Monday 30 November 2020

4th HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH Successfully Conducted Online

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- 4th HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH was most successfully conducted online this year. This prestigious event of the Hindi Film Industry takes place annually at Vigyan Bhavan to honour the Hindi Film Industry for popularising the National language Hindi and for uniting and integrating the Nation by evolving a common National culture through the medium of Cinema. The highest honour of HINDI CINEMA MAHANAYAK was instituted in the 4th edition of Hindi Cinema Samman Samaroh by bestowing the title of HINDI CINEMA MAHANAYAK upon the one and only Respected Dilip Kumar Sahab. HINDI CINEMA SAMMAN SAMITI chaired by the patron of HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH Shatrughan Sinha and comprising of  TP Aggarwal President IMPPA, Rahul Rawail Eminent Director and erstwhile Chairman of the National Awards Jury, Shyam Shroff Eminent Distributor and Exhibitor, Komal Nahta Eminent Trade Journalist and Telecaster, Shri BN Tiwari President of the apex body of Cine Workers FWICE and Sandeep Marwah President ICMEI, expressed gratitude to Respected Shri Dilip Kumar Sahab for accepting the honour for thereby bestowing honour upon HINDI CINEMA SAMMAN SAMITI as Respected Shrimati Saira Banu Khan Sahiba accepted the honour on behalf of Dilip Kumar Sahab. HINDI CINEMA BHUSHAN Samman was accorded to Bappi Lahiri,  Jaaved Jaaferi, Baba Azmi, Ashim Samanta, Manmohan Singh, Bijon Dasgupta, Zoya Akhtar, Rasika Duggal, Imtiaz Ali, Anu Malik and Madhur Bhandarkar. HINDI CINEMA SANRAKSHAK Samman was accorded to Amit Khanna, Vivek Agnihotri, Sajid Nadiadwala and Bhushan Kumar.  HINDI CINEMA GAURAV Samman was accorded to Vimal Kumar, Uday Shankar Pani, Sukhwant Daddha, Ananth Mahadevan, Dilip Shukla, Seema Pahwa, Sanjay Chhel,  Kuku Kohli, Kumud Mishra, and Pankaj Tripathi. HINDI CINEMA SEVI Samman was accorded to Supran Sen, Ashok Sarogi, Anil Nagrath, Meena K Iyer, Anup Dev, Ajay Brahmatmaj, Manoj Srivastava, Vishal Saroye, Subhash Sahu, yu Rajendra Singh, KS Sanjay, Bharti Dubey and Ashok Pandit. CHIHCHHORE was declared the Best film of the Year and as per the tradition of HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH the producer, the director and all the actors and technicians of the film shall individually receive the award for collectively making CHHICHHORE the best film of the Year. Sushant Singh Rajput being the leading man CHHICHHORE was declared the Best Leading Man of the Year. HINDI CINEMA SAMMAN SAMITI will deliver the Samman to Sushant Singh Rajput's father in Patna.
3 days 20 events 60 countries 200 participants 400 Media houses 5000 Supporters 2.00,000 Viewers Indeed 13th Global Film Festival Noida 2020 Emerged as One of The Biggest Festivals in The World Online During Pandemic.

Centre Should Solve Farmers' Issue on Priority Basis: S. Sukhdev Singh Dhindsa

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- The Shiromani Akali Dal (Democratic) has asked the central government to address the issue of agitating farmers on priority basis by accepting their reasonable demands. Party president and Rajya Sabha MP S. Sukhdev Singh Dhindsa said that the demands of the farmers regarding the recent agricultural laws were reasonable and constitutional. He said the centre should meet these demands as soon as possible and resolve the issues of agitating 'annadatas' on priority, providing them relief.

S. Dhindsa also condemned the Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar remark for calling the farmers as Khalistanis. He said that at the behest of the centre, the BJP-led government in Haryana firstly sealed its borders to stop the peaceful agitation of the farmers and later when the farmers started heading towards Delhi for struggle; brutal use of force was opted by the police against them, which was undemocratic and unconstitutional.

