Monday 31 May 2021

By 121 News

Chandigarh, May 31, 2021:- The shocking data of the covid crisis bears out warnings from experts who have predicted that Covid-19 and the resulting restrictions on movement and activities, as well as job losses and lay-offs, have triggered our mental health and created the crisis in our lives. The effects have been both diffuse and acute. Dread, fear, pain, suffering, grief, and mourning have touched many of us.

To put a break and offering peace to people Humble Music came out with The 'Japji Sahib' Devotional and Shabad in the vocal of 'Ricky Khan' & Composed By 'Jay K'. The prayer video has been produced by Ravneet Kaur Grewal from Humble Music.

Talking about the composition Ravneet Kaur Grewal said that we are committed to upholding our reputation as a Music label to entertain our listeners in these tough times we wanted to provide our fans with some powerful message and what would be more powerful than a prayer which keeps you at peace.

Japji Sahib is the first composition of Guru Nanak Dev Ji. Expansion and elaboration of Japji Sahib is the entire Guru Granth Sahib.

Gippy Grewal said that Humble music has always made sure we go with the flow and we try here to bring the best within our capacities to be the gatekeepers of the society.

केनरा बैंक ने करतार आसरा वृद्धाश्रम और अनाथालय को दी कोविड-19 में काम मे आने वाली वस्तुएं

By 121 News
Chandigarh May 31, 2021:- चंडीगढ़ स्थित केनरा बैंक के अंचल कार्यालय की ओर से उनके कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधि का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम का आयोजन करतार आसरा वृध्दाश्रम और अनाथालय चंडीगढ़ में किया गया था इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक की ओर से संस्था को खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाईजर, ऑक्सिमीटर, थर्मल टेम्परेचर स्कैनिंग गन और इलेक्ट्रिकल सामान दिया गया केनरा बैंक हमेशा से ही कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियां आयोजित करने में अग्रणी रहा है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक बी पी जाटव, उपमहाप्रबंधक लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक शैलेंद्रनाथ शीथ तथा मंड़ल प्रबंधक विनोद कुमार उपस्थित थे

कोविड के खिलाफ माईक्रोफाईनैंस उद्योग की जंग जारी: पीएम केयर फंड में दिये 3.39 करोड़ रुपये

By 121 News
Chandigarh May 31, 2021:- वेेशविक महामारी कोविड 19 के कारण बिगड़ती आर्थिक दशा में माईक्रोफाईनैंस उद्योग ने लोगों में सजगता प्रदान करने और राहत कार्य में प्रयासरत हैं। लगभग छह करोड़ उद्यमी महिलायें को एक सूत्र पिरोये रखने वाला यह उद्योग, सरकारी पहल को मजबूती दे कोविड 19 के खिलाफ जंग जारी रखे हुये है ।

इसी दिशा में 35 संगठनों के 54,034 कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में 3.39 करोड़ रुपयों का योगदान दिया है। सेटिन क्रेडिट केयर नैटवर्क ने असम स्टेट हैल्थ डिपार्टमेंट को पांच लाख जबकि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने पीएम  केयर फंड को 56 लाख रुपये दान दिये हैं। उद्योग द्वारा चलाये गये अपने राहत कार्यो में 3,82,000 की ग्रामीण अबादी सहित जिला प्रशासन को 2,08,000 मास्क, 28,300 सेनेटरी नैपकिंस, 28,000 साबुन, और 2600 सैनिटाईजर्स की बोतले वितरित कर 17 प्रदेशो के 6500 गांवों को संकट से उबारने का प्रयास किया है । इसी प्रकार उज्जीवन बैंक ने तीन लाख लोगों तक राहत पहुंचाई है। इस अभियान को मजबूती देते हुए क्रेडिट एक्सेस और सेटिन केयर क्रेडिट ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 14 राज्यों के लगभग साढ़े चार लाख लाभार्थियों में हैल्थ किट्स, ग्रोसरी किट्स, पीपीई किट्स, थर्मल स्कैनर्स, हाईजिन किट्स, राशन किट्स आदि सामान वितरित किया है। आरोहन फाइनेंशियल सर्विसिस ने कोलकाता की बस्तियों में रहने वाले लगभग 700 बच्चों को खाना उपलब्ध करवाया और 15 हजार परिवारों को राशन पहुंचाया है। मुथुट माईक्रोफिन ने भी इस दौरान राहत कार्यों में अपना योगदान दिया। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने केरल में अप्रवासी मजदूरों के लिये 'बंधु क्लिनिक' गठित कर उनकी कोविड 19 की जांच का प्रावधान रखा। सत्या माईक्रो कैपिटल ने चौबीसों घंटे निशुल्क डिजिटल ओपीडी चलाई जबकि एसवी क्रेडिट लाइन ने 'स्वस्थ्य सेवा' की शुरुआत की। 


UPL Ltd आppoints Ashish Dobhal as Regional Director for India

By 121 News
Chandigarh May 31,2021:-UPL Ltd., a leader in global food systems and sustainable agriculture solutions, today announced the appointment of Ashish Dobhal as the Regional Director for India region. Ashish was previously the Head of UPL's Agri Formulation business.

Ashish takes over from Sameer Tandon, who previously held the position of Regional Director of UPL – India Region and has now been appointed as the Regional Director for ASEANZ (Australia, Southeast Asia and New Zealand).

Sharing his thoughts, Jaidev Shroff, CEO of UPL Ltd., said that result-oriented leader and motivator, Ashish has taken several challenges upfront and has delivered strong performances. He has played a pivotal role at UPL and has successfully implemented various important projects. India is an important market for us and is poised for an exponential growth. I'm confident that with his experience and enthusiasm, we will continue to grow better and faster in the region.

He also said that he would like to congratulate and thank Sameer for his contribution to the India region wherein he demonstrated a positive shift in the operating model of the business from being product driven to a solutions model.

Ashish Dobhal, while sharing his views, said that the potential for our India business to grow is immense. We have already established a strong base in the market and are uniquely positioned to deliver superior performance in the upcoming period. We are committed to grow in alignment with our purpose of OpenAg-Reimagining sustainability with an open network to create sustainable growth for all. I'm sure that with the highly talented team here, we will scale newer heights.

Ashish has a rich experience of over 20 years in the field of Agri business. In his journey of 17+ years with UPL, he has served at various leadership positions across China, Taiwan, Middle East, Sri Lanka, Bangladesh, Turkey and European countries. He has played an instrumental role in the success and growth of UPL in these regions.

भाजपा कार्यालय सचिव ने शमशान घाट के कर्मियों में बांटे पीपी किट्स, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और फेस शिल्डज

By 121 News
 Chandigarh May 31, 2021:- मोदी  सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को  प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में कार्यलय सचिव दीपक मल्होत्रा द्वारा  औद्योगिक क्षेत्र फेस एक के श्मशान घाट में वहां कार्यरत कर्मचारियों को पीपी किट्स, सैनिटाइजर, ग्लव्स , मास्क, फेस शिल्डज,आदि का वितरण किया गया।
प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा ने बताया कि इस श्मशान घाट पर कारोना संक्रमित मृतको का अंतिम संस्कार किया जाता है जिसे यहां पर कार्यरत कर्मचारी बड़ी लग्न से करते है और इनको ज्यादा जोखिम होता है इसलिए इनको सुरक्षा के समान की ज्यादा जरूरत है जिसको ध्यान में रखते हुए इनको ये सुरक्षा का समान दिया जाना जरूरी था। भाजपा की तरफ से इनका सम्मान किया जा रहा है।  
 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के अलावा पार्षद शक्ति देवशाली, जिला प्रधान मनु भसीन,  कार्यालय सचिव देवी सिंह ,भाजपा कार्यकर्ता नागेश व रोहित भी उपस्थित थे।

वर्ल्ड नो टोबैको डे: धूम्रपान से हर तरह की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती हैं: विशेषज्ञ

By 121 News
Chandigarh May 31, 2021:-डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत दुनिया के 12 प्रतिशत धूम्रपान करने वालों का घर है। भारत में लगभग 120 मिलियन धूम्रपान करने वाले हैं। भारत में तंबाकू के कारण हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत होती है।
डॉ सुरेश गोयल, सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट, आईवी अस्पताल ने कहा कि धूम्रपान शरीर के लगभग सभी अंगों को प्रभावित करता है। यह विभिन्न प्रकार के कैंसर का कारण बनता है, जैसे मुंह, फेफड़े, फूड पाइप, गुर्दे, पैंक्रियाज आदि। इससे हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़े के रोग (अस्थमा और सीओपीडी) और आंखों की विभिन्न समस्याएं होती हैं। मसूड़ों की बीमारी, दागदार दांत और दांत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कम करता है और निमोनिया की घटनाओं को बढ़ाता है। धूम्रपान से टाइप 2 मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है, गंध और स्वाद की भावना कम हो जाती है, सांसों की दुर्गंध और त्वचा का समय से पहले बूढ़ा हो जाना आदि , उन्होंने बताया।
डॉ गोयल ने आगे कहा कि धूम्रपान छोड़ने से आपकी त्वचा में रक्त के प्रवाह में सुधार होता है, जिससे उस क्षेत्र में पहुंचने वाले ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है।
धूम्रपान चिंता और तनाव को बढ़ाता है। धूम्रपान छोड़ने से सांस की तकलीफ  कम होगी और कैंसर का खतरा कम हो सकता है।
इसके अलावा धूम्रपान और कोविड-19 में एक चीज समान है क्योंकि दोनों ही आपके दिल और फेफड़ों को निशाना बनाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। डॉ गोयल ने कहा कि धूम्रपान न केवल आपके फेफड़ों की परत को नष्ट करता है और इसे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है, बल्कि यह संक्रमण के दौरान आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को भी बाधित करता है।

Sunday 30 May 2021

72 वर्षीय कोविड मरीज को ‘एंटीबॉडी कॉकटेल थैरपी’ दिये जाने पर फोर्टिस अस्पताल मोहाली बना क्षेत्र का पहला अस्पताल

