Saturday, 27 September 2025

निगम के कनिष्ठ कर्मचारियों के निलम्बन पर कांग्रेस पार्टी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया: इंस्पेक्टर निलंबन को बताया आंखों में धूल झोंकना

By 121 News
Chandigarh, Sept.27, 2025:-चण्डीगढ़ नगर निगम के दो कनिष्ठ अधिकारियों का निलंबन एक बार फिर साबित करता है कि भाजपा के नेता और उनके अधीन काम करने वाले सरकारी अधिकारी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भाजपा महापौर और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बिना शहर की सड़कों पर सूखा कचरा फैला ही नहीं सकते थे।

इन दिनों चंडीगढ़ में शहर भर में जगह जगह बदबूदार कचरे के ढेर लगे हैं। खट्टर इसे साफ करने के लिए कहीं भी जा सकते थे। लेकिन भाजपा महापौर और वरिष्ठ अधिकारी चाहते थे कि खट्टर शहर के उस बदबूदार कचरे से दूर रहें, जो यहां की जनता दिन रात झेलती है।  इसलिए भाजपा महापौर और निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने सुनिश्चत किया कि खट्टर सूखा, बिना बदबू वाला कचरा साफ करें। इसलिए कनिष्ठ कर्मचारी सड़कों पर सूखे पत्ते बिखराने का हुक्म बजाने लगे।  कांग्रेस मांग करती है कि इस तरह चण्डीगढ़ की प्रबुद्ध जनता का मखौल उड़ाने के लिए महापौर समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, न कि उन छोटे लोगों के खिलाफ, जो केवल वरिष्ठों के निर्देशों का पालन कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment