who helps her to fight the powerful political forces along the way. With the support of her friends, can Fuyao unravel the dangerous conspiracy originating from the heavens and restore peace to the land? Witness this adventure and unravel the story 'Legend of Fuyao' streaming on MX Player in Hindi from 5th July 2023.

 

19th July 2023 - Ice Fantasy

Ice Fantasy is a Chinese fantasy drama. Hundred years after the war between the Ice Tribe and the Fire Tribe, the only two remaining royal heirs of the Ice Tribe struggle for power. Prince Ka Suo (Feng Shao Feng) and his younger half-brother, Yong Kong Shi (Ma Tian Yu), are the only pureblood illusionists and royal heirs left in the Ice Tribe. Ka Suo reluctantly battles his brother for the throne, but he wants nothing more than the freedom to be with his lover Li Luo. Kong Shi does everything he can to take the throne away from Ka Suo, while Yan Da (Zhang Meng), the only daughter of the Fire Tribe royal family, is willing to give up everything for Kong Shi. When both Kong Shi and Li Luo suddenly go missing, can Ka Suo protect his kingdom alone when another war breaks out? Watch 'Ice Fantasy' streaming on MX Player in Hindi from 19th July 2023.

 

22nd July 2023 -The Return (Kikyo)

 

'The Return' is a captivating Japanese samurai drama that follows the journey of a sickly outlaw who, after three decades of wandering, comes back to his birthplace. Upon his return, he decides to save a girl in dire straits. With his hardened skills and a sense of duty rekindled, he embarks on a mission to protect the girl and confront the injustices that plague his hometown. As the story unfolds, the ailing outlaw's path becomes intertwined with the village's fate, leading to a gripping tale of redemption, honor, and sacrifice. Watch 'The Return' streaming on MX Player in Hindi from 22nd July 2023.

वन संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान के साथ पर्यावरण को बचाने हेतु "इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता" 15 जुलाई को लुधियाना क्लब में

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-वन संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने और वृक्षारोपण अभियान के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए लुधियाना क्लब, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हीरो साइकिल द्वारा संचालित "इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता" का आयोजन कर रहा है।  इस प्रतियोगिता का विषय "ग्रीन लुधियाना - पर्यावरण क्रांति की शुरुआत मातृभूमि की हरियाली" है।

हम अपने समाज में पेड़ और जंगल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लुधियाना के स्कूली छात्रों को इस ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। 
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 अलग-अलग श्रेणियों यानी सब- कक्षा 4 और 5वीं, जूनियर कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर कक्षा 9वीं से 12वीं में आयोजित की जा रही है।
 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है और प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को किटी ब्रेड और अमूल की ओर से साइकिल और गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे। 

 टीम सॉल्यूशंस और द राइजिंग एंटरटेनर्स इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया जा रहा है।  यह कार्यक्रम 15 जुलाई, 2023 को लुधियाना क्लब में सुबह 9.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। भागीदारी पंजीकरण के लिए जल्द से जल्द ईमेल करें: 

ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडवाइजर को ग्रेन मार्केट की समस्याओं को लेकर सौंपा मेमोरेंडम

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री, भाजपा, चंद्रशेखर के नेतृत्व में ग्रेन मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 26 के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ के प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल को  ग्रेन मार्केट की समस्याओं को लेकर मेमोरेंडम सौंपा
चंडीगढ़ ग्रेन मार्केट एसोसिएशन जिनमें अधिकतर ट्रेडर्स, रिटेलर व होलसेलर हैं ने सेक्टर 26 की ग्रेन मार्केट के ट्रेडर्स के मुद्दों जिनमें यदि किसी सामान, लाये जा रहे सामान के बिल इत्यादि के विषय में पूछताछ या जानकारी प्रशासन के कर्मचारियों को लेनी हो, तो उसके लिए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर  ही चैकिंग कर ली जायें जिससे पूछताछ करते समय ग्रेन मार्केट में ट्रेफिक जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सके
सड़कों की रेकारपेटिंग जो पिछले 1 साल से जारी है, और खत्म होने का नाम नहीं ले रही इस काम को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए।
नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था जो कि बहुत बुरे हालत में हैं उसको ठीक किया जाए ट्रेडर एसोसिएशन मांग ने मांग की है  कि ग्रेन मार्किट को रात में ही साफ किया जाए।
हरी सब्जियां और फ्रूट बेचने वाले  अनधिकृत रेहड़ी फड़ी वालों को मार्केट की गलियों से हटाया जाए।
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाए ताकि मार्केट के रोजाना के मसलों का हल समयअनुसार हो ।
भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि एडवाइजर धर्मपाल ने ग्रेन मार्किट में व्यक्तिगत रूप से दौरा कर मुद्दों पर अति शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डेलिगेशन मेँ  ग्रेन मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 26 के चेयरमैन राम करन गुप्ता, राजकुमार बंसल, महा सचिव मोहित सूद, सुनील गुप्ता, पवन कुमार, राजकुमार गुप्ता शामिल थे।

ACC Women's Emerging Teams Asia Cup 2023 Winning Team Member Kashvee Gautam Felicitated by UTCA

By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-City girl Kashvee Gautam, a member of the winning Indian team in the Women's Emerging Teams Asia Cup 2023 organized by the Asian Cricket Council (ACC) in Hong Kong, was felicitated during a program organized at the Sector 16 Cricket Stadium on Thursday. Sanjay Tandon, President, UT Cricket Association (UTCA) congratulated Kashvee and her parents on the occasion and hoped that she will continue to excel in the near future. On the occasion, he said that this international achievement of Kashvee will definitely inspire other girls cricketing talents of the city.

Kashvee, a BA student at Guru Gobind Singh College, Sector 26, has been representing the Chandigarh team since the inception of UTCA. Apart from excelling in UTCA Domestic and BCCI Domestic matches, Kashvee impressed selectors with her fitness and performance at the NCA Under-23 Camp held at Alur (Bangalore) from May 14 to June 8, which earned her a place in the Indian team. Sharing her experience of the two week-long tournament, Kashvi said that there was an exchange of ideas and games with the associate teams as well as strong teams like Pakistan, Bangladesh and Sri Lanka. She said that most of the players in the Indian team were from the ICC Under-19 Women's World Cup played under Shifali Verma in South Africa. Practicing and playing matches with senior players Shweta Sehrawat, Soumya Tiwari, Parushi Chopra and others has taught her a lot in sharpening her game.