S. Dhindsa has asked the Union government to resolve the issue through immediate talks with the farmers. He further appealed to the farmers to consider the reasonable offer being made by the government so that the issue could be settled amicably. S. Dhindsa also appealed to his party workers to extend all possible help to the protesting farmers. He said that the Shiromani Akali Dal (Democratic) stands shoulder to shoulder with the farmers in every struggle and assists their agitation till the agricultural laws are repealed.

Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Dev ji Celebrated at Desh Bhagat Global School.

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- Desh Bhagat Global School celebrated the birth anniversary of Guru Nanak Dev with great enthusiasm and fervor. The students marked the Parkash Utsav with various activities like recitation of holy hymns, poster making, and essay competition. Sukhmani Sahib Path, Shabad Kirtan and holy hymns of the Guru ji were recited by teachers and students online.

Dr.Zora Singh, Chairman and Dr. Tejinder Kaur , Chairperson, Desh Bhagat Global School, greeted everyone on the occasion and said that Guru Nanak Dev Ji travelled wide to spread the message of God and founded an equitable faith that emphasizes ethos with honesty and compassion as an essential doctrine. They encouraged everyone to follow his teachings of love, peace, equality and humanity.

Rotarians Gift 500 kg Sweets on Gurpurab to Chandigarh Police

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- Members of Rotary Club of Chandigarh gifted 500kgs of sweets to Chandigarh Police, today, as a mark of appreciation of the wonderful work that the force did during the hard times of corona pandemic. The sweets were distributed among those members of the police who were present, while the remaining were handed over to be sent to various police stations for distribution.

 In his welcome address, Ketan Bansal IPS, lauded the contribution of Rotary Club of Chandigarh in reaching out to the police force and appreciating the work done by the police.

President Sukhjiit Singh Gill informed that the Rotarians have contributed money to send their best wishes on the occasion of Gurpurab of Sri Guru Nanak Dev ji, through the efforts of Past Rotary International President Rajendra K Saboo, the guiding force of Rotary Club of Chandigarh. PDG Kawal Bedi has been a big support in raising these funds. He stated that there is a long standing association between Rotary Club of Chandigarh and Chandigarh Police Department, and together, they have done many projects on traffic awareness,and the like.

This partnership was at its zenith during the pandemic lockdown, as Rotary Club of Chandigarh took up supplying ration and cooked food to the stranded residents. It was the daredevil staff of Chandigarh Police that came forward to distribute the cooked food and the ration to the needy.

Those present on the occasion included Rotarians Jaspal Sidhu, Dr. Nusrat Shafiq, Mandeep Singh Sodhi, and Aarti Goyal.

गुरुपर्व पे उपलक्ष्य पे लगा रक्तदान शिविर: 163 रक्तदानियों ने किया उत्साह से रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- श्री गुरुनानक देव जी के 551 वे प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन ने तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाबजालंधर स्वीट्स व दुर्गा टेंट सर्विस ने सहयोग किया। दो शिविर सेक्टर 23 की मार्किट व गुरुद्वारा साहिब के पास लगाए गए, एक शिविर गुरुद्वारा साहिब सनी एन्क्लेव खरड़ में लगाया गया। कैंप कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया गया। सभी कैंप सुबह 10:30 बजे शुरू हुए और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चले । रक्त एकत्रित करने के लिए रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। शिविर में 163 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 17 लोगों को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण स्क्रीनिंग के दौरान रिजेक्ट कर दिया। कुल 146 रक्तदानियों ने उत्साह व अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस  दौरान कोविड- 19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरीमास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानीनैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। आजकल अस्पतालों में डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना हैजिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को सैनिटाईजरमास्कसाबुन, प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुर्गा टेंट से रमेश ढल्लजालंधर स्वीट्स से दविंदर मानसोमनाथ राणाबिट्टू राणानूपुर राणाआशु राणासाध्वी शक्ति विश्वासश्याम सुन्दर साहनीसविता साहनीपवन मनचंदाहर्ष मनचंदाअविनाश शर्मा व वर्षा शर्मा भी मौजूद रहे।