By 121 News
Mohali May 30, 2021:-  फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने एक 72 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी, जिस कारण फोर्टिस अस्पताल क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है। यह रोगी क्रोनिक किडनी डिजिज के साथ मधुमेह से पीडित हंै तथा दो दिन पहले ही वे कोरोना पॉजीटिव पाए गये थे। उन्हें कॉकटेल की एक खुराक नसों द्वारा दी गई। पोस्ट इनफ्यूजन के बाद रोगी कथित तौर पर अब स्थिर है।
एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी 65 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए है जो घर पर आइसोलेट हैं जिनका 93 का एसपीओ2 है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है लेकिन मोटापा, मधुमेह, लीवर रोग, हृदय रोग, पुरानी फेफड़ों की बीमारी जैसी सहरुग्णता के कारण संक्रमण का गंभीर रूप के विकसित होने का खतरा है। यह उन लोगों को भी दिया जा सकता है जो एक इम्यूनोकॉम्प्रोमाइजिंग स्थिति से पीडि़त हैं या इम्यूनो स्पप्रेसिव उपचार के कारण कमजोर इम्यूनिटी वाले हैं।
क्रिटिकल केयर, पुलमोनोलॉजी एंड चेस्ट एंड स्लीप मेडिसन, फोर्टिस अस्पताल के सीनियर कंस्लटेंट डॉ ज़फर अहमद ने बताया कि एंटीबॉडी की तरह, जो रोग से लडऩे के लिए शरीर द्वारा उत्पन्न प्रोटीन होते हैं मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कृत्रिम रूप से प्रयोगशाला में बनाए जाते हैं। इस कॉकटेल में, कासिरिविमैब और इम्देवीमैब मोनोक्लोनल एंटीबॉडी हैं जो विशेष रूप से कोविड के स्पाइक प्रोटीन को ब्लॉक करते हैं, जिससे कोरोनावायरस के अनुलग्न(अटैचमैंट) और मानव कोशिकाओं में प्रवेश को रोका जा सकता है। कॉकटेल बनाने के लिए प्रत्येक के 600 ग्राम मिश्रित होते हैं। यह एक अन्य बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो चिकित्सा समुदाय द्वारा महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने और लोगों को तेजी से ठीक होने में मदद करने के लिए उठाया गया है।
बीते दिन फोर्टिस हेल्थकेयर ने घोषणा की कि सिप्ला लिमिटेड द्वारा वितरित रौश इंडिया के एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की दो खुराक हल्के और मध्यम कोविड-19 संक्रमण वाले रोगियों के लिए उपलब्ध है। रौश इंडिया द्वारा 24 मई 2021 को भारत में लॉन्च, एंटीबॉडी कॉकटेल को सेंट्रल ड्रग्स स्टेडर्ड़स कंट्रोल ऑगेनाइजेशन (सीडीएससीओ) से एमर्जेसी यूज ऑथोराइजेशन(ईयूए) को प्राप्त हुआ है।

पंजाब-चण्डीगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री को कोरोना से बचाव का सामान सौंपा सहकार भारती ने


By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:- सहकार भारती की चण्डीगढ़ इकाई द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना पीड़ितों एवं ग़रीबों हेतु सूखा राशन वितरण करने से लेकर दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाईज़र, सब्ज़ियाँ आदि का वितरण पुलिस और प्रशासनिक विभाग मिलकर किया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंदर सिंह और समस्त चण्डीगढ़ टीम ने साथ मिलकर पंजाब और चण्डीगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री को पीपीई किट, मास्क, सैनीटाईज़र और फ़ेस शील्ड सौंपे ।
संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने सहकार भारती के इस सहयोग के लिए आभारी व्यक्त किया और बताया कि चण्डीगढ़ और पंजाब में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही मदद के बारे में भी जनता को अवगत करवा रहे हैं ।
देवेंदर सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से सहकार भारती इस महामारी के समय में ज़रूरतमंद लोगों तक हर सम्भव सहायता पहुँचाने के लिए प्रयासरत है।
 इस अवसर पर सहकार भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि, महामंत्री बलदीप, सहकार भारती मीडिया प्रभारी दिनेश दिक्षित और समाजसेवी नीरज मक्कड़ उपस्थित रहे।

ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है: डा. खन्ना

By 121 News
Chandigarh May 30, 2021: ब्लैक फंगस (काली फफूंदी), नाक, आंख, नासिका, मस्तिष्क और फेफड़ों की एक अवसरवादी  इन्फेक्शन (संक्रमण) है जो की अकसर उन्ही मरीजों को अटैक करती है जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति धीमी पड़ चुकी होती है यां फिर मधुमेह, कैंसर या अन्य असाध्य रोगों के मरीज हों यां रोग प्रतिरोधक शक्ति को काम करने वाली दवाई ले रहे हों । यह जानकारी ईएनटी (कान, नाक और गले) विभाग, पारस अस्पताल पंचकूला के प्रमुख डॉ. संजय खन्ना ने एक प्रेस बयान में दी। डॉ. खन्ना अब तक कई ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज कर चुके हैं।
डा. खन्ना ने कहा कि जब कोविड के मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित हो जाते हैं तो यह अधिक खतरनाक साबित होता है क्योंकि यह रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है, जिससे थरोमबोसिस हो जाता हैं, जो हृदय, मस्तिष्क फेफड़ों के लिए खतरनाक है।
ईएनटी के असोशीएट कन्सल्टन्ट डॉ. वरिंदा नरूला ने कहा कि कोविड के मरीज अपने मुंह, नाक और आंखों को साफ रखकर ब्लैक फंगस के संक्रमण को रोक सकते हैं, क्योंकि इन अंगों के जरिए बीमारी का संक्रमण शरीर में प्रवेश करता है, उन्होंने कहा कि जिन मरीजों में ब्लैक फंगस का जल्दी पता चला था, वे पारस अस्पताल में सर्जरी के जरिए ठीक हो गए।
डॉ. संजय खन्ना ने कहा कि ब्लैक फंगस अक्सर उन मरीजों पर हमला करता है जिनका मधुमेह नियंत्रण से बाहर है और जो डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरॉयड ले रहे हैं। पारस अस्पताल के जीएम (ऑपरेशन) डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चुनोती भरा है क्यूंकी अक्सर इन  मरीजों को कोई न कोई पुरानी बीमारी होती है ।

अवि भसीन ने कुष्ठ आश्रम में 50 परिवारों को वितरित किया राशन

By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:-भारतीय जनता पार्टी विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर रही है और विकास की यही प्रतिबद्धता भविष्य में भी जारी रहेगी, यह देशवासियों का प्यार है पार्टी के लिए एक सम्मान की बात है आज सिटी ब्यूटीफुल कहे जाने वाले शहर चंडीगढ़ भी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह बात भाजपा, चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कंवीनर अवि भसीन ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कहीं। अवि भसीन, सेक्टर 47 स्थित कुष्ठ आश्रम में रविवार को थे जहां उन्होंने सर्व धर्म वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से कुष्ठ आश्रम के लगभग 50 परिवारों को राशन वितरित किया तथा पीने के पानी मोटर का प्रबंध किया। यह कार्यक्रम सर्व धर्म वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष महेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

अवि भसीन ने कहा कि भाजपा ने देश के विकास को ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आने वाले समय में भी भाजपा देश में विकास के कार्यों को बढ़ावा देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा शासित चंडीगढ़ में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए है और शहरवासी इन विकास कार्यो से बहुत खुश है व उनकी विभिन्न मांगे समय पर पूरी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा व्यापारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर प्रशासन से संघर्ष करती रही है और हमेशा कोशिश करती है कि लोगों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां दूसरी राजनीतिक पार्टियां महामारी पर राजनीति करती रही वही भाजपा ने लोगों के बीच जाकर ना केवल उनका हौसला बढ़ाया बल्कि राशन वितरण सहित मेडिकल सुविधाएं भी लोगों में मुहैया करवाने में आगे रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामारी के दौरान भारी संख्या में रक्तदान किया ताकि लोगों के इलाज में आ रहे हैं परेशानियों को दूर जा जा सके।

कुष्ठ आश्रम में अवि भसीन के साथ जिला सचिव भरत भूषण भारद्वाज और प्रमोद शर्मा व शीशपाल तथा सर्व धर्म वेलफेयर सोसायटी से विनय गुप्ता, अमित गुलाटी व अन्य सदस्य उपस्थित
थे।

केंद्र में मोदी सरकार के 07 वर्ष पूरे: पूर्व मेयर आशा जसवाल ने गरीब और जरूरतमन्दों में बांटी राशन किट्स: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद भी रहे उपस्थित

By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:-भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 30 मई को पार्टी द्वारा देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चंडीगढ़ में भी भाजपा की चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड नंबर 17 से काउंसिलर आशा जसवाल ने अपने "सेवा ही संगठन"के भाव को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21 में घरों में काम करने वाली मेड, गली मोहल्लों में काम करने वाले धोबी, सड़क किनारे फड़ी लगा कर जीवन यापन कर रहे नाई और मोची को लगभग 120 राशन किट बांटी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट अरुण सूद, सुमिता कोहली, डिस्ट्रिक्ट एक के अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा, अशोक चौहान, बृजेश्वर जसवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हितेश जैन सहित डेजी महाजन सहित अन्य भी उपस्थित थे।
    आशा जसवाल ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में  भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा "सेवा ही संगठन" भाव के तहत आज सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21 में घरों में काम करने वाली मेड, गली मोहल्लों में काम करने वाले धोबी, सड़क किनारे फड़ी लगा कर जीवन यापन कर रहे नाई और मोची को राशन किट बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते इन सभी वर्ग को अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर पाना कठिन हो रहा है।
   इस अवसर पर वहीं उन्होंने कहा कि उनकी परमपिता परमेश्वर से हाथ जोड़ प्रार्थना है कि विश्व को इस महामारी से मुक्ति दे। सब राजी खुशी और स्वस्थ रहें। उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस का निष्ठा से पालन करें । जिससे कि कोरोना के दमन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सार्थक हो सके।