Earlier, Kashvee got her first international exposure by representing the Trailblazers team in the Women's T20 Challengers Cup held in Dubai in the year 2020.

Wednesday 28 June 2023

भगवान की भक्ति से सुन्दर रूप की प्राप्ति होती है: आचार्य सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:-"भक्ते सुंदर रूप" भक्ति से सुन्दर रूप मिलता है सुन्दर रूप ही नहीं सब कुछ मिलता है। जिनेन्द्र भगवान की भक्ति से जो कर्म बड़ी-बड़ी तपस्या से स्वाध्याय करने से नहीं कटते हैं। वे कर्म भी भगवान की भक्ति करने से कटते हैं। भगवान के प्रति हमारा विश्वास, हमारा श्रद्धान  ही कर्म निर्जरा में कारण हैं। हमारे भाव जितने भगवान कि भक्ति में लगेंगे, उतने हमारे कर्म नष्ट हो जाएंगे और हम भी ऊपर ऊपर उठते जाएंगे। यह प्रवचन आचार्य सुबल सागर जी महाराज ने चंडीगढ़ में अपने प्रवास के दौरान दिए।

आचार्य सुबल सागर जी महाराज ने आगे कहा कि त्याग तो पर वस्तु का होता है अपनी वस्तु का त्याग होता नहीं है, आत्मोत्थान के लिए आत्मा को अपने स्वभाव में आना होगा और जीव का स्वभाव आना और देखना है मात्र लेकिन जीव के इस स्वभाव का अभाव नहीं बे ढका हुआ प्रगट नहीं । उसे प्रकट करने के लिए आत्मा को पर वस्तुओं का त्याग करते हुए निज सवभाव को प्राप्त करने का भगवान को प्राप्त करने का पुरुषार्थ करना होगा । भगवान की भक्ति आराधना करने से हममें भी वह शक्ति प्रगट है जिसमें हम भी भगवान बन सकते हैं।

भगवान की पूजा का फल कभी खाली नहीं जाता जो कर्म सत्ता में पड़े हैं कई जन्मों के, कई वर्षों के वे सिद्ध भगवान की आराधना करने से कट जा रहे। इसलिए प्यारे बंधुओं जब तक इस शरीर में शवास है तब तक सिद्धों की आराधना करते रहना अगर ऐसा कर पाए तो तुम्हारे सुखों से कोई दूर नही रह सकता । सिद्धों की आराधना करने से इस लोक में तो सुख मिलता ही है और परलोक में भी सुख मिलता है। 
संघस्थ बा०ब्र० गुंजा दीदी यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी ।

आम आदमी पार्टी कभी भी उचित मंच पर जनता के उचित मुद्दों को नहीं उठाती है: राजीव शर्मा

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:-
चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज यहाँ आम आदमी पार्टी के एक प्रैस वार्ता में दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे भाजपा के साथ अपनी गुप्त सांठगांठ को छुपाने के लिए चंडीगढ़ के लोगों को गुमराह करने का एक और प्रयास बताया है।

यहां जारी एक बयान में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नए प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का मुद्दा सही मायनों में निगम के सदन में कभी उठाया ही नहीं। यहां तक कि जब इस एजेंडे पर चर्चा के लिए सदन की बैठक बुलाई गई थी तब भी उन्होंने इस प्लांट के ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं बोला। इसके बाद में उन्होंने सदन की बैठक में शहर को शर्मसार करने वाला गाली गलौच करके भाजपा की ही मदद की, जिसके कारण उसके दो पार्षदों को बाहर कर दिया गया और बाद में अन्य पार्षद भी बाहर चले गए। भाजपा और आम आदमी पार्टी की इस मिलीभगत का नतीजा यह हुआ कि सदन की बैठक को भाजपा ने हाईजैक कर लिया और कांग्रेस के 7 पार्षदों को भाजपा के मेयर और उनके अन्य पार्षदों के अलोकतांत्रिक रवैये के चलते इस महत्वपूर्ण एजेंडे पर बहस करने की इजाज़त नहीं मिली। 

प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि जब यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कांग्रेस पार्टी की मांग पर इस नए कचरा प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना पर बहस करने के लिए पार्षदों की बैठक बुलाई, तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने प्रस्ताव के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं उठाया और उनके एक भी पार्षद ने डडूमाजरा में प्लांट लगाए जाने के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं बोला और सारा समय प्रशासक के तर्कों  से सहमत जताते रहे। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी  कभी भी उचित मंच पर उचित मुद्दों को नहीं उठाती है और बाद में मीडिया के सामने आकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की नीतियां विकास विरोधी है क्योंकि वह सभी जन-समर्थक और प्रगतिशील कार्यक्रमों में बाधा डाल रही है। 

इस संर्दभ में कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रस्तावित कचरा प्रसंस्करण संयंत्र के गुण और दोषों का पता लगाने के लिए गोवा के स्टडी टूर में कांग्रेस पार्षदों के शामिल होने पर आपत्ति जताने के लिए आम आदमी पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद चंडीगढ़ के वातावरण का संज्ञान लेते हुए इस प्रस्तावित प्रसंस्करण संयंत्र की प्रभावशीलता और उपयुक्तता का बारीकी से अध्ययन करने के लिए वहां गए हैं और जब वे वापस आएंगे तो इस संयंत्र के गुण दोषों के बारे में अपनी स्पष्ट एवं ईमानदार राय दे पाएंगे ।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने शुरू किया "कांग्रेस आपके द्वार" कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:- 2024 में चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव जीतने के उद्देश्य से अपने मिशन 2024 को और आगे बढ़ाते  हुए, कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने आज एक और कार्यक्रम "कांग्रेस आपके द्वार" शुरू किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के स्थानीय निवासियों से एक कप चाय पर मिलना है।
आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक अध्यक्ष सुखविंदर सिंह के आवास पर बैठक कर किया गया। चंडीगढ़ सेक्टर 29 में स्थानीय निवासियों से बात करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। आज आम आदमी ठगा हुआ महसूस कर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और बर्बाद अर्थव्यवस्था की मार आम आदमी पर पड़ी है। स्थानीय स्तर पर भाजपा नेतृत्व वाली नगर निगम की विफलता का खामियाजा शहरवासियों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस प्रत्येक निवासी तक पहुंचेगी।
शहर के बारे में उनके विचारों और अपेक्षाओं को सुनेंने के साथ साथ उनका कैसे हल निकाला जाए इस पर भी मंथन करेगी।
2024 में कांग्रेस के घोषणापत्र की सामग्री पर भी उनकी सलाह ली जाएगी ।
अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात  कि पार्टी उन्हें अपने कार्यक्रमों और नीतियों से जोड़ेगी। उपस्थित कांग्रेस नेताओं में राजीव मुदगिल और राजदीप सिद्धू शामिल थे।

सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित किया जाए: रमेश दलाल

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:- भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से वार्ता करने आज चंडीगढ़ पहुंचा। यह वार्ता सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित करने के लिए हरियाणा में चल रहे जन आंदोलन की भावनाओ के अनुरूप निर्धारित की गई थी। कल आसौदा में रेल रोको आंदोलन के तहत रमेश दलाल की एक प्रमुख मांग सम गोत्र विवाह को अवैध करार देने के लिए कानून में संशोधन करने की हरियाणा सरकार से मांग की गई थी। कल झज्जर उपायुक्त शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री से रमेश दलाल और समाज के प्रतिनिधियों के साथ 1 सप्ताह में मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद कल ही मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में वार्ता करने के लिए हरियाणा सरकार के  वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर को यह जिम्मेवारी सौंपी थी। इसी संदर्भ रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजेश खुल्लर से वार्ता करने  पंचकूला पहुंचा। आज हरियाणा सरकार  और रमेश दलाल के बीच यह चर्चा हुई की समगोत्र  विवाह से रिश्ते में बहन भाई आपस में न्यायलय के माध्यम से शादी कर रहे है। जिसके कारण हरियाणा की संस्कृति तो नष्ट हो ही रही हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे मामलो को वजह से खूनी जंग भी दो परिवारों में आरंभ हो जाती है। रमेश दलाल ने बताया कि सम गोत्र के मामले में कानूनी खामी की वजह से समाज में भारी बुराई फेल रही हैं। वार्ता में दोनों पक्षों ने खुलकर सम गोत्र विवाह से फैल रही सामाजिक कुरीतियों के बारे में गहन चर्चा की। इस मीटिंग में राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल  और प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को संपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाएंगे। राजेश खुल्लर ने कहा की  मुख्यमंत्री सम गोत्र विवाद जैसे जैसे मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला लेंगे। राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल को यह भी भरोसा दिया की सम गोत्र विवाह को अवैध करवाने के मामले में मुख्यमंत्री जल्दी ही रमेश दलाल और प्रतिनिधिमंडल की एक मीटिंग बुलाएंगे। वार्ता के बाद रमेश दलाल ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की तरफ से नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर और उनके बीच खुलकर सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि 14 साल से सभी खापों  की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि सम गोत्र विवाह को अवैध करार दिया जाए। अब रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि अब जरूर हरियाणा सरकार विधानसभा में कानून के माध्यम सम गोत्र विवाह पर रोक लगाएगी। प्रतिनिधिमंडल में आसौदा बारह के प्रधान कपूर सिंह दलाल, ओम सिंह मांडोठी, चांदराम भुपनिया, सतपाल मेहंदीपुर, जयप्रकाश मंडोरा, ईश्वर तुर्कपुर, कुंवर सिंह, सुरेंद्र दहिया, आनंद भड़क, जिला पार्षद जयदेव रोहतक, सतबीर सरपंच गिरनावाठी इत्यादि उपस्थित थे।

Woman with Urethral Tumour Gets Second Lease of Life after Robot-Aided

By 121 News
Yamunanagar, June 28, 2023:-
A 26-year-old woman, suffering from a rare disease known as Urethral Leiomyoma, got a second lease of life after she was treated at Fortis Hospital Mohali with the world's most advanced 4th Generation Robot – Da Vinci Xi. Urethral Leiomyoma – an extremely rare condition is when a fibroid arises from the smooth muscle of the urethra in women(urine pipe connecting the urinary bladder to the posterior).

Dr Rohit Dadhwal, Consultant, Department of Urology, Andrology and Robotic Surgery, Fortis Hospital Mohali, said that the tumour was situated deep in the pelvis and required robot-assisted surgery. The Patient was undergoing a challenging time due to obstruction in her urine flow, recurrent urinary tract infections, increased frequency and nocturia (increased frequency to urinate at night). She was taking treatment from a local hospital but after her condition failed to improve, she approached Fortis hospital Mohali.

He added that medical investigations, including an MRI, revealed that the Patient had a mass originating from her urethra and it was exerting pressure on her urinary bladder. As this mass was localized, the most viable option was to remove it surgically. However, it posed a serious challenge as the mechanism to control the urine is present at this site in women. And, any damage to the mechanism could have resulted in severe urinary incontinence (leakage of urine)", the doctor said.

Following careful assessment, the team of doctors led by Dr Dadhwal performed Robot-assisted excision of urethral tumor with bladder neck repair. The Patient had a smooth post-operative recovery and was discharged two days after the surgery. She was able to walk on the next day of the surgery and is leading a normal life today.

Dr Dadhwal, said that Leiomyoma or fibroids commonly occur in the female genital organs like uterus and vagina. Having such a tumour in the urinary tract is extremely rare and less than 40 cases of urethral leiomyoma have been described in literature. Although open and laparoscopic techniques have been used in the past for its excision, only a handful of centres in the world have been able to remove it via Robot-aided Surgery. It is the latest form of minimally-invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed through robot-assisted arms that can rotate 360 degrees.

Trident Group Rolls out ‘My Love for Home’ Campaign Featuring Actress Roshni Chopra

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:-Homes are no longer just the place we eat and sleep in or return to from a busy day at work. It has evolved into multi-functional living, turning this space into a true escape, a retreat from the outside world where one can relax and unwind and forget about everyday stresses. Trident Group, one of the largest state-of-the-art and integrated home textiles manufacturers globally has come up with a new campaign #MyLoveForHome under its brand myTrident.