गुरुपर्व पर 501 किलो का केक काटा

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश उत्सव को आज एक खास तरीके से मनाया गया। आम तौर पर तो प्रकाश उत्सव पर विभिन्न तरह के आयोजन होते हैं। मगर आज सोमवार को सेक्टर-19 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 501 किलो का केक काटा गया। इसका आयोजन नेशनल बेकर्स चंडीगढ़-जीरकपुर के संचालक सतनाम सिंह और समनदीप सिंह ने किया। इस केक को देखने के लिए गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आने श्रद्धालुओं के साथ साथ आम लोगों की भीड़ जुटी रही। बेकरी के 05 कारीगरों की कई दिनों की अथक मेहनत से ये केक बन पाया। केक का वजन 501 किलोग्राम, लंबाई 22 फुट, चौड़ाई 04 फुट ऊंचाई 6 इंच रखी गई थी।

सतनाम सिंह और समनदीप सिंह ने बताया कि गुरु जी के 551 वे प्रकाश उत्सव पर इस बार फिर हमने सोचा कि 501 किलो का केक काटा जाए और बाबा जी की संगत में बांटा जाए। पिछले वर्ष उनकी तरफ से बाबा जी के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर केक काटा था। उन्होंने बताया कि केक को बनाने के लिए करीब 05 कारीगर पिछले कई दिन से लगे हुए थे।

एस. बी. आइ. एम्प्लाईज़ वेल्फ़्यर आर्गेनिजेशन की बैठक संपन्न: कर्मचारियों के हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- एस. बी. आइ. एस सी /एस टी एम्प्लाईज़ वेल्फ़्यर आर्गेनिजेशन (एन जी ओ ) चंडीगढ़ सर्कल (अफेलिटेड नेशनल फ़ेडेरशन भारतीय स्टटे बैंक अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारियों ) की सेंट्रल वर्किंग कमेटी एवं भारतीय स्टटे बैंक चंडीगढ़ सर्कल के अधीन सभी माड्यूल के पदाधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक नेशनल फ़ेडेरशन भारतीय स्टटे बैंक अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारियों से अफेलिटेड प्राप्त करने की खुशी मे अशोक मीना, अध्यक्ष, भारतीय स्टटे बैंक अनु. जाति/ अनु. जनजाति एम्प्लाईज़ वेल्फ़्यर असोशिएशन (जयपुर सर्कल) की अध्यक्षता मे गुरु रविदास भवन, सैक्टर 61, (फेज-7 मोहाली पंजाब समपन हुई । जैसा की विदित है भारतीय स्टटे देश का सबसे बड़ा बैंक है जो आज की दिनांक मे 17 सर्कलों मे कार्यरत है सभी सर्कलों मे एस . बी . आइ . एस सी /एस टी एम्प्लाईज़ वेल्फ़्यर आर्गेनिजेशन अपने हितों को सुरक्षित रखने, सविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को लागू करवाने के लिए कार्य कर रही है यहा यह बताना आवश्यक है कि सभी सर्कलों की असोशिएशन को नेशनल फ़ेडेरशन भारतीय स्टटे बैंक अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारियों से मान्यता (अफेलिटेड) होना जरूरी है |

सर्कल एसोसिएशन बैंक द्वारा नेशनल फेडरेशन के साथ बातचीत के अनुसार सभी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए हकदार है, जिसमें कॉरपोरेट, सर्कल और मॉड्यूल स्तर की त्रैमासिक बैठकों में बैंक प्रबंधन के साथ भाग लेना शामिल है। चेक ऑफ फैसिलिटी, कार्यालय आवास, स्थानांतरण से प्रतिरक्षा आदि शामिल है ।