चंडीगढ़ के दुकानदारों की प्रशासन से अपील दुकानो का समय किया जाए 9 से 6 बजे तक

By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:- चंडीगढ़ में कोरोना के केसों में आ रही गिरावट के मद्देनजर शहर के दुकानदारों ने चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर और सलाहकार मनोज परीदा से अपील की है कि आने वाली वॉर रूम मीटिंग में अन्य मुद्दों के साथ साथ दुकानों के समय मे बदलाव किये जाने पर भी चर्चा की जाए। क्योंकि मौजूदा 9 बजे से 3 बजे तक के समय मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम के चलते ग्राहक भी भरी दोपहर में घर से बाहर नही निकलता। इसलिए दुकानदार को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए दुकान का समय सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाए। न्यू एकता मार्केट सेक्टर 45 चंडीगढ़ के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने इसके  साथ ही शहर में सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की इजाजत देने की मांग की है। लॉक डाउन से बंद पड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर के संचालकों को अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसके ऊपर समस्या दुकान का किराया, कर्मचारी की सैलरी, घर की जरूरतें यह सब खर्चे निकाल पाना मुश्किल हो गया है। इनकी भूखों मरने की नौबत आ गयी है। भारत भूषण कपिला ने प्रशासन से अपील की कि समाज के हर वर्ग को पेश आ रही समस्याओं को भी ध्यान में रख कर लगाई गई पाबंदियों में कुछ शर्तों सहित रियायत अवश्य दी जाए। ताकि अपना व परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकें। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की है कि आने वाली वार रूम की मीटिंग में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करके शहर के दुकानदारों और सैलून संचालकों को राहत दी जाए।

Saturday 29 May 2021

पियरसन व्यू की नई रिपोर्ट ‘वैल्यू ऑफ आईटी सर्टिफिकेशन’ ने आईटी सर्टिफिकेशन के फायदों पर डाली रोशनी

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:-पूरी दुनिया धीरे-धीरे कोविड-19 संकट से उबरने लगी है, इसी बीच इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी उद्योग 'न्यू नॉर्मल'के अनुसार कारोबारों को ढालने में मदद कर रहा है। साल 2020 के दौरान उद्योगों और उपभोक्ताओं ने आधुनिक तकनीकों को तेज़ी से अपनाया। महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों के व्यवहार में बड़े बदलाव आए।
पियरसन व्यू आज अपनी नई रिपोर्ट 'वैल्यू ऑफ आईटी सर्टिफिकेशन' जारी करने जा रहा है। यह रिपोर्ट इस बात पर रोशनी डालती है कि उम्मीदवारों को आईटी सर्टिफिकेशन की ज़रूरत क्यों है, और किस तरह आईटी सर्टिफिकेशन उम्मीदवार एवं एम्प्लॉयर दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
हाल ही में नवम्बर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच ऐसे 29000 उम्मीदवारों पर अध्ययन किया गया जिन्होंने आईटी सर्टिफिकेशन परीक्षा दी थी- गौरतलब है कि इस दौरान दुनिया भर में बड़े बदलाव आ रहे थे। इस अध्ययन में 160 देशों के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें पहली बार सर्टिफिकेशन पाने वालों से लेकर अनुभवी आईटी प्रोफेशनल तक सभी शामिल थे, जो कई बार आईटी सर्टिफिकेशन पा चुके थे। दुनिया भर में महामारी के बावजूद सर्टिफिकेशन में किसी तरह की रूकावट नहीं आई
कम्प्यूटर आधारित सर्टिफिकेशन एवं लाइसेंस टेस्टिंग में ग्लोबल लीडर पियरसन व्यू ने बताया कि सर्टिफिकेशन द्वारा कौशल को प्रमाणित करना पेशेवरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासतौर पर तब जबकि वे अपने करियर में आगे बढ़ रहे हों। महामारी के चलते एम्प्लॉयर के स्टाफ ट्रेनिंग बजट पर गहरा असर पड़ा है। इससे जहां एक ओर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम प्रभावित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आईटी विशेषज्ञ अपनी रोजगार क्षमता एवं वेतन बढ़ाने के लिए स्किल अपग्रेडेशन पर ध्यान दे रहे हैं।  
2020 में आईटी सर्टिफिकेशन में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दुनिया भर में लॉकडाउन्स के बीच, उम्मीदवारों ने सर्टिफिकेशन के लिए पियरसन व्यू के ऑनलाईन प्रॉक्टर्ड सोल्यूशन OnVUE को अपनाया। इस दौरान ऑनलाईन टेस्ट डिलीवरी में 30 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई। अध्ययन में हिस्सा लेने वाले 30 फीसदी उत्तरदाताओं ने बताया कि कोविड-19 के परिणामस्वरूप वे नए सर्टिफिकेशन पाने के लिए प्रेरित हुए, ये उम्मीदवार आईटी के अन्य सर्टिफिकेशन्स के बजाए क्लाउड कम्प्यूटिंग पर ध्यान केन्द्रित कर रहे थे।
रिमोट वर्किंग मॉडल्स की ओर बढ़ रही कंपनियों के साथ क्लाउड सर्टिफिकेशन में बढ़ोतरी
चूंकि कोविड-19 के चलते विभिन्न संगठनों ने डिजिटल उपकरणों को तेज़ी से अपनाना शुरू किया, अध्ययन में पाया गया कि क्लाउड कम्प्यूटिंग में कौशल की मांग बहुत अधिक बढ़ी है। तकरीबन सभी कारोबार किसी न किसी तरह से रिमोर्ट वर्किंग मोड में काम करने लगे, बहुत से उद्यमों के लिए क्लाउड- आधारित प्लेटफॉर्म्स को अपनाना ज़रूरी हो गया (उन्हें ऐसे डेवलपर्स की ज़रूरी पड़ी, जो इन तकनीकों को समझ सकें), ताकि उनके कर्मचारियों को ऐसे संसाधन मुहैया कराए जा सकें, जिनकी मदद से वे घर बैठे आसानी से अपना काम कर सकें। उत्तरदाताओं के अनुसार 2020 में 28 फीसदी सर्टिफिकेशन क्लाउड कम्प्यूटिंग (IaaS, PaaS, SaaS) के क्षेत्र में प्राप्त किए गए- इस दृष्टि से 164 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। (पियरसन व्यू के पिछले 'वैल्यू ऑफ आईटी सर्टिफिकेशन' सर्वे की तुलना में) सर्टिफिकेशन ने नए बदलावों को बढ़ावा दिया। 61 फीसदी उम्मीदवार, जिन्हें उम्मीद थी कि आईटी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद उन्हें प्रोमोशन मिल जाएगा, उन्हें पियरसन व्यू का सर्वेक्षण पूरा करने तक प्रोमोशन मिल गया था।
दिन-ब दिन नई तकनीकें विकसित हो रही हैं, आईटी प्रोफेशनल अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए नए समाधानों पर फोकस कर रहे हैं, वे स्किल अपग्रेडेशन पर ध्यान दे रहे हैं। 73 फीसदी उत्तरदाताओं ने विशेष जानकारी पाने के लिए आईटी सर्टिफिकेशन प्राप्त किया, ताकि वे अपने स्किल्स को बेहतर बना सकें और बदलती तकनीकों के अनुसार अपने आप को ढाल सकें। अध्ययन में पाया गया कि वे उम्मीदवार जो स्किल अपग्रेडेशन (82 फीसदी) पर ध्यान दे रहे थे, उनकी सफलता की दर सबसे अधिक थी।
सर्टिफिकेशन से आत्मविश्वास बढ़ता है
उम्मीदवारों ने महसूस किया कि सर्टिफिकेशन पाने के बाद अपनी क्षमता पर उनका भरोसा बढ़ गया (91 फीसदी), सफलता के लिए उनका इरादा और अधिक मजबूत हो गया (84 फीसदी), उन्हें अपने साथियों से ज़्यादा सम्मान मिलने लगा (76 फीसदी), वे अपनी नौकरी से अधिक संतुष्ट महसूस करने लगे (76 फीसदी) और काम में उनकी रूचि बढ़ी (74 फीसदी)।  
सर्टिफिकेशन को वास्तविक जीवन में भी कारगर पाया गया है। उम्मीदवारों ने बताया कि सर्टिफिकेशन पाने के उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, वे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए स्किल अपग्रेडेशन को जारी रखना चाहते हैं। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने 24 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों ने औसतन चार सर्टिफिकेशन प्राप्त किए थे, जबकि 55 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवारों के पास 10 सर्टिफिकेशन थे। 2020 में सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाले 86 फीसदी उम्मीदवार अगले 12 महीनों में कई और सर्टिफिकेशन्स पाने की योजना बना रहे हैं।
आईटी सर्टिफिकेशन्स को सपोर्ट करने वाले एम्प्लॉयर्स ज़्यादा प्रोडक्टिव हैं और उनके कर्मचारी भी ज़्यादा लॉयल हैं
वे एम्प्लॉयर्स जो अपने कर्मचारियों के लिए सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करते हैं, उनके कर्मचारी अधिक प्रोडक्टिव सक्षम और निष्ठावान होते हैं। जब एम्प्लॉयर्स अपने कर्मचारी के लिए सर्टिफिकेशन का खर्च उठाता है, तब कर्मचारी कंपनी से बाहर जाकर अवसरों की तलाश नहीं करना चाहते  (87 फीसदी की तुलना में 74 फीसदी), जिससे कर्मचारी टर्नओवर कम होता है।  'इसमें कोई संदेह नहीं कि साल 2020 बेहद चुनौतीपूर्ण था, किंतु दुनिया भर में आईटी उद्योग परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढालने में कामयाब रहा। हमारे अध्ययन से साफ हो गया है कि कंपनियां कारोबार की चुनौतियों को हल करने के लिए सर्टिफिकेशन पर भरोसा कर रही है, इससे कर्मचारियों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।' बॉब व्हेलन, प्रेज़ीडेन्ट, पियरसन असेसमेन्ट ने कहा  दुनिया भर में लोगों एवं आईटी प्रोफेशनल्स के दृष्टिकोण को लेकर बेहद उत्सुक हैं, जो मुश्किल परिस्थ्तियों के बावजूद पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं और महामारी के बीच तेज़ी से डिजिटल बदलावों को अपना रहे हैं।

फोसवा ने सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टैस्ट करने के लिये कैंप का आयोजन किया