Featuring popular actress and TV Host Roshni Chopra, the brand has rolled out engaging social media video series captivating home decor enthusiasts to curate their home spaces that define their unique personality. Giving a sneak peek into the actress' bedroom, the film showcases her love for home featuring Trident's latest collection of Indulgence bedsheets crafted with luxurious finish coupled with superior quality and fine designs. Thereby, presenting an alluring space that exudes luxury and a perfect dream at-home retreat by injecting some opulence with statement interior design choices.

Expressing her excitement about the collaboration, Roshni Chopra said that to her, home is more than just four walls. It's a place where she can disconnect from the outside world and reconnect with herself. It's a place where she can be herself. And she loves how myTrident home décor products help her in creating a space that represents my personality and style. They're excellent in quality, opulent, and chic, and help me create a home that she enjoy s returning to. She couldn't be more thrilled to be a part of myTrident's #MyLoveForHome campaign."

The #MyLoveforHome series by myTrident encompasses three exceptional collections: Indulgence, Sanskriti & Nectarsoft. The collection features a captivating assortment of bed sheets, towels and luxury rugs representing the epitome of opulence and sophistication. Designed to accentuate the aesthetic appeal of any room, myTrident's commitment to being a one stop solution for fashionable home décor items are perfectly embodied in these series.

myTrident provides affordable and accessible luxurious products featuring a wide range from towels, bedsheets, bathrobes, rugs, comforters and many more. Designed to provide its customers an easy shopping experience, the website offers a plethora of benefits that allow customers to save time and shop for the best price simultaneously.

The mesmerizing presentation from Roshni Chopra with 'My Love for Home' series inspires the viewers to experience the luxury of Indulgence, carefully crafted to give one a feeling of opulence and comfort. The series helps the viewers get inspiration to create their own luxurious sanctuaries defining their unique love for home.

Tress Lounge Academy Holds Annual Convocation

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:- Tress Lounge Academy, Sector 8, Chandigarh organized its graduation ceremony today in the presence of chief guest Aseem Kaushik, Country Managing Director of L'ORÉAL INDIA, the world's no 1 French beauty group's Indian subsidiary. 

Tress Lounge, a renowned chain of beauty salons in North India is an ISO Certified Salon and Beauty Academy. It is the brainchild of Mr. Munish Bajaj. This venture came into existence in 2003. Since then the brand has successfully expanded its presence in North India with 40 salons, in the states of Punjab & Haryana. Tress Lounge aims at providing its customers unmatched beauty services tastefully wrapped in professional luxury.

Aseem Kaushik has more than 27 years of experience in the management and marketing of top beauty brands of L'Oreal in India and Asia Pacific. He is one of the pioneers responsible for creating & setting up the modern salon Industry in India 20 years ago.

Tress Lounge Academy has been set up with the prime objective of training salon professionals to meet current challenges and future opportunities in the salon industry. Tress Lounge Academy offers world-class training programs spanning hair, beauty, make-up, spa and nails.

L'Oréal is a leading beauty products group present with 16 of its worldwide brands, including L'Oreal Paris, Garnier, Maybelline New York, NYX Professional Makeup, L'Oreal Professionnel, Kerastase, Matrix, Kiehl's, Lancome, Yves Saint Laurent, Giorgio Armani, Ralph Lauren, Diesel, Mugler & Azzaro, in the country.

Tress Lounge Academy, offers Beauty training to young talents, taught by professional trainers trained by the brand L'Oreal Professionnel. The L'Oréal Absolute Route to Hairdressing (ARTH) course offered by Tress Lounge Academy is an international course curriculum teaching the latest cutting, colouring and styling techniques and includes a salon internship.

Moreover, all our students are accredited with the L'Oreal Professional ARTH Diploma exam which is an independent exam conducted and evaluated by L'Oreal Professionnel trainers. The Diploma is recognized locally and holds value internationally.

Tress Lounge Academy, Sector 8, Chandigarh also offers special support to the underprivileged section of the society, helping young adults to learn hairdressing skills and attain financial independence. Further, the Tress Lounge chain of salons offers employment to these students, helping them to earn back the course fees by way of employment.

Skoda Auto- Latest Study Reveals 9 out of 10 Customers in India Want Cars with a safety Rating

By 121 News

 About 67% of the respondents consisted of current car owners who owned a car above Rs 5 lakh. Some 33% did not own a car, but intended to purchase one above Rs 5 lakh within a year. The survey was conducted on individuals between 18 and 54 years of age in the SEC A and B bracket, with 80% respondents being male, and 20% female.


 The car's crash rating was the top driver of customer car purchase decision with an importance score of 22.3% followed by number of airbags with an importance score of 21.6%. Fuel efficiency emerged as the third most important driver with importance score of 15.0% when purchasing a car. 


When it comes to crash rating for cars, maximum customer preference of 22.2% was observed for a 5-star rating followed closely by 21.3% preference for a 4-star rating. Crash rating of zero is the least preferred with only 6.8% score.

While the awareness about existence of 2 sets of 5-star safety ratings on crash tests is high at about 76%, only about 30% of all customers in India identify child/rear occupants safety rating as being one of those two sets.


Petr Šolc, Brand Director, Škoda Auto India, said that for us at Škoda, safety is part of our DNA and it is our philosophy to build safe cars. We have an over 50-year legacy with crash-tests and safety. And since 2008, every Škoda car has been crash-tested globally, and in India, with a 5-star safety rating. The survey reveals Škoda to be perceived as among the top-3 brands having models with high safety ratings. With India's rapidly growing infrastructure, and the upcoming proposals for India's own crash-testing standards, it is heartening to see consumers being aware of and demanding safety. This is the right way forward. And Škoda will continue focusing on these values to grow the brand in the Indian market.


Amrita Srivastava, Regional Director (APMEA),BASES Speciality Sales, NIQ BASES, said that the survey, which was done using NIQ BASES solution - FPO (Feature Price Optimiser) based on discrete choice methodology, revealed that the customer places the safety feature of 'Crash Rating' among the tested features(1), at the forefront of their purchasing criteria. Our Feature Price Optimiser  (FPO) leverages customer choices to understand their purchase behavior and trade-offs that they are willing to make. The survey covered 1,000 people in 10 states across India. The states covered were Tamil Nadu, Karnataka, Andhra Pradesh/Telangana, Rajasthan, Maharashtra, Gujarat, Delhi, West Bengal and Uttar Pradesh.


Alejandro Furas, Secretary General Global NCAP said that since 2014 Global NCAP has been encouraging a market shift in India for safer cars. We have been delighted with the positive response from consumers and the impact this has had on accelerating automaker safety design improvements. This recent survey demonstrates that consumers see safety as a priority in making a purchasing decision. A strong market indicator that safety sells cars as well as saving lives." 

With a major focus on safety from the Government of India and other regulators, the study was conducted to gauge the perception of safety in cars among consumers. The survey went about tracking the features which were the most discriminating in driving consumer choice. And the position of safety in this list of features. The interview flow consisted of screening questions, followed by an explanation of features and a virtual shopping exercise where customers were asked to pick and choose the most preferred concept consisting of different features The survey also had few additional questions on which direct customer responses were captured to understand their awareness/sentiments on some safety related aspects/initiatives.

श्री राम कथाः ज्ञान का सागर है श्री राम कथाः श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 28, 2023:-
 श्री राम कथा ज्ञान का वह सागर है जिसमें आपको जीवन को सही मायने से जीने की शिक्षा प्राप्त होती है। श्री राम कथा का पाठ ही सतत् जीवन को आनंदमयी कर देता है, जो व्यक्ति अपने घर में श्री रामचरित्रमानस की चैपाइयों का भाव सहित पाठ करता है वह सुखी जीवन व्यतीत करता है। यह प्रवचन गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सेक्टर 23 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित भगवान श्रीराम कथा के दौरान श्री मनमाधव गौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को दिए। 
गुरु तत्व पर चिंतन करते हुए कथा व्यास गोस्वामी जी ने बताया कि गुरु के द्वारा वह दृष्टि प्राप्त होती है,जिसके द्वारा हम भगवान की लीलाओं का दर्शन व अनुभव कर सकते हैं। गुरु द्वारा ही भगवत भजन की अभिरुचि प्राप्त होती है। तुलसीदास जी ने शंकर जी को गुरु रूप में स्वीकार किया और शंकर जी की ही रूप हनुमानजी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री राम के सुंदर भजन  गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रद्धालुओं ने इस दौरान श्री राम का जयघोष किया।

Monday 26 June 2023

धर्म रूपी भूमि पर भक्ति, श्रद्धा रूपी बीज डाला जाए तो वह भी अनंत गुणों रूप सिद्ध अवस्था को करता है प्राप्त: सुबल सागर जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, June 26, 2023:-दिगम्बर जैन मंदिर सैक्टर  27 बी  में
आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 प्रसिद्ध चक्र महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रातः कालीन बेला श्री जी का अभिषेक, शान्तिधारा, घटयात्रा और ध्वजारोहण के साथ विधान की शुरूवात की गई। आज सिद्ध भगवान के आठ गुणों का वर्णन करते हुए आचार्य श्री के मुखारबिंद से अर्घ सम्पर्ण किए गए।

प्रवचन देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटा सा वट का बीज अगर उपजाऊ भूमि में बोया जाए तो समय पाकर वह एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लेता है। उसी प्रकार इस धर्म रूपी भूमि पर भक्ति, श्रद्धा रूपी बीज डाला जाए तो वह भी अनंत गुणों रूप सिद्ध अवस्था को प्राप्त करता है इस संसार के दुःखों से बाहर निकलने के लिए एक मात्र धर्म ही साधन हो, जो वह सुखों को प्राप्त कर लेता है यह जानकारी श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी ।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ड्रग एब्यूज पर शहरवासियों को किया जागरूक

By 121 News
Mohali, June 26, 2023:-फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बेहवीयरल एंड मेंटल हेल्थ साइंसेज टीम ने आज यहां नशीली दवाओं की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इल्लिसाइट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है "पीपल फर्स्ट: स्टॉप स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन, स्ट्रेंथन प्रीवेंशन है।"

ओपीडी परिसर में प्रस्तुत यह नाटक फोर्टिस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हरदीप सिंहबीके नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नाटक का  मंचन फोर्टिस मोहाली से जुड़े विभिन्न संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट इंटर्न द्वारा किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. परनीत सिद्धू ने नाटक और हास्य के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक का कॉर्डिनेशन किया।

डॉ. हरदीप ने कहा, "नुक्कड़ नाटक ड्रग एब्यूज से जुड़े विभिन्न मिथकों को तोड़ने और पीड़ितों (नशे का आदी और उनके परिवारों) को उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। मुख्य विचार यह बताना है कि लत किसी भी अन्य पुरानी बीमारी की तरह एक बीमारी है और इसके लिए सहायता सदैव उपलब्ध है।''

अधिकांश समय, जैसा कि देखा गया है, नशे के आदी लोगों को या तो बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है या 3-6 महीने के लिए विभिन्न हिरासत केंद्रों में छोड़ दिया जाता है, यह दावा करते हुए कि यह नशा मुक्ति केंद्र है, जबकि वहां कोई मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर नहीं होता है।

उन्होंने बताया कि अगर ठीक से इलाज किया जाए तो नशे की लत के शिकार ज़्यादातर लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसके लिए, परिवारों और समाज को, बड़े पैमाने पर, अपनी धारणा बदलनी होगी - यह सिर्फ एक सामाजिक बुराई या बुरी आदत नहीं है, यह एक बीमारी है।

चण्डीगढ़ में ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त निरंकारी समागम आयोजित

By 121 News
Chandigarh,June 26, 2023:-सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए में  ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश को चण्डीगढ़ के अतिरिक्त 15 अन्य ब्रान्चों के नौजवानों ने स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।

                इस अवसर पर बहन नेहा आनन्द जी , अमृतसर ने  थ्री डी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद जब गुरसिक्ख सत्संग-सेवा-सिमरन करने लगता है तो उसकी दृष्टि में बदलाव आने लग जाता है, फिर धीरे-धीरे उसकी दिशा भी ठीक होने लगती है। जिससे उसका ध्यान इस सर्वव्यापी परमात्मा व सत्गुरू के प्रति परिपक्व होता चला जाता है । 

