Friday 29 April 2016

जनभावनाओं का सम्मान कर लिया फैसला:कुलदीप बिश्नोई

By 121 News

Chandigarh 29th April:- मैंने हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ईमानदारी से राजनीति की है। हजकां का कांग्रेस में विलय भी कार्यकर्ताओं आम जनता की भावनाओं के अनुरूप लिया है। मैंने और मेरे कार्यकर्ताओं ने हमेशा प्रदेश जनता के हितों के लिए संघर्ष किया है और अब हम कांग्रेस में रहकर प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई को जारी रखेंगे और हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने  आदमपुर एवं हिसार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व वे सर्वप्रथम आदमपुर स्थित जननायक स्व. चौ. भजनलाल की समाधी स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। आदमपुर एवं हिसार आवास पर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई का फूल मालाओं, ढोल नगाड़ों, रंग गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तथा कार्यकर्ताओं ने उनके हर फैसले में उनका साथ देने का समर्थन किया। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि आगामी 6 अक्तूबर को चौ. भजनलाल की जयंती के अवसर पर आदमपुर में विशाल प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांगे्रस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश, प्रदेश से सांप्रदायिक ताकतों के सफाए के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान मिलता है। 

 

फिल्म वन नाईट स्टैंड की प्रोमोशन के लिए चण्डीगढ पहुंचे सनी और तनुज

By 121 News

Chandigarh 29th April:- मस्तीजादे की सफलता के बाद बालीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अदाकारा सनी लेयोन की नई फिल्म वन नाइट स्टैंड भी प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म की प्रोमोशन के लिए वह फिल्म के नायक तनुज विरवानी और निर्देशक जास्मीन डिसूजा के साथ स्थानीय सिटी एम्पोरियो माल के वेव्स सिनेमा में पहुंची।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशक जास्मीन डिसूजा ने बताया कि वन नाईट स्टैंड एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें रोमांच भी है और एक्शन भी। इस फिल्म से नवोदित तनुज विरवानी की बालीवुड में एंटरी हुई है और हॉट सनी लेयोन के साथ वह रोमांटिक लीड में है। दोनों ने फिल्म में उम्दा अभिनय किया है।

सनी लेयोन इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखी। उन्होंने बताया कि फिल्म में वह ट्रैवल ब्लागर का किरदार निभा रही हैं जो अपनी यात्रा के संस्मरण लिखती है। महिलाओं के नजरिये से देखा जाये तो उसका रोल बेहद पॉवरफुल और चुनौतीपूर्ण है। दर्शक मुझे इस बार एक नए अवतार में देखेंगे। फिल्म का क्लाईमैक्स भी देखने लायक है जो सबको पसंद आयेगा।

तनुज के साथ सनी की  कैमेस्ट्री शानदार रही है। फिल्म का रोमांटिक गीत इजाजत जिसे मीत ब्रर्दस ने कम्पोज किया है, बैंकाक की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है और इस गीत को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अपने हुस्न और दिलफरेब अदाओं के जलवे बिखेर चुकी इस बिंदास हॉट अदाकारा ने इस फिल्म में भी कुछ अंतरंग दृश्य किये हैं जिसकी कामना दर्शक सदैव उनसे करते हैं। तनुज ने बताया कि सनी के साथ काम करके बहुत मजा आया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करेंगें। स्विस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म  के निर्माता हैं फरकान खान और निदेर्शिका हैं जास्मीन डिसूजा। फिल्म 6 मई को संपूर्ण भारत में रिलीज हो रही है।

Vijay Sales and Videocon Gets a Special Guest Visit

By 121 News

Chandigarh 29th April:- Videocon and Vijay sales had special guests visiting them. One of the favorite teams of the Indian Premiere League, Mumbai Indians, recently visited the Vijay Sales store and stopped by to admire the world's first Windows TV by Videocon. Welcoming them, Anirudh Dhoot, Director, Videocon was elated. With the association with Mumbai Indians, Videocon is committed to delight the customers during the IPL extravaganza.  On offer is a special limited edition goodie bag for customers which they can avail by purchasing Videocon products from Vijay Sales store. This goodie bag will have exclusive IPL merchandise which will be signed by the Mumbai Indians team members. So catch the most of the IPL season and visit Vijay Sales store near you to get exciting offers on Videocon products.