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:-फैडरेशन आफ सोशल वैलफेयर ऐसोसिएशन (फोसवा) के सहयोग से सरकारी हस्पताल सैक्टर 32 की टीम दवारा सामुदायिक केद्र सैक्टर 40 मे कोविड 19 का टैस्ट करने के लिये कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में  62 लोगो ने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमे महिलाओं ने भी बढ चढ कर भाग लिया। कोरोना टेस्ट टीम ने प्रात 9 30 पर टेस्ट शुरु कर दिया थे। फोसवा के सदस्यो ने खूब प्रचार किया। जिससे लोगो मे भारी उत्साह था। वी एन शर्मा प्रधान फोसवा ने बताया कि एरिया पार्षद गुरबखश रावत ने इस कैंप को कामयाब करने के लिये जी जान लगा दिया। एस के जैन,एच सी एस,उप मण्डल मजिस्ट्रेट ( साऊथ) के अलावा कार्यकारी मजिस्ट्रेट अक्षय वर्मा ने भी कैंप मे आकर फोसवा के सदस्यो का होसला बढाया।इस कैंप में फोसवा ने उन लोगों का टेस्ट  करवाने पर अधिक धयान दिया, जो प्रतिदिन निवासियों से मिलते है। जैसे वेंडर मोहल्ले मे  जो सब्जी भाजी,फल तथा अन्य वस्तुएं बेचने वाले, सफाई कर्मचारी, माली इत्यादि। इस अवसर पर फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा, वीरेंद्र सिंह रावत,डी एस सैणी, राकेश बरोटीया, जे ऐस घुमन जनरल सैकटरी, गुरमीत सिंह, डी एस बैनीपाल, देवेन्द्र सिंह, वंदना कासल, जे ऐस राही ,बलबीर भारद्वाज, हरपरीत सिंह, ईदरजीत सिंह, एस आर बाली,अनिल शर्मा के अतिरिक्त फोसवा के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। उनमे से भी काफी सदस्यों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया ।नगर निगम को अपने सभी वैडरो ,सफाई कर्मचारियो  तथा फील्ड मे काम करने वाले उन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट तथा टीकाकरण करवाया जाना लाजिमी करे। कयोंकि प्राय यही लोग निवासियों से नजदीक से मिलते-जुलते हैं ।

बीजेपी ने निगम का बनाया मज़ाक़ : छाबड़ा

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:- 
शहर के पूर्व मेयर  प्रदीप छाबड़ा ने बीजेपी पर निगम और उसके सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और मज़ाक बनाए जाने के आरोप लगया है। चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि निगम को बीजेपी ने कठपुतली बनाकर रख दिया है। उनका कहना है कि जब इनको सहूलियत होती है, उस हिसाब से फैसले लिए जा रहे है। निगम की सोमवार को बुलाए जाने वाली वर्चुअल बैठक इसका ताजा उदारहण है। प्रदीप छाबड़ा ने सवाल किया कि जब मेयर इस कोरोना काल  में सार्वजनिक समारोह में अपना फ़ोटो सेशन करने में व्यस्त होते है। तब प्रशासन की गाइडलाइन कहाँ होती है।छाबड़ा ने बीजेपी के प्रधान से भी सवाल किया वर्चुअल बैठक करने के फैसले में उनकी कितनी सहमति थी ? छाबड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष फिजिकल बैठक करने के लिए निर्वतमान मेयर और बीजेपी प्रधान ने निगम सदन की वर्चुअल बैठक का ही बॉयकॉट कर दिया था। वो निगम इतिहास का काला दिन साबित हुआ था।प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि सांसद निगम की एक्स ऑफिस मेंबर होती है, लेकिन उनकी बतौर सलाहकार भूमिका छलावे से ज्यादा कुछ नही है। बीजेपी प्रधान दावा करते है कि सांसद उनके और अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहती है। जिस पर प्रदीप छाबड़ा का सवाल है कि यह संपर्क का ही नतीजा है कि जब मर्ज़ी आए निगम मेयर अधिकारी वर्चुअल बैठक बुला लेते है। छाबड़ा ने मेयर के इस फैसले को रणछोड़ करार दिया।

Online Art Workshop to Raise Funds for Covid Patients

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2021:-City based Deepakriti Institute of Creative Arts has joined hands with Bharat Vikas Parishad to raise funds for the treatment of Covid patients admitted in care centre run by the latter.

Deepali Gupta, founder of Institute will hold an online workshop on 'Modern Warli Art' on Sunday. The participation ticket for the workshop is Rs. 499 and all collections will go to Bharat Vikas Parishad.

Deepali said that be the glass of water that quenches the thirst of the thirsty,  she always wanted to do something for the people through her expertise in art. This is the perfect way to donate funds to a noble cause and at the same time decorate your home with a beautiful piece of art.

Those interested in workshop can fill up the form on website: events.deepakriti.com

Dish TV- Watcho Brings Its Viewers a New Age Thriller Series ‘Mystery DAD’

By 121 News
Chandigarh, May 29, 2021:- Watcho, Dish TV India's OTT platform is all set to premiere a new thriller mystery show 'Mystery Dad'. This is in continuation of a string of engrossing content releases on Watcho, which have received positive feedback amongst its user base. The new Watcho original will stream from May 28th and is centered around the fallout of 'accidental' pregnancy and the associated perplexity that the young protagonist finds herself in.

Directed by Vikram Munjal, 'Mystery Dad' revolves around a young girl 'Ria', who is bold, confident, and discovers that she is pregnant. Apart from dealing with this new twist in her life, the quandary is that the protagonist is not sure who the potential father is amongst the four personalities whom she encountered at a recent party. The series further explores her wild and crazy hunt for her baby's father along with her sister. The writer Nihal Gupt has encapsulated engaging elements in each episode with intense emotion and drama, which will leave the audience on the edge of their seats before ultimately revealing the truth. The drama-filled series features a multi-talented star cast like Saadhika Syal, Priyanka Karunakaran, and Aman Maheshwari. 

Commenting on the launch of exhilarating new series on Watcho, Sukhpreet Singh, Corporate Head- Marketing, DishTV and Watcho, Dish TV India Ltd, said that consumers growing interest in OTT platforms motivates us to experiment with engaging storytelling and clutter-breaking narratives. We are excited to announce the launch of this youth-oriented new series on Watcho. The show has a unique concept, and we are certain that the audiences are in for an emotional and engrossing experience. As the platform continues to thrive, we want to continue to cater to our audience by building a robust slate of differentiated stories that address the different aspects of our viewers life.

Bringing in a unique assortment of snackable content cutting across all genres, Watcho offers many original shows including web series like Sarhad, JaalSaazi, Titli-Current Maarti Hai, It's my pleasure, 4 Thieves, Love Crisis, Ardhsatya, Mortuary, Chhoriyan, Rakhta Chandana and original influencer shows like Look I Can Cook, Bikhare hain Alfaaz, etc. to name a few. Available across screens (Android & iOS devices, Dish SMRT devices, D2H Magic devices, and Fire TV Stick) and at www.watcho.com, Watcho presently provides over 35 plus original shows in Hindi, Kannada, and Telugu regional languages.

Zee Punjabi Continues to Rule the TRP Chart with Top Ratings in Its Cap

By 121 News

Chandigarh May 29, 2021:- Zee Punjabi has always been a true entertainer to its audience since the day it has come into the race. Once again, the love for the shows of the channels can be seen as it continues to rule the entertainment section.

This week's credit for entertainment in the TRP chart belongs to Zee Punjabi.

Giddarh Singhi this week entertained the audience by the family drama which it brings through the story of a family who runs a dhaba. Everything is going great until one day the good luck omen is stolen. Bad luck strikes and everything goes downhill for the family leading to a massive financial crisis. The movie ruled the TRP chart and brought the families together to watch it.

The story of true love, beyond age barriers and what society will say, the story of Vikramjit Kapoor and Naina Gulati took the third spot on the TRP chart. The popular family drama has been winning a lot of appreciation since the day it was premiered.

With all the recent twists and suspense going in the show Tera Rang Chadeya has once again joined the TRP chart at position 4. The show in recent time has made the audiences glued to their television sets.

Last but not the least the love triangle story of Zee Punjabi in Khasma Nu Khani is also one of the favourites and is ruling the hearts of the viewers. The show, which has been the talk of the town since its inception, seems to be continuing to do that.

मुझे समोसा खाते हुए अपने को- एक्टर्स से साथ बॉन्डिंग की याद आती है: किरन भार्गव

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:-चूंकि सरकार द्वारा दिशानिर्देशों के नए सेट के अनुसार टेलीविजन शूट पैटर्न में भारी बदलाव आया है, प्रेम बंधन के अभिनेता अपने चाय के ब्रेक और समोसा पार्टियों को याद कर रहे हैं। ब्रेक के दौरान पूरा क्रू खाना शेयर करता था, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ बदल गया क्योंकि कास्ट और क्रू नए कोविड दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। किरन भार्गव, जो वर्तमान में दंगल टीवी के प्रेम बंधन में नजर आ रही हैं, सेट पर छोटी-छोटी खुशियों को याद करती हैं।
पुराने सेट पर अपने डेली रूटीन को याद करते हुए, किरन कहती हैं कि हम सेट पर समोसा खाते रहते थे, यह हमारी दिनचर्या की तरह था। कोई न कोई व्यक्ति इसे बिना भूले सेट पर लाता था। हम सब कभी कभी शूट भी रोक देते थे और हमारे दृश्यों के बीच समोसे खाना शुरू कर देते थे क्योंकि हम इसे बहुत पसंद करते थे और निर्देशक सचमुच हमारे समोसे खत्म होने का इंतजार करते थे। हम समोसा गर्म खाते थे क्योंकि हमें यह ठंडा नहीं पसंद था। मुझे अभी भी एक दिन याद है, हमारे निर्देशक को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने हमे देर से आने के लिए चिल्लाया। इसलिए हमने जल्दी से एक-दूसरे के मुंह में खाना भर दिया और शूटिंग के लिए चले गए। यह मजेदार था लेकिन हमने काम के समय में समझौता नहीं किया।
  वह यह भी कहती हैं कि हमें सुरक्षित रहने और दिशानिर्देशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सम्मान करने की आवश्यकता है। हां, मैं सेट पर इन छोटे-छोटे पलों को याद करती हूं, लेकिन सभी को सुरक्षित रहने की जरूरत है और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं अभी हमारी प्राथमिकता हैं। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ वापस ठीक हो जाएगा। मुझे इस समोसे पल को फिर से सेट पर वापस देखना है।
हम  किरन से सहमत हैं कि दिशानिर्देशों का पालन करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे लिए फायदेमंद है।
प्रेम बंधन एक स्वतंत्र लड़की की कहानी है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेती है और कैसे वह एक रहस्यमय अतीत होनेवाले एक व्यापारी से शादी कर लेती है। शो एक अनूठी कहानी  का वादा करता है जो दर्शकों को उत्साहित करेगा। देखिये प्रेम बंधन सोमवार से शनिवार शाम 10 बजे दंगल टीवी पर।