                बहन आनन्द ने आगे कहा कि सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने वर्ष 1973 से इंगलिश मीडियम सत्संग की शुरुआत की थी । वर्तमान युग में संसार के अधिकतर 100 देशों में इंगलिश भाषा का अनुसरण किया जाता है । सत्गुरू क्योंकि दूरदर्शी होते हैं इसलिए आज से 50 वर्ष पहले ही सत्गुरू ने इंगलिश मीडियम सत्संग का आयोजन शुरू करवा दिया जिससे कि यह ब्रहमज्ञान संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। 

                बहन आनन्द ने अपने प्रवचनों में यह भी बताया कि उन्होंने एन.वाई.एस. में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी से यह प्रश्न पूछा था कि आने वाले 20 वर्षों में आप जी सन्त निरंकारी मिशन का भविष्य क्या देखते हैं । इसके उत्तर में सत्गुरू माता जी ने कहा कि आने वाले 20 वर्षो में संसार के हर देश में सन्त निरंकारी मिशन का अनुयायी होंगे ।

                नौजवानों ने एक स्किट के द्वारा भ्रम-भुलेखे और दिखावे बारे सत्गुरू माता जी के प्रवचनों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति मानुष जन्म का अन्त नहीं बल्कि एक भ्रम-मुक्त जीवन की शुरूआत है जिसमें दिखावे के लिए कोई जगह नहीं है । सत्गुरू ने ब्रहमज्ञान प्रदान कर हमारे लिए व्यवहारिक अध्यात्मिकता के द्वार खोल दिए हैं ।

                इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज ओ पी निरंकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रान्चों के मुखी, संयोजक व नौजवानों का जिन्होंने कितनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद किया । इस समागम के आयोजन के लिए यहां के संयोजक नवनीत पाठक तथा सभी सेवादल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति की कामना की ।

Summer Kids Camp Grand Finale Held

By 121 News
Mohali, June 26, 2023:-The grand finale of Summer Kids Camp Season 2.0 at Wyndham Club,  Mohali witnessed a plethora of activities, which were enjoyed by the children in an ambience of usual fervour and enthusiasm much to the amazement and happiness of their parents and guardians.

The concluding ceremony of the 24-day long camp included swimming, Bhangra, Bollywood dance, magic show, fitness, Zumba, aerobics, and yoga. The special attraction of the event was aqua Zumba. About 60 kids participated in the grand finale event.

Yadvinder Singh, CEO, Star Biz India Entertainment, said that Summer Kids Camp is a flagship initiative which is organized under the aegis of his company where children are taught about the importance of being fit and staying so, in order that so that they do well in studies and there is an all round development of their personality.

Yadvinder Singh said that all the activities were done under the supervision of qualified coaches and trainers. Focus of the camp was giving children a refreshing feeling along with a memorable experience with an aim of fun along with fitness.

Angad Makkar, MD, Wyndham, who was the Chief Guest, on the occasion, said that this was the only camp in the tricity which saw swimming along with Aqua Zumba for kids . All the activities were done in an air-conditioned environment and the pool was also indoor and temperature regulated.

Special Guests who graced the event included Balreet Maan, fitness influencer and trainer;Tripat Singh, fitness influencer; Prince Bhatia, Mr Universe, Mr India and Mr World.        

 Yadvinder Singh in his concluding remarks said that our next big venture at Wyndham Club is KFT - Kids Fitness Training – program which is starting July 1, 2023, this will be a scientific fitness training model for kids.

DLF City Center Mall, Edifecs and CFI organise Yoga Festival at Amity University Punjab

By 121 News
Chandigarh, June 26, 2023:-DLF City Center Mall, Chandigarh and Corporate FIT India team organised a Yoga Camp at Amity University, Punjab, with the support of Edifecs. The programme was held under the theme of "Yoga For Vasudhaiva Kutumbakam".
 
It was supported by the Amity University Punjab NSS, renowned for health and wellness-related events. The day was filled with excitement and numerous activities that left a lasting impression on the participants. Gym activities were organized by Powerhouse Gym, Mohali.
 
The event commenced with the National Anthem, which filled the air with a sense of patriotism and unity. Following this, a rejuvenating yoga session was conducted by Rajshri Iyer, a certified yoga instructor and holistic mind coach, and Kulwinder Kaur, a certified ashtanga and hatha yoga instructor. Their expertise and guidance helped participants experience the physical and mental benefits of yoga.
 
Employees of Edifecs and Corporate Fit India Foundation members, students and faculty members of Amity University Punjab actively participated in the yoga session and performed several asanas, demonstrating their commitment to embracing a healthy lifestyle. The atmosphere was filled with positive energy and a shared dedication to promoting well-being.
 
Ramya Menon, HR Lead from Edifecs and Sahil Kapoor, Director of Business Development Marketing, Amity University Punjab, Gaurav Kohli, Founder of Corporate Fit India, enlightened the participants with their valuable insights on yoga and encouraged them to embrace yoga as an integral part of their lives, leading to a healthy lifestyle.
 
In addition to yoga, the event featured captivating music and dance performances by the talented students of Amity University Punjab. Their performances infused the crowd with joy and entertainment. To further engage the participants, a lucky draw by Decathlon and a variety of fun sports and gym activities were organized, allowing them to showcase their skills and compete for exciting prizes. A free health checkup camp was also set up for the participants by the Ivy Hospital, Mohali
 
Adding an element of laughter and amusement, artist SM Gulati entertained the audience with a brilliant stand-up performance. His humor provided laughter therapy to the employees, faculty, staff, students, and guests, creating moments of shared merriment and joy.
 
The event concluded on a refreshing note, with attendees enjoying delectable refreshments, fostering a sense of community and togetherness.
 
Overall, the International Yoga Day celebration at Amity University Punjab organized by Corporate Fit India was an astounding success, leaving a profound impact on all those who participated. The event not only emphasized the importance of physical and mental well-being through yoga but also provided a platform for students to showcase their talent and engage in activities that promote a healthy lifestyle.

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने लगाया भंडारा

By 121 News
Chandigarh, June 26, 2023:-  ट्राइसिटी में श्री श्याम करुणा फाउंडेशन नामक एक समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में एक भंडारे का सफल आयोजन किया गया। भंडारा जनहित में और साधनहीन व्यक्तियों की भलाई के उद्देश्य से लगाया गया था।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रधान सेवादार, अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि वह बेसहारा और बेघर गायों तथा समाज के निम्न आय वर्ग की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। गायों के इलाज व देखरेख के लिए उन्होंने क्षेत्र में एक समर्पित गौशाला की व्यवस्था की है, जहां उनके चारे-पानी और चिकित्सा का उचित प्रबंध किया गया है।  

संस्था की ओर से यह 65वां भंडारा था, जिसके लिए एक वैन में भोजन वितरण की व्यवस्था की गई थी।

 भोजन वितरण के कार्य में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा सहित कई वॉलंटियर्स ने सहयोग किया।

Sunday 25 June 2023

प्राचीन कला केंद्र की मस्ती की पाठशाला के समापन पर बच्चों दवारा रंगारंग प्रोग्राम

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2023:-
गर्मी की छुटियों के लम्बे समय क़ो मनोरंजक एवं रोचक बनाने के उद्देशय से शहर की प्रसिद्द सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केंद्र दवारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केंद्र के सेक्टर 71 स्थित परिसर में लगभग एक माह की  ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 5  से 15 साल तक के लगभग 30  बच्चों क़ो चंडीगढ़ के युवा एवं प्रतिभाशाली रंगमंच कलाकार ऋषभ शर्मा ने रंगमंच से जुडी गतिविधियों की जानकारी देने के साथ साथ डायलॉगे  डिलीवरी , ड्रामा से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देकर बच्चो का मनोबल  बढ़ाने एवं मंच प्रदर्शन की जानकारी भी दी गयी।  
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ शोभा कौसर सभागार में सायं 5  बजे से केंद्र के मोहाली काम्प्लेक्स किया गया ।
 
इस कार्यशाला का निर्देशन युवा कलाकार ऋषभ शर्मा  द्वारा किया गया। जो कि एक प्रतिभाशाली थियेटर कलाकार है। बचपन से ही थियेटर में रूचि रखने वाले ऋषभ  वीर बहादुर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से पीएचडी  कर रहे हैं और इन्होने  थियेटर अलंकार से थिएटर सीखा  और अपनी इस कला क़ो विकसित किया । ऋषभ ने बहुत से नुक्कड़ नाटकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और इसके अलावा अलंकार  थियेटर   में बतौर फैकल्टी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं  । इन्होने बहुत से स्कूल कॉलेज में अपनी इस कला का प्रदर्शन करने के साथ साथ इसको सीखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।  

कार्यक्रम का आरम्भ एक मस्ती भरे गीत से किया गया जिस में छोटे बच्चों ने डांस के साथ साथ  अपने मस्ती भरे अंदाज़ क़ो  भी बहुत ख़ूबसूरती से पेश किया उपरांत बच्चों दवारा नाटक "अँधेरी नगरी चौपट राजा " पेश किया गया जिस में हमारे देश में चल रहे राजनितिक सिस्टम पर व्यंग किया गया और साथ ही साथ अपने देश में रह कर अपने देश के विकास में योगदान देने के विचार को भी पेश किया गया।  युवा पीड़ी में विदेश जाने के बढ़ते चलन को देश में ही रह कर अपने देश में विकास ने नए आयाम लाने की सोच को भी इस नाटक के द्वारा दर्शाया गया।  

कार्यक्रम का समापन पर सभी बच्चों ने  नृत्य पेश किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।  अंत में  केंद्र की रजिस्ट्रार डॉ. शोभा कोसर ने बच्चों क़ो सर्टिफिकेट प्रदान किये और साथ ही  बच्चों और टीचर्स की प्रशंसा भरे शब्दों से हौसलाअफ़ज़ाई की।

कांग्रेस का लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार: लक्की लोकसभा चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलने घर घर जाएंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता:लक्की

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2023:-राजीव गांधी कांग्रेस भवन में अध्यक्ष एच एस लक्की, जिला कांग्रेस शहरी 3 के अध्यक्ष बंटी नारंग उनकी कार्यकारणी की घोषणा के बाद पदो की जिम्मेदारी देते हुए हरमोहिंदर सिंह लक्की ने आने वाले लोकसभा के चुनाव के मद्दे नजर सदस्यों की राय जानी।मीटिंग में सभी ने चुनाव को किस तरह जीतने, कौन कौन सी कमियों को दूर करने सहित तमाम बातों पर मंथन हुआ। सुझाव में सोशल मीडिया की मजबूती, नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना, सभी समुदायों में आपसी तालमेल बिठाने, कांग्रेस की जो अब तो देश से लेकर चंडीगढ़ के लिए किए कामों को, भाजपा की पिछले नौ सालों की नाकामियों को उजागर करने सहित बहुत सी बातों को मीटिंग के रहा गया। बूथ कमेटियां बनाने से लेकर अहम जिम्मेदारियां देने तक की बातों के लिए विचार विमर्श हुआ। सभी ने अपने सेक्टर, वार्ड, कालोनी व गांव आदि के मुख्य मुद्दे जनता तक ले जाने की बात की। लक्की ने कहा की बीजेपी ने देश में जिस तरह नफरत का माहौल बनाया है, झूठे बोलकर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है उस से देश को बचाने के लिए राहुल गांधी मोहाब्त का पैगाम लेकर यात्रा कर रहे है, आज राहुल गांधी महिलाओं, युवाओं, गरीबों की आवाज बन चुके है। राहुल गांधी को देश का  भविष्य के रूप में देख रहे है। चंडीगढ़ में कांग्रेस पूरी योजना के साथ पूरे दमखम से चुनाव लडेगी और जीतेगी। बंटी नारंग ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस का मजबूत संगठन, वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं की परामर्श, जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं में भारी जोश इस बात का गवाह है कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा का चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है। कांग्रेस में पहली बार इस तरह की मीटिंग्स करके एक एक नेता से उसकी परामर्श, सुझाव और तजुर्बे को अहमियत देते हुए चुनाव की रणनीति बना रही है छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग की दिक्कतों, सुझावों को तवाजों देगी। मीटिंग में ने अपने अपने सुझाव दिए आगे भी तरह की मीटिंग जारी रहेगी।

कांग्रेस ने मौली जागरां में बढ़ते क्राइम, हत्याओं,नशा के खिलाफ निकाला कैंडल लाइट मार्च

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2023:-दो दिन पहले एक युवा लड़के सौरभ की हत्या के विरोध में चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ के मौली जागरण कॉलोनी के विकास नगर में कैंडल लाइट मार्च निकाला।
कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सौरव के परिवार से मिले और कहा की आज इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है और परिवार को आश्वासन दिया की परिवार को किसी भी तरह की कानूनी मदद पार्टी देगी। आगे लक्की ने कहा कि मौलीजागरां में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ इलाके के डीएसपी और एस एच ओ से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया और उनसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और कॉलोनी में अपराध पर नियंत्रण करने की अपील की।  चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि पहले ही कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। 
मार्च में मौजूद कांग्रेस नेताओं में मुकेश राय, विनोद शर्मा, दीपा दुबे, यादविंदर मेहता, धर्मवीर, सोनिया जायसवाल, रवि ठाकुर और विनय मिश्रा आदि शामिल थे।

Family Walkathon Held at DLF City Centre

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2023:- A Family Walkathon, was organized by DLF City Centre in Chandigarh. The walkathon was flagged off by Narinder Lubana, Municipal Councillor and Niraj Kumar from DLF City Centre management. The walkathon received an encouraging response, recording a participation of nearly 300 tricity residents. Families including kids joined the event aimed at raising awareness about safeguarding the environment by adopting eco-friendly lifestyle practices.

The Walkathon was flagged-off from DLF City Centre Mall under three time slot categories - 15 mins, 30 mins and 45 mins with an earmarked route for the walking enthusiasts. The number of steps taken by participants were recorded through an app. The theme was centred around individuals acting as climate warriors to contribute towards a Sustainable Future.
 
Not just the walk but several exciting activities such as Zumba, special family carnival, art and craft etc were also held to mark the occasion.

The event also saw the presence of celebrities. The cast and crew of web series 'Drisyam 4' directed by Rveer was present. The web series is being presented by Kamerock Films and Boomax App. There was a live performance of the series original song by Aman Danoda, Roop Kaur and Harman Khan. RJ Vandita and stand-up comedian Jr Rinku Bhabi also regaled the audience.  A lucky draw was also held, and the winner was awarded a Tata Stryder cycle.

The walkathon received support from Shoutlo, HopUp Chandigarh, Pantaloon DLF City Centre, Creation Gems, Vivo India Punjab, Lakme Saloon Mohali, Sports Saga, Big FM India, Chitraarth Photography, Aashman Foundation, Ivy Healthcare, and Dr Batra's Healthcare.

विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: पंचम हॉस्पिटल ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से करवाया अवगत

By 121 News
Mohali, June 25, 2023:-विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में पंचम मनोरोग हॉस्पिटल की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम और उपस्थित लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए लँगर भी लगाया गया।  जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को न केवल नशे से समाज और परिवार को होने नशे नुकसान बल्कि इसके दुष्प्रभाव से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही नशे को समाज से जड़ स्तर पर ही खत्म करने के लिए सामुहिक स्तर मुहिम छेड़ने की भी अपील की गई।

पंचम मनोरोग हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ.अभिषेक नागाकुमार ने 26 जून को "विश्व नशा विरोधी दिवस" के अंतर्गत उपस्थित लोगों को " नशे के खिलाफ लड़ने", नशे से आर्थिक- सामाजिक स्तर पर समाज पर पड़ने वाला बोझ, शारीरिक, व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन पर प्रभाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे की लत एक्सपेरिमेंटशन या प्रेशर से शुरू होती है। नशा लेने की इच्छा, नशे की मात्रा में वृद्धि नुकसानदायक है।  उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, यथाशीघ्र चिकित्सक से संपर्क करना आवश्यक है।  नशे की आदत से क्राइम रेट और सुसाइड रेट में वृद्धि  देखने को मिलती है।  उन्होंने कहा कि पंचम मनोरोग अस्पताल में इन पेशेंट और आउट पेशेंट दोनों के लिए ही नशे से इलाज की सेवा उपलब्ध है। रोगी की पहचान को गोपनीय रखा जाता है। हमें चाहिए कि किसी विशेषज्ञ की मदद से नशे की लत को खत्म करें।  थोड़ी सी दिशा बदल दो, आपके किनारे और दुनिया बदल जायेगी। 

 डा.अभिषेक नागाकुमार ने आगे संबोधित करते बताया कि नशे से केवल आर्थिक तौर पर ही नहीं बल्कि शारीरिक और सामाजिक तौर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है । ऐसे में मां - बाप को चाहिए कि वे बच्चों के जेब खर्च से लेकर उनकी सोसायटी पर भी पूरी तरह नजर रखें । डा . अभिषेक नागाकुमार ने कहा कि आज के दौर में जहां नशे का प्रभाव बढ़ रहा है , वहीं नशा छुड़ाने की दवाएं भी लाभदायक साबित हो रही है । छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग पंचम मनोरोग हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे है । इस हॉस्पिटल की ओर से नीले कार्ड धारक मरीजों की मुफ्त रजिस्ट्रेशन के साथ मुफ्त टेस्ट किए जाते है । जबकि बाकी अस्पतालों के मुताबिक इस अस्पताल में बहुत कम दरों पर इलाज किया जाता है ।

 मैनेजर मनमोहन शर्मा ने कहा कि मनोविज्ञानक इलाज के दौरान मरीज को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता है और इलाज कराने वाले मरीजों का नाम पता भी गुप्त रखा जाता है ।

  वहीं डॉ. जगदीश सिंह  ने इस अवसर पर कहा कि नशीली दवाओं की लत समाज के लिए एक बोझ है। एक विशेषज्ञ मनोचिकित्सक द्वारा उचित उपचार आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि अपने स्तर पर ही इलाज नही करना चाहिए। आई डर्मा (त्वचा विज्ञान और नेत्र रोग विज्ञान) ड्रग एडिक्शन के खिलाफ खड़ा है।

या मंजीत कौर.  सीडर्मेटोलॉजिस्ट, टीडीआई सिटी) ने अपने संबोधन में कहा कि यह लत साइकोलॉजिकल और शारीरिक समस्या है। हमें अपने बच्चों, उनके खर्चों और किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा नशीली दवाओं की तलाश पर नज़र रखें। युवाओं को एडिक्शन और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करें।  टीडीआई सिटी में आई डर्मा क्लीनिक हमेशा ही नशे के खिलाफ खड़ा है।