मांगे राम शेखरवाल, महाचचिव, एस . बी . आइ . एस सी /एस टी एम्प्लाईज़ वेल्फ़्यर आर्गेनिजेशन (एन जी ओ ) चंडीगढ़ सर्कल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि वर्तमान मे चंडीगढ़ सर्कल मे दो असोशिएशन कार्य कर रही है जिनमे से एक को प्रमोद इंदाल एवं सौदागर सिंह द्वारा चल रहे थे तथा दूसरी असोशिएशन दर्शन सिंह परोचा एवं  मांगे राम शेखरवाल द्वारा चल रही है | प्रमोद इंदाल एवं  सौदागर सिंह कि अगुवाई मे चलने वाली असोशिएशन को नेशनल फ़ेडेरशन से (अफेलिटेड) प्राप्त थी | परंतु दिलचस्प बात यह है कि इस असोशिएशन पर जब से अस्तित्व मे आई तब से केवल एक ही परिवार का कब्जा बना हुआ था|  जिसका सूक्ष्म नाम (SEWA) है | (SEWA) के बाइलज के अनुसार (SEWA) का चुनाव होना है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पिछले कई वर्षों से कोई चुनाव नहीं हुआ है और (SEWA) के कामकाज में कोई निष्पक्षता नहीं है।  ओ0 पी0 इंदल की सेवानिवृत्ति के बाद, उनके भतीजे प्रमोद इंदल को बिना किसी चुनाव या जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) के महासचिव (SEWA) के रूप में नियुक्त किया गया था और वरिष्ठ-संस्थापक सदस्यों की पूरी तरह से अनदेखी की गई थी।

यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह एसोसिएशन केवल एक परिवार के नियंत्रण में है और इस परिवार का एकमात्र उद्देश्य एसोसिएशन के धन को हड़पना और एससी / एसटी कर्मचारियों का शोषण करना है। हालाँकि, यह संस्था अपने बाइलज के नियमो और उपनियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है जिस उद्देश्य के लिए इस संस्था का गठन किया गया था, वह पूरी तरह से पराजित हो गई, जिससे बैंक के SC / ST कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा था । इस संस्था कि कार्य प्रणाली से हमेशा SC / ST कर्मचारियों के हितों का नुकसान हुआ है |

जैसा की सर्व विदित है सेक्रेटरी जनरल  रजत दास ने जून 2020 मे बैंक से रिटायर होने से पहले दो पदो पर नेशनल प्रेसिडेंट व दूसरा सेक्रेटरी जनरल का चुनाव करना आवस्यक था ताकि भविस्य मे किसी प्रकार का झगड़ा न हो, जिसका नेशनल फेडरेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एससी0 एसटी0 एम्प्लॉईस के बाई लाज के प्रावधान अनुसार केवल दो पदों के लिए चुनाव होता है । जो इस प्रकार है एक नेशनल प्रेसिडेंट व दूसरा सेक्रेटरी जनरल । बाकी सभी सर्कलों के प्रतिनिधियों को जो नेशनल फेडरेशन से संबंध है को सर्वसम्मति से नोमिनेट किया जाता है । यह चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से 25 अप्रैल 2020 को सम्पन्न हो चुके है ।

इस चुनाव में दिलचस्प बात यह थी कि जिस तरह (SEWA) के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ सर्किल में चुनाव नहीं कराए, उसी तरह भुनेश्वर सर्किल में भी (SEWA) के पदाधिकारियों ने चुनाव नहीं करवाए थे । दोनों सर्कलों ने नेशनल फेडरेशन के बार-बार अनुरोध और लिखित नोटिस देने के बावजूद चुनाव से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किए। परिणामस्वरूप, नेशनल फेडरेशन ने निर्णय लिया और चंडीगढ़ सर्कल और भुनेश्वर सर्कल को व्हिटहेल्ड घोषित किया।

उपरोक्त घटना से बौखलाकर श्री ओम प्रकाश इंदाल, उसके भतीजे परमोद इंदाल और बंशीधर सेठी के द्वारा बड़े ही सुनियोजित तरीके से नेशनल फेडरेशन एवं विभिन्न सर्कलों मे नेशनल फेडरेशन के अन्य पदा-धिकारयो को बदनाम करने का एक षड्यन्त्र रचा जा रहा है | दिनांक: 17/10/2020 को NFSBISCSTE के नकली लेटरहेड एवं ग़ैर क़ानूनी रूप से असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल के पद का दुरुपयोग कर हमारे संगठन को तोड़ने एवं आम सदस्यों को भड़काने की कुचेष्टा श्री बंशीधर सेठी SBISCST SEWA भुवनेश्वर के पदाधिकारी द्वारा ग़ैर क़ानूनी पत्र एवं नेशनल फ़ैडरेशन को बदनाम करने के साथ झूठा पत्राचार के प्रति क़ानूनी कार्यवाही करने हेतू थाना सांगानेर, जयपुर (राजस्थान) मे FIR दर्ज है।

उपरोक्त गंभीर चूक / आरोपों के मद्देनजर, हमारे राष्ट्रीय महासंघ ने अपनी सामान्य सभा की बैठक 01.11.2020 को Microsoft टीमों के माध्यम से आयोजित की है और उपरोक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। सभी (जीबीएम) सदस्यों ने चंडीगढ़ सर्कल एसोसिएशन (SEWA) और इसकी विरोधी राष्ट्रीय महासंघ गतिविधियों की अनियमितताओं की निंदा की है। लंबी चर्चाओं के बाद, "हमारे संबद्धता को वापस लेने" का निर्णय लिया गया और चंडीगढ़ सर्किल के (SEWA) को डी-संबद्ध घोषित किया गया और इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा सरकार फौरन बिना शर्त आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करे, कृषि विरोधी काले कानून वापस ले- सैलजा

भाजपा सरकार फौरन बिना शर्त आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करे, कृषि विरोधी काले कानून वापस ले- सैलजा  


By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वाराणसी में जो बातें की गई हैं, वह सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई हैं। कृषि विरोधी काले कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री जी ने आज सिर्फ झूठ बोला है। प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी झूठी और खोखली बातों से किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अन्नदाता उनकी असलियत जान चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देशवासियों के हितों को पूरी तरह से भूल चुके हैं। अपने पूंजीपति मित्रों की खातिर प्रधानमंत्री जी लगातार देशवासियों से छल कर रहे हैं। भाजपा सरकार फौरन बिना शर्त कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करे और यह कृषि विरोधी काले कानून वापस ले।यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में कहीं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी हरियाणा आकर देखें कि भाजपा शासित प्रदेश हरियाणा में किसानों की किस तरह से दुर्गति हो रही है। हरियाणा में इस सीजन में किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल पाया है। किसानों की फसलें औने पौने दामों पर बिकीं। उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना में जमकर किसानों को लूटा गया और प्राइवेट कंपनियों ने जमकर मुनाफा कमाया। सच तो यह है कि प्रधानमंत्री जी की बातें सच्चाई से कोसों दूर हैं और उनकी बातें सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी यह बताएं कि कृषि बिलों को पास करने से पहले किसानों से बातचीत क्यों नहीं की गई? क्यों विपक्ष की आवाज नहीं सुनी गई? आखिर क्यों शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों पर उनकी सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है? आखिर क्यों इन कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी गई? आखिर क्यों सरकार द्वारा किसानों से बातचीत के लिए शर्त रखी गई? प्रधानमंत्री जी बताएं कि चुनाव से पहले जो स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने का वादा उन्होंने किया था, वह रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की गई? आखिर प्रधानमंत्री जी इन कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की किसानों की मुख्य मांग पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?

कुमारी सैलजा ने कहा कि जो अन्नदाता पूरे देश का पेट भरता है, उस अन्नदाता को आज इस भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों और तानाशाही रवैये ने सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर दिया है। इन काले कानूनों ने किसानों और मजदूरों की कमर तोड़कर रख दी है। मेरा आग्रह है कि सभी देशवासी देश के अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी आवाज को बुलंद करें।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार यह तीनों काले कानून फौरन वापस करे। किसानों पर जो अत्याचार हो रहा है, उसे बंद करे। किसानों के खिलाफ हजारों की संख्या में जो केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस करे। बिना शर्त किसानों से बातचीत करे। किसानों की मांगों को सुने। किसानों की पीड़ा को सुने।