पार्षद हरदीप सिंह कर रहे राजनीति: कम्युनिटी सेंटर में नही लगाने दे रहे टीकाकरण कैम्प

By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:-  गांव अटावा जसबीर सिंह बंटी ने एरिया पार्षद हरदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरदीप सिंह ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल कर कम्युनिटी सेन्टर में टीकाकरण कैम्प न लगाए जाने की परमिशन न दिए जाने का निगम अधिकारियों पर दबाव बनाया है।   
जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि कुछ दिन पहले वो गांव में बने कम्युनिटी सेन्टर में गए था। जहां उन्होंने कम्युनिटी सेंटर की बुरी हालत देखी। उन्होंने इसकी गन्दगी वाले पहले के हालात और अब साफ सफाई करवाने के बाद की वीडियो बना ली । उन्होंने साफ सफाई करवाने के बाद कोविड 19 टीकाकरण कैम्प लगवाने के लिए कम्युनिटी सेन्टर की जाँच करवाई और डॉक्टर्स ने कोविड-19 टीकाकरण कैम्प 31 मई दिन सोमवार को कैम्प लगाने की हामी भर दी। परन्तु अब हमारे एरिया के पार्षद हरदीप सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए कारपोरेशन में फ़ोन कर दिया कि इनको कम्युनिटी सेन्टर  में कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति ना दी जाए। जबकि मौजूदा समय मे कोविड- 19 टीकाकरण गुरुद्वारा, मंदिर, कम्युनिटी सेन्टर में लग ही रहे हैं। पर  एरिया पार्षद हरदीप सिंह के दबाब में उन्हें परमिशन नही दे रहे। जबकि  डायरेक्टर हेल्थ ने हमारी 31 मई टीकाकरण के लिए लिखी हुई है।जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि आर्गेनाइजर के तौर पर वो रोज कम्युनिटी सेन्टर में जा कर लगातार 4 दिन से कारपोरेशन डिपार्टमेंट के साथ मिल कर सारी सफाई करवाई। उनकी निगम कमिश्नर से विनती है कि मुझे आर्गेनाइजर के तौर पर सरकार के साथ कोविड 19 टीकाकरण लगाने की अनुमति दी जाए। भगवान एरिया पार्षद हरदीप सिंह समझ दे कि किसी के अच्छे काम में  रुकावट न डाले, बल्कि आगे आकर बराबर सहयोग दे।

Friday 28 May 2021

सहकार भारती ने सेवा भारती को सौंपे मास्क, सैनीटाईज़र और पीपीई किट

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-कोरोना महामारी से पूरा देश आज एकजुट होकर लड़ रहा है। लोग घरों में बंद हैं लेकिन मानवता का धर्म निभाते हुए अनेकों समाजसेवी और संस्थाएँ सेवाधर्म निभा रही हैं। इसी के तहत शुक्रवार को सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेंदर सिंह और समस्त सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश की टीम ने साथ मिलकर सेवा भारती, पंजाब के अध्यक्ष अमृतसागर को पीपीई किट, मास्क, सैनीटाईज़र और फ़ेस शील्ड सौंपे। अमृतसागर ने देवेंदर सिंह को बताया कि सेवा भारती पूरे प्रदेश में कोरोना मरीज़ों अथवा ज़रूरतमंद लोगों को सहायता पहुँचा रही है।
उल्लेखनीय है कि सहकार भारती चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना पीड़ितों एवं ग़रीबों हेतु सूखा राशन वितरण करने से लेकर दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाईज़र, सब्ज़ियाँ आदि का वितरण पुलिस और प्रशासनिक विभाग मिलकर किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, संगठन प्रमुख गोपाल अत्रि, महामंत्री बलदीप सिंह, सहकार भारती मीडिया प्रभारी दिनेश दिक्षित और विद्यार्थी परिषद के ऋषभ उपस्थित रहे। सेवा भारती चंडीगढ़ के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर होम्योपैथिक डॉक्टरों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की



By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-होम्योपैथी के विख्यात डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर देशभर के करीब 100  होम्योपैथिक डॉक्टरों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और होमियोपैथी क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान को याद किया। 
एक्सेल फार्मा के एमडी डॉक्टर अनुकांत गोयल ने बताया कि डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर आज जूम मीटिंग के माध्यम से देशभर के 100 डॉक्टर एक दूसरे से जुड़े और डॉक्टर कैस्ट्रो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मीटिंग के दौरान लगभग सभी ने इस बात की तसदीक करते हुए हामी भरी कि डॉक्टर कैस्ट्रो के कारण ही उत्तरी भारत में होम्योपैथिक को सम्मानीय मुकाम मिला है। डॉक्टर कैस्ट्रो का योगदान अतुलनीय है, उनका एक सपना था कि रोग निदान की दुनिया में होम्योपैथिक चिकित्सय क्षेत्र में सब लोगों की प्राथमिकता हो। वैसे अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग लोग उनके इस सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।इसी प्रकार एक्सेल फॉर्मा भी अपने रिसर्च और क्वालिटी के बूते पर होम्योपैथी को उच्चतम स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रतिबंध है। चाहे आज डॉक्टर कैस्ट्रो हमारे बीच नहीं, लेकिन  आज भी वह अपने गुणों के कारण कई लोगों के दिलों में धड़कते हैं।

अमेज़न ने अपने विक्रेताओं के लिए मुफ्त कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स की व्यवस्था की

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-अपने मार्केटप्लेस विक्रेताओं के लिए आयोजित की गई कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स पॉलिसी के अनुवर्ती के रूप में, अमेज़न ने आज घोषणा की कि वह अकको जनरल इन्श्योरेन्स लिमिटेड के माध्यम से, Amazon.in पर पंजीकृत सभी विक्रेताओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त, कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स कवर की व्यवस्था करेगा। यह ग्रुप इन्श्योरेन्स पॉलिसी सक्रियण के बाद एक वर्ष के लिए वैध होगी, और इसमें आने वाली प्रीमियम लागत को Amazon.in पूरी तरह से वहन करेगा। इस ग्रुप इन्श्योरेन्स पॉलिसी के तहत, 1 जनवरी 2020 से 1 मई 2021 के बीच Amazon.in पर सक्रिय सूची वाले नामांकित विक्रेता कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने और 50,000 रुपये तक के चिकित्सा व्यय के लिए अधिकृत होंगे, इसके अलावा, इन्श्योरेन्स पॉलिसी में निर्धारित बीमित राशि तक के घरेलू उपचार खर्च भी शामिल होंगे।
अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हम कोविड-19 के विरुद्ध इस मुहिम में देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम, इस चुनौतीपूर्ण समय में मार्केटप्लेस विक्रेताओं को सहयोग देने और उनके हित के लिए कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने हेतु फंडिंग और सक्षम करने के लिए प्रयासरत हैं। पूरे देश में ग्राहकों को सुरक्षित सेवा देने में हम विक्रेताओं के साथ हर संभव कार्यरत हैं और सुनिश्चित यह कर रहें हैं कि इस दौरान विक्रेताओं के चिकित्सीय खर्च और दूसरी परेशानियों को कम किया जा सकें। हम ये आशा करते हैं कि इसकी जरूरत किसी को न पड़े, फिर भी पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि आवश्यकता पड़ने पर इन्श्योरेन्स के माध्यम से उनके चिकित्सा व्यय को न्यूनतम किया जा सकें।
Amazon.in पर आभूषण बेचने वाले कोल्हापुर के स्वप्निल दिलीप वाशिकर ने कहा, "पिछले साल Amazon.in द्वारा प्रदत कोविड-19 के लिए हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी कवरेज मेरे अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करने में बहुत मददगार साबित हुआ था। अकको द्वारा निर्बाध रूप से क्लैम प्रक्रिया को निष्पादित किया गया और मुझे 7 दिनों के भीतर क्लैम की पूरी राशि प्राप्त हुई। मैं सभी विक्रेताओं से, अगर नहीं किया है तो, कवर के लिए आवेदन करने का निवेदन करता हूँ।

चंद्र मुखी शर्मा ने प्रशासक को पत्र लिख कर अस्पतालों की जा रही ओवर चार्जिंग व् धोखधड़ी के खिलाफ तुरंत कड़ा एक्शन लेने मांग की

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-
चंद्र मुखी शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासक को पत्र लिख कर अस्पतालों द्वारा की जा रही ओवर चार्जिंग और धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत  कड़ा एक्शन लेने  मांग की है। 
चंद्र मुखी शर्मा ने अपने पत्र में लिखा  की कि पिछले 14 महीनों में कोविड-19 महामारी ने पूरे देश को प्रभावित किया है। इलाज के नाम पर चंडीगढ़ के निजी अस्पतालों द्वारा  मरीजों और उनके परिजनों से ठगी करने से कोविड संक्रमण  वालों की दुश्वारियां दोगुनी हो गई हैं।
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि मरीजों और उनके परिवारों के साथ यह धोखाधड़ी चंडीगढ़ में उन संबंधित अधिकारियों की नाक के नीचे हो रही है,जो इन  पर अंकुश लगाने वाले हैं। रोजाना आ रही  मीडिया रिपोर्ट्स , खुले तौर पर संकेत देती हैं कि निजी अस्पताल अधिक शुल्क ले रहे हैं और मरीजों को धोखा दे रहे हैं और अस्पताल में भर्ती  मरीजों के बिल कई लाख रुपये तक बन  रहे हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन इसकी अनुमति कैसे दे सकता है? यह ओवर चार्जिंग नहीं बल्कि  धोखा और शोषण है। जब सब लोगों का  उत्पीड़न और शोषण हो रहा है तो प्रशासन और उसके अधिकारी अनदेखी क्यों कर रहे हैं ?
आम आदमी पार्टी (आप) की मांग है कि ऐसे मामलों में निजी अस्पतालों और उनके प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपदा प्रबंधन अधिनियम और औषधि नियंत्रण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। निजी अस्पतालों को ऐसे भयावह समय के दौरान इन अवैध गतिविधियों में शामिल होने से रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश तुरंत जारी किये  जाना चाहिए।

