Saturday, 27 September 2025

पारस हेल्थ पंचकूला ने कॉम्प्लेक्स हाई-रिस्क मरीज की रोबोटिक हिस्टेरेक्टॉमी और कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी सफलतापूर्वक की

By 121 News
Panchkula, Sept.27, 2028:-पारस हेल्थ पंचकुला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 137 किलो वजन वाली एक हाई-रिस्क महिला मरीज की कॉम्प्लेक्स रोबोटिक असिस्टेड हिस्टेरेक्टॉमी और कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी (गर्भाशय और पित्त की थैली निकालना) सफलतापूर्वक पूरी की। मरीज को असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव और पित्त की पथरी की समस्या थी।

सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया से जुड़ी गंभीर चुनौतियाँ सामने आईं, जिनमें ऑक्सीजन की कमी और ट्यूब डालने में कठिनाई शामिल