 

 

Qualified Pathologists and Technicians Treated on Same Platform:Doctors are Upset with Non-Notified Minimum Standards of CEA

By 121 News

Chandigarh 29th April:- Chandigarh Health department called up some private doctors, technicians to sector 22 situated dispensary to have a word on Provisional Registrations to Clinical labs under Clinical Establishment Act (CEA). Under CEA, for Government set ups there are notified minimum standards to run a lab or hospital but there are no minimum standards for Private setups. Private Doctors are upset with this that how come a technician could be compared with a qualified specialist.

In a meeting with Government Health Officials, many private doctors raised questions on this point when they are told that everyone would be given a Provisional registration for their Labs and Clinics.

Concerning on the issue, Histopathologist and Ex Indian Army Officer Dr Amulyajit kaur said that how come a qualified doctor could be compared with a technician. Government is taking technicians and doctors on the same platform, which is ethically practically not fair et all. This is simply a compromise with the life of a patient. How come someone run a lab without a qualified Pathologist.

On this Dr Neeraj Nagpal, Convener Medico legal action group said that under Clinical Establishment Act there are lot many points which are raising our brows. This point is one of them. Under this Act National Council has been constituted who asked for the recommendations. We too had sent our recommendations to them. We are even ready take these matters to High Court once Minimum Standards under the act officially applied in the system. There are many things in this act which are against doctors and patients. These issues are concerning doctors in everyday life.

Talking on this issue, Dr Rajesh Vijayvergiya, Additional Professor, PGI  said that this is quite obvious that a specialist if compared with a technician would get annoyed with the issue. Our health system is in dilemma; at one point health system is nailing a doctor for treating patient on high expenses on the other hand they are handling huge diagnosis system in hands of technicians. This is ridiculous.

 

 

Infosys Deepens Relationship with Microsoft

By 121 News

Chandigarh 29th April:- Infosys (NYSE: INFY), a global leader in consulting, technology and next-generation services, today announced an expanded relationship with Microsoft Corp., a global leader in platform and productivity solutions, in driving industry-led solutions,  to simplify and automate migration to Microsoft products and to accelerate Microsoft Azure-based and other digital transformations for clients. Infosys has committed to scale its team of dedicated Azure consultants to 5,000.

Many organizations wanting to migrate to the cloud select Azure as an open, hyperscale, enterprise-grade cloud platform. Together, Microsoft and Infosys address a range of migration and implementation scenarios to bring the benefits of cloud to clients quickly and easily. Infosys world-class learning and education centre continuously renews the skills of thousands of engineers, helping to drive innovation and automation in all engagements with Microsoft. For example, Infosys provides DevOps and testing automation support to Microsoft.

This enhanced alliance builds on Infosys' longstanding relationship with Microsoft as a Global Managed Alliance Partner. Infosys brings the productivity benefits of Microsoft products to its global client base, and is also a provider of technology and business process services to Microsoft. Earlier this year, the two companies announced a similar collaboration insupporting healthcare organizations in their digital transformation. In the banking industry, Infosys' core banking product, Finacle suite, has been available on Azure for the past year.

 

वीरभ्रद सिंह से मिले मनीमाजरा जिला कांग्रेस नेता

By 121 News

Chandigarh 29th April:- मनीमाजरा जिला कांग्रेस के नेताआे ने हिमाचल के मुख्यमंत्री राजा वीरभ्रद सिंह से भेंट की। इस मुलाकत में  मनीमाजरा जिला कांग्रेस के उपप्रधान सुभाष धीमान, एसएस परवाना, रामभज शर्मा, विशाल शर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभ्रद से चंडीगढ़ में भी कांग्रेस को मजबूत करने का योगदान मांगा। इसके बारे में कांग्रेसी नेता सुभाष धीमान ने बताया कि चंडीगढ़ में हिमाचल के रहने वालें लोगों की संख्या बहुत है। आने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा बहुमत दिलवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को कांग्रेस के जोडऩे और चंडीगढ़ कांग्रेस अपना पूरा समर्थन देने की बात उन्होंने राजा वीरभ्रद की है। इन कांग्रेसी नेताआे ने फूलों को गुलदस्ता देकर उनका आभार भी व्यक्त किया है।