डोर टू डोर कर्मचारी से हो रही धक्काशाही के खिलाफ सलाहकार को सौंपा मांग पत्र

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कलेक्शन सोसायटी के महासचिव रामपाल बिड़ला ने प्रेस को लिखित जानकारी देते हुए बताया कि आज सेक्टर 21 चंडीगढ़ में डोर टू डोर के कर्मचारी काम कर रहे हैं। जो एमओयू नगर निगम द्वारा उनके साथ किया गया था उस एमओयू के अनुसार जिन घरों से हम काम कर रहे हैं। उतने घरों के पैसे बराबर हमें मिलेंगे, के बारे में लिखा गया था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। प्रतिमाह 8500 रुपए पिछले चार महीनों से दिए जा रहे हैं । एक रेहड़ी पर दो आदमी काम कर रहे हैं, जिससे हमारा गुजारा बहुत मुश्किल है। किसी कर्मचारी के पास 200 घर है, किसी के 250और उसे अधिक नगर निगम के रेट के अनुसार 200-300 रुपए या उससे अधिक प्रति घर वसूले जा रहे हैं। लेकिन हम दो कर्मचारी को 8500 रुपए प्रति महा देखकर हमारा शोषण किया जा रहा है। अगर हमारी मांग पूरी की जाती है, तो हम गाड़ी पर काम करने के लिए तैयार हैं। कृपा हमारी उपरोक्त मांग पूरी की जाए और एमओयू के अनुसार हमारे पैसे प्रति माह हमारे खाते में ट्रांसफर किए जाए।
इस संबंध में सोसायटी द्वारा एक मांग पत्र और चंडीगढ़ में सलाहकार महोदय को सौंपा गया और अपनी मांग की शीघ्र पूर्ण कार्रवाई बारे आग्रह किया गया।
इस प्रति मंडल में सोसायटी के महासचिव रामपाल बिड़ला, प्रधान विनोद कुमार लोहट, चेयरमैन दिलबाग टाक, उप प्रधान सुरेंद्र कुमार डीलोड, और केशियर संजय सौदा शामिल थे

Covid-19: JK Group Announces JK Cares Program

By 121 News

Jhajjar, May 28, 2021:- Delhi based, industrial conglomerate JK Group, comprising of companies such as JK Tyre, JK Paper, JK Lakshmi Cement, JK Fenner, JK Agri Genetics, Umang Dairy, PSRI Hospital etc. has announced its initiative 'JK CARES', (Covid Assistance, Relief & Support) - a comprehensive Covid 19 relief package for the dependent family of deceased employee across the organization.

Chairman, Bharat Hari Singhania, said that safety and wellbeing of our employees is of utmost importance for us. As part of our value of "caring for people",  we have been extremely mindful of the need to provide extended support to the families of our beloved employees, who have unfortunately lost their lives. In case of any casualty of any of our employees, we will support the bereaved families on three fronts – financial support for the family by way of continuance of salary, education support for children and medical insurance for the family. All these support systems will be provided to the families for a number of years.

Under this relief initiative, the aim is to provide support to the affected families, in case of any casualty (ies) of the employee(s), due to Covid between April 2020 and until March 2022, thus covering both the waves of Covid 19.

Ola and GiveIndia Partner to Launch O2ForIndia Initiative to Provide Free Oxygen Concentrators to Consumers

By 121 News

Chandigarh,May,28, 2021:-Ola Foundation, the philanthropic arm of Ola, announced its partnership with GiveIndia to provide consumers with oxygen concentrators for free through the Ola app.

The service will start rolling out in Bangalore from this week with an initial set of 500 oxygen concentrators. Ola and GiveIndia will scale it up across the country with upto 10,000 concentrators in the coming weeks.

Consumers will be able to log into the Ola app and request for an oxygen concentrator by providing a few basic details. Once submitted, the request will be validated and Ola will then pick up the concentrator via one of its cabs with a specially trained driver and bring it to the consumer's doorstep.

Once the patient has gotten better and no longer requires the concentrator, Ola will pick the device back up and return it to GiveIndia to get it ready for the next patient who needs it. This entire experience will be seamless and the oxygen concentrator as well as the doorstep delivery and pickup will be completely free for consumers.

Bhavish Aggarwal, Chairman and Group CEO, Ola said that we come together and help our communities during these unprecedented times. With the O2ForIndia initiative in partnership with GiveIndia, we will provide free and easy access to oxygen concentrators to those in need. We hope this initiative brings much-needed support during these very difficult times and helps in mitigating the pain and the anxiety among those impacted.

Atul Satija, CEO and Founder 2.0 at GiveIndia, said that we are happy to partner with Ola during these difficult times. Through this initiative, we will provide oxygen concentrators to those recovering or isolating at home, right at their doorstep. We hope the easier access to oxygen will ease the distress of many patients.

शूलिनी यूनिवर्सिटी में शामिल हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:- दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ दिनेश सिंह भारत के प्रमुख निजी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी में एडजंक्ट फैकल्टी तथा इनोवेशन इन एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं।
पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर दिनेश सिंह विश्व के प्रख्यात गणितज्ञ और शिक्षाविद् हैं। वह इंपीरियल कॉलेज, लंदन में एक प्रतिष्ठित फैलो तथा ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में गणित के एडजंक्ट प्रोफेसर रहे हैं। कई पुरस्कारों और विशिष्टताओं के विजेता, डॉ दिनेश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में क्लस्टर इनोवेशन सेंटर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ दिनेश सिंह द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति का स्वागत करते हुए, शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अतुल खोसला ने कहा कि यूनिवर्सिटी को ऐसे प्रतिष्ठित शिक्षाविद के साथ जुडऩे के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ.  दिनेश सिंह के अनुभव और ज्ञान से छात्रों और शोधकर्ताओं को बहुत लाभ प्राप्त होगा।
प्रो. खोसला ने कहा कि डॉ सिंह गणित और डेटा साईंस के निर्माण के साथ-साथ शूलिनी के शिक्षकों और छात्रों के लिए प्रमुख परियोजनाओं के निर्माण के हमारे प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।
डॉ सिंह ने अपने स्वीकृति पत्र में कहा कि उन्हें शूलिनी यूनिवर्सिटी से जुडक़र बेहद खुशी है, जो पहले से ही अपने लिए एक नाम बना चुका है और रिसर्च और इनोवेशन के विभिन्न मानकों में वे वैश्विक यूनिवर्सिटीस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।
डॉ दिनेश, जो पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त हुए, एक प्रतिष्ठित एकेडेमिक लीडर, एक इनोवेटर, विचारक और नीति निर्माता हैं। एक शिक्षाविद् और गणितज्ञ के रूप में उनके काम के लिए उन्हें कई देशों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज, लंदन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज एसोसिएशन में भी काम किया है। वे भारत सरकार के स्टेरिंग कमेटी ऑफ प्लेनिंग कमिशन के सदस्य रहे हैं।

Hyundai Social Outreach Initiative ‘Sparsh Sanjeevani’ Launch

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-India Foundation, the philanthropic arm of Hyundai Motor India Ltd. today released a film on its social outreach initiative 'Sparsh Sanjeevani'. The film captures moments of Hyundai's Mobile Medical Van as it travels through rural India to augment accessibility of healthcare services for people in these regions.  

Commenting on the film, S S Kim, MD & CEO, Hyundai Motor India Ltd., said that at Hyundai, we believe in driving meaningful change for society through every initiative. Our efforts draw inspiration from our vision of Progress for Humanity, as we continue in our pursuit of bringing smiles, wellbeing and prosperity to people across India. The film on 'Sparsh Sanjeevani' has suitably chronicled the journey of driving a greater accessibility to quality medical support and healthcare services.

Under project-'Sparsh Sanjeevani', Mobile Chikitsa has been firming the accessibility of healthcare services in the most vulnerable communities of rural India and advancing the country's pursuit of health and wellness for all. The medical unit of 'Mobile Chikitsa' is managed by HMIF and its partner NGO 'Wockhardt' to cater 2 villages per day, targeting 25,000 people, with an initial goal of reaching 16 villages.

जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से की मांग दुकानो का समय किया जाए 09 से 05 बजे तक

By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिल्ला ने चंडीगढ़ में कोरोना के केसों में आ रही गिरावट के मद्देनजर प्रशासक और सलाहकार से मांग की है कि आगामी होने वाली वॉर रूम मीटिंग में अन्य मुद्दों के साथ साथ दुकानों के समय मे बदलाव किये जाने पर भी चर्चा की जाए। क्योंकि मौजूदा 9 बजे से 3 बजे तक के समय मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम के चलते ग्राहक भी भरी दोपहर में घर से बाहर नही निकलता। इसलिए दुकानदार को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए दुकान का समय सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना चाहिए। इसके साथ ही शहर में सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए। लॉक डाउन से बंद पड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर के संचालकों को अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसके ऊपर समस्या दुकान का किराया, कर्मचारी की सैलरी, घर की जरूरतें यह सब खर्चे निकाल पाना मुश्किल हो गया है। इनकी भूखों मरने की नौबत आ गयी है। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने प्रशासन से अपील की कि की समाज के हर वर्ग को दरपेश आ रही समस्याओं को भी ध्यान में रख कर लगाई गई पाबंदियों में कुछ शर्तों सहित रियायत अवश्य दी जाए। ताकि अपना व परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकें।

रविन्दर सिंह बिल्ला
प्रेसिडेंट
जनरल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़
94170-89107

Thursday 27 May 2021

केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे: भाजपा देश भर में एक लाख से अधिक समाजसेवा के करेगी कार्य

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी देश भर में गाँवों एक लाख से अधिक समाज सेवा के कार्य आयोजित करेगी और 50 हजार यूनिट रक्तदान करेगी | इसी कड़ी मे चंडीगढ़ इकाई के कार्यकर्ता भी 29 मई को पांच अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे और 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान करेंगे ।  साथ ही 30 मई को लगभग 300 से भी अधिक स्थानों पर सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। वहीँ मानव सेवा के कार्यो में लगे स्वास्थय और सफाई कर्मचारियों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा और उनके बीच इम्युनिटी बूस्टर वितरित किया जाएगा।" यह बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज पार्टी कार्यालय "कमलम" में आयोजित सेमी वर्चुअल पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

      उन्होंने कहा कि चूँकि गर्मी के दिनों में अस्पतालों में रक्त की कमी होती हैं इसलिए अस्पतालों के प्रबंधको के आग्रह पर भाजपा चंडीगढ़ पांचों जिलों में यह रक्त दान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। पी. जी. आई. के रक्तदान केंद्र, सेक्टर 37 स्थित रोटरी भवन, सेक्टर 30 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर 46 के सामुदायिक केंद्र और किशनगढ़ गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होंगे। जिसमे पी. जी. आई., सेक्टर 32, सेक्टर 16 और रोटरी भवन के डॉक्टरों की सेवाओं को लिया जा रहा हैं। 

      उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को सफल बनने हेतु प्रदेश, मोर्चा, जिला, मंडल, पार्षद, विभाग एवं प्रकोष्ठो स्तर की वर्चुअल बैठके आयोजित की जा चुकी हैं और सभी कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर 4 -5 लोगों कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए घर घर जायेंगे और उचित दूरी के साथ लोगों को फल, बिस्कुट, जूस, सूखा राशन, जड़ी बूटियां, गलोय, अश्वगंधा और बसोटा, इम्युनिटी बूस्टर, मास्क, सेनिटाइजर, च्यवनप्राश, जिंक, विटामिन सी, दवाइयां आदि का वितरण करेंगे और साथ ही सफाई अभियान, सैनिटाइजेसन, मोबाइलों पर ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड, थर्मोमीटर से तापमान परीक्षण करेंगे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करंगे।

      उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशानिर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, स्नेहालय, मानसिक विकृत रोगियों के आश्रम, कुष्ठ आश्रम, बेसहारा लोंगो के लिए आश्रम, झुग्गी और झोपड़ियों, कॉलोनियों, गावों में जायेंगे और सेवा भाव से लोंगो की सेवा करेंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं।

      उन्होंने कहा की लॉक डाउन -2 के दौरान अप्रैल माह से पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कार्य कर रहें हैं। लोगों की विभिन्न सहायता हेतु पार्टी की तरफ से 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 86999 99599 भी जारी किया  गया है | कोरोना बीमारी से जूझ रहे लोगों के घरों में आहार विशेषज्ञों के परामर्श के साथ पौष्टिक भोजन तैयार करवा कर उनके घरों तक पहुँचा रही हैं। मोदी रसोई नामक पाकशाला के माध्यम से 8300 घरों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा हैं। इसके अलावा निःशुल्क दवाई, ऑक्सीजन, विक्सी, जिंक, विटामिन सी, प्रवासी मज़दूरों को राशन मास्क, सैनिटाइज़र आदि का वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही अस्पतालों में बेड और उनकी उपलब्धता के लिए सहायता प्रदान की जा रही हैं। स्वयं प्रदेश अध्यक्ष की देखरेख में 16 अलग अलग कार्यों के लिए टीमों का गठन किया गया हैं। इसी के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोगों के बीच जाकर हर वर्ग की सहायता करते आ रहें हैं। "सेवा ही संगठन"के भाव को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा में लगे हुए हैं।

इंस्टाग्राम और फेसबुक ने लाइक हटाने का विकल्प पेश किया

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:- आपने देखा होगा कि हम कुछ समय से इंस्टाग्राम पर लाइक काउंट (किसी भी पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स की संख्या) को छुपाने के विकल्प का परीक्षण कर रहे हैं। आज, हम यह घोषणा कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अब सभी के पास अपने सार्वजनिक लाइक काउंट को छुपाने का विकल्प होगा, ताकि वे तय कर सकें कि उनके लिए क्या कारगर और बेहतर है।
हमने यह देखने के लिए लाइक्स की संख्या छुपाने का परीक्षण किया कि क्या इससे इंस्टाग्राम का उपयोग करते हुए लोगों पर तनाव कम हो सकता है। हमने लोगों और विशेषज्ञों से जो सुना वह यह था कि लाइक काउंट्स को न देखना कुछ के लिए फायदेमंद था, और दूसरों के लिए परेशान करने वाला अनुभव था, क्योंकि लोग लोग लाइक काउंट्स के आधार पर ही यह तय करते हैं कि क्या इन दिनों ट्रेंडिंग या लोकप्रिय है, इसलिए हम आपको विकल्प दे रहे हैं। हम लोगों को उनके अनुभव पर नियंत्रण देने के और तरीके खोज रहे हैं। इसलिए हमने लोगों को उनके डीएम से आपत्तिजनक सामग्री को फ़िल्टर करने का विकल्प देने के लिए एक नए टूल की घोषणा की। फेसबुक के न्यूज फीड पर लोग क्या देखना और शेयर करना चाहते हैं, इस पर उन्हें बेहतर नियंत्रण देने के लिए हमने कई टूल्स विकसित किए है, जैसे - फ़ीड फ़िल्टर बार, पसंदीदा फ़ीड और चुनें कि कौन टिप्पणी कर सकता है।
पब्लिक लाइक काउंट्स को छुपाने के लिए नया विकल्प
आज से, हम आपको अपने फ़ीड में सभी पोस्ट पर लाइक काउंट को छुपाने का विकल्प दे रहे हैं। आपके पास अपनी पोस्ट पर लाइक काउंट को छुपाने का विकल्प भी होगा, ताकि अन्य लोग यह नहीं देख सकें कि आपकी पोस्ट को कितने लाइक मिले। इस तरह, यदि आप चाहें, तो आप अपना पूरा ध्यान सिर्फ शेयर किए गए फोटो या वीडियो पर दे सकते हैं, बिना इस बात की चिंता किए कि उस पोस्ट को कितने लाइक मिले हैं।
आप सेटिंग में नए पोस्ट सेक्शन में जाकर दूसरों की पोस्ट पर लाइक काउंट को छुपा सकते हैं। यह नियंत्रण आपके फ़ीड की सभी पोस्ट पर लागू होता है।
आप पोस्ट शेयर करने से पहले लाइक काउंट को छुपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। आप लाइव होने के बाद भी इस सेटिंग को चालू या बंद कर सकते हैं। लोग अधिक लचीलापन चाहते हैं, इसलिए हमने सोचा कि लोगों को विकल्प देना जरुरी है। अगले कुछ हफ्तों में आप देखेंगे कि ये दोनों कंट्रोल फेसबुक पर आ गए हैं।

GJEPC along with eBay Launches an Exclusive Online Jewellery Store

By 121 News
Chandigarh, May 27, 2021:-The Gem & Jewellery Export Promotion Council (GJEPC), the apex body of gem & jewellery trade in India, has forged a unique partnership with global E commerce giant eBay to offer to its Members an Exclusive Jewellery Store on eBay. With its 'Make in India for the World' tag, the Jewellery store on eBay will help jewellery exporters including MSMEs and Brands to boost online jewellery sales with a low setup cost. It will also provide market research & insight along with being a local business development support. Ebay has 183 million Active Buyers (Q2 2020) having more than 15,000 Indian sellers, which is a high potential market segment for GJEPC members.

Colin Shah, Chairman, GJEPC, said that as part of our endeavour to constantly deliver value to members, GJEPC has collaborated with eBay, to establish an exclusive and dedicated store for Jewellery on eBay. This would be an opportunity for all Jewellery Manufacturers to list their products and showcase them to the already existing buyer base of eBay.  The collaboration between eBay, India and GJEPC is a step towards facilitating Gem & Jewellery Exports through E Commerce platform and drive the vision of "Digital India". Demand for gems and jewellery is picking up in all major export markets, hence it is important to tap all important online opportunities.

Colin Shah added that the partnership brings immense opportunities and benefits to GJEPC Members especially to MSMEs and small to medium businesses, to reach out to a new segment of prospective customers. In the first three months, GJEPC members stand to benefit anything from Rs. 40,000 for 500 listings to Rs. 95,000 for 1000 listings. The value-added services provided by eBay will assist in market development and enhance the business-customer proposition of Indian jewellers.

Vidmay Naini, Country Manager, eBay India-CBT, said that we, at eBay in India, are convinced that Indian Gems and Jewellery sellers are well poised to scale their business and presence across the eBay marketplace globally. The partnership with GJEPC is a step forward in enabling them in this endeavour. Together with GJEPC we will educate, support and scale these sellers on the eBay marketplace.

संत निरंकारी मिशन की और से मानवता के कल्याण हेतु स्वास्थय विभाग को गार्बेज बैग और एन 95 मास्क दिए

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-  निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवता की सेवा में समर्पित रहा है। आज संत निरंकारी मिशन  ब्रांच चण्डीगढ़ की ओर से  डा, अमनदीप कंग, निदेशक, स्वास्थय विभाग, व टीम  को कोरोना महामारी के दौरान  प्रशासन की अवश्यकतानुसार जरूरी समान भारी मात्रा जिसमें 30,000 गार्बेज कोलक्शन बैग और 2160 एन 95 मास्क इत्यादि भेंट किये गए। 
इस अवसर पर निरंकारी मिशन की ओर से एन के गुप्ता, मुखी सैक्टर 45 और पवन कुमार, मुखी सैक्टर 40 व राजेश गौड़, तरसेम लाल सेवादल के संचालक ओर डा अमरीक सिंह, संजय वर्मा भी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर ड़ा अमनदीप कंग, निर्देशक, स्वास्थय विभाग, चण्डीगढ ने निरंकारी मिशन की सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा मानवता की भलाई हेतु की गई इन सभी सेवाओं के लिए चण्डीगढ प्रशासन की ओर से निरंकारी मिशन का हृदय से धन्यवाद किया।
चण्डीगढ के संयोजक नवनीत पाठक  ने बताया कि चण्डीगढ के संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30 को कोविड-19 टीकाकरण सैन्टर और मनिमाजरा केे निरंकारी भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए चण्डीगढ प्रशासन को पहले ही आफर किया हुआ है  इसके इलावा समय समय पर बल्ड कैम्प आदि भी लगाए जा रहे है 
      निरंकारी मिशन कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु देशभर के विभिन्न सत्संग भवनों को 'कोविड केयर सेंटर' के रूप में परिवर्तित करके, सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनमें मरीजों के खाने पीने की उचित प्रबंध व्यवस्था मिशन द्वारा एवं मेडिकल सुविधाएं जैसे डॉक्टर, नर्स, दवाईयां इत्यादि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के आरंभ से ही संत निरंकारी मिशन द्वारा राशन, लंगर से लेकर सरकार को मास्क वितरण, सेनेटाइजेशन आदि साधन उपलब्ध कराये गये तथा देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। 
यह सभी गतिविधियाँ मिशन की लोक कल्याण की भावना को दर्शाती है और यह सभी सेवाएं सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंतर जारी है।

Punjab Khadi and Village Industries Board is Working for Ghar-Ghar Rozgar Program : Mamta Dutta

By 121 News

Chandigarh May 27,2021:-A meeting of the Punjab Khadi and Village Industries Board has been held today i.e. 27.05.2021 at Punjab Bhawan, Chandigarh under the chairmanship of Smt. Mamta Dutta, Chairperson, PKVIB. Anil Mehta, Senior Vice Chairman, PKVIB, Major Singh Bhaini, Vice Chairman, PKVIB along with other non-official members of the Pb. Khadi Board were present on this occasion.

Chairperson in her address mentioned that the Khadi Board is very important organization working for Ghar Ghar Rozgar program of the Govt. so as to realize the resolution of Captain Amarinder Singh, Chief Minister, Punjab to provide employment, especially in the rural areas to every household. Chairperson was all praise for  Industries & Commerce Minister for his dynamic handling of the Department of Industries and his effort at generating employment in Industry. Also, thanked Alok Shekhar, IAS Principal Secretary, Industries & Commerce, Punjab, Sibin C, IAS, Director of Industries & Commerce, Punjab as well officers of the Industries Department, for their cooperation in achieving the employment generation targets. Senior Vice Chairman congratulated Smt. Mamta Dutta, on achieving the employment generation targets as well as praised her for her expeditious efforts in important welfare tasks such as waiver of 5 % penal interest in CBC loans, direct referring of loan case to banks and other long pending claims of loanees by taking up the matter with higher ups of  Khadi Commission, Govt. of  India. It is relevant to mention here that PKVIB is the principal State Govt. agency for over 60 years in creating self employment (Ghar- Ghar Rozgar) ventures. The objective of the Khadi Board is to provide training and employment to rural unemployed youth of the State by providing easy financial assistance to set up self employment ventures and thus improve the economic conditions of the rural population by fostering self reliance and entrepreneurship. It also provides marketing support to the entrepreneurs.

The Khadi Board is implementing the Prime Minister's Employment Generation Program Scheme of the Khadi and Village Industries Commission, Govt. of India, w.e.f. 2008-09. Under this Scheme, projects up to Rs.25.00 lacs are set up and margin money @ 25% is provided to the General Category, whereas, it is 35% for the reserved category, like; SC/ST, OBC, Women, Ex-servicemen, Physically Handicapped, Minority community, Border Area, etc. Under this scheme, main emphasis is to uplift the women, poor and downtrodden, SC/ST rural unemployed entrepreneurs. For Service sector enterprises, loans are available upto Rs 10 lacs. From the commencement of the Board, more than 50000 units were set up involving loan of Rs.400.00 crore and Margin Money amounting to Rs.100.00 crore was released and employment for 2,50,000 persons was generated which included major position of women, SC/ST & poor downtrodden unemployed. The achievements of the Board by implementing the PMEGP Scheme have been considerably good since the commencement of the scheme. Last year achievement i.e. 2020-21 is 410 units for Rs.58 crores with margin money element amounting to Rs.14.51 crores and employment to 3280 persons.

In conclusion, Chairperson thanked Senior Vice Chairman, Vice Chairman as well as members and officials of the Board present. She resolved to work hard for providing opportunities for employment generation to the needy rural youth of the State.

She Foundation organizes Vaccination Camp for the Divyangjans


By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-She foundation is a Trust Which is Managed and Handled by The Deaf Leaders and always keen to Provide accessibility in all Ways through Indian Sign language 
Vaccination Camp for the PWD and their Caregivers,Guardians and Siblings have been organised at Dr B.R.Ambedkar state institute of Medical Sciences, Mohali.
In this Camp around 60 Divyangjans and their Caregivers have got COVID Shots.
Smt.Sangeeta Sharma who herself is Deaf President of SHE Foundation has thanked to  Dr.Bhavneet Bharti and Dr.Anuradha for their support for this Event and Appreciated the Work of Jeete Raho NGO for Creating Awareness among the Divyangjans and Providing their Helpings Hands and Requested everyone to come forward to get vaccination.The Entire Event was Organised under the Supervision of Mrs.Sangeeta sharma (SHE FOUNDATION ) and Sheetal Negi(JEETE RAHO) NGO.
Masks,Lassi,Fruits and Water have been distributed by Simranjeet (Deaf) and Anu Saigal (Deaf) to Everyone.

चंडीगढ़ कांग्रेस ने दी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-चंडीगढ़ कांग्रेस ने आधुनिक भारत के निर्माता, अग्रणी संग्राम सेनानी, 13 वर्ष अंग्रेजों से लड़ते हुए जेल में बिताने वाले, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रणेता पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर  श्रद्धांजलि अर्पित की ।आज चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने बडहेडी काम्प्लेक्स सेक्टर 41 में सभी कांग्रेस जन के साथ मिलकर स्वर्गीय प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा के सुमन  अर्पित किए।
 सुभाष चावला ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने करोड़ों लोगों के साथ मिलकर देश को आजाद करवाया आजाद भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में देश की मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखी और देश कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुआ । एक कृतज्ञ राष्ट्र और सम्मान के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू के संघर्ष और भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदानों के उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने एक जीवंत लोकतंत्र और वैज्ञानिक स्वभाव वाले आधुनिक राष्ट्र की नींव रखी ।       
           सुभाष चावला ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हमारे लोकतंत्र को तब बुलंद किया , जब पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगातार प्रधानमंत्री बदल रहे थे , तब तानाशाही के दौर में स्टालिन-माओ वन पार्टी रूल लाए थे तब जवाहरलाल नेहरू ने हर जुबान को आजादी दी । पंडित जवाहर लाल नेहरू हमेशा कहा करते थे कि एक पूंजीवाद समाज की शक्तियों  को यदि अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो अमीर ओर अमीर होगा और गरीब ओर गरीब होता चला जाएगा । पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद लगाव करते थे और इसलिए  संपूर्ण देश उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाया करता था ।
                     वहां पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य डी डी जिंदल, भुपिंद्र बढहेडी,  पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, पूर्व पार्षद जतिंदर भाटिया, दविंदर लुभाना, जीत सिंह बहलाना, रमेश अहुजा, अच्छे लाल गौड़, अतिंदर जीत सिंह रोबी,  ब्लाक प्रधान मुंडे,  साहिल दुबे, रमेश शर्मा, सतीश मचल, राम करण, रजनी तलवार, जसबीर सिंह बंटी, आनंद सिंह, अभय चंदेल, बलबीर शर्मा, राजू पलसौरा, मनोज गर्ग आदि प्रमुख थे।

कोविड-19 राहत में निसान इंडिया ने 6.5 करोड़ का योगदान किया

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-निसान इंडिया ने तमिलनाडु राज्य आपदा राहत कोष के लिए 2.2 करोड़ रु, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रु तथा कोविड-19 राहत उपकरणों, मास्क, पीपीई किट्स आदि के लिए 4.3 करोड़ रु की धनराशि का योगदान किया है।
पिछले कुछ महीनों में, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राहत कार्यों में सहयोग करते हुए निसान इंडिया ने दिल्ली एनसीआर और तमिलनाडु (चेन्नई, कडलूर तथा मइलादुथुरइ) में अस्पतालों को एन-95 मास्क, पीपीई किट्स, नॅज़ल ऑक्सीजन मशीनें, पोर्टेबल ईसीजी मशीनें, एक्स-रे मशीनें, पल्स ऑक्सीमीटर, टोनोमीटर, 400 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स दान दिए हैं। इसके अलावा, वर्ल्ड कम्युनिटी सर्विस सेंटर के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों तथा अन्य जरूरतमंदों के लिए पके हुए भोजन के पैकेट भी बांटे हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान भूख की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके।
इस पहल के बारे में राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि हमारे समुदायों, ग्राहकों, भागीदारों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा और खुशहाली सबसे महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखकर, हमने सरकारी प्राधिकरणों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर अनेक स्तरों पर प्रयास किए हैं ताकि सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Piaggio Extends Warranty and Free Service Period for Aprilia and Vespa Customers in India

By 121 News

Chandigarh, 27th May 2021:-The constant surge in the number of COVID 19 cases in the country has led to a lockdown and has caused restriction on mobility. In order to support their esteemed customers during these times, Piaggio Vehicles Pvt Ltd (PVPL), a 100 % subsidiary of the Piaggio Group, and manufacturer of the emblematic 2-wheelers Vespa and Aprilia has announced the extension of warranty and free service period of the iconic scooters.  

Considering the current travel restrictions imposed in many states of India to prevent the spread of the virus, customers would be unable to avail the benefits of warranty or get their vehicles serviced. For the same Piaggio will provide its customers with an extension of warranty and free service period for a span of one-month. This benefit will be availed by the customers whose warranty and free service expires within the lockdown period. The services will be extended for a month post the lockdown. 

Commenting on the announcement, Diego Graffi, Chairman and Managing Director of Piaggio India said that we know that the nation is going through tough times with the second wave of COVID-19 hitting all of us. At Piaggio, we believe in providing the best services and solutions to our customers and standing with them during this pandemic. To support our customers in these tough times, we would be extending both warranty and free service period by one month. Given the restricted travel that customers are facing in many states, this extension would give them some relief as they will be able to use our services smoothly post the lockdown.

Warranty and Services expiring during the lockdown, will be extended by one month post lockdown or maximum till 31st July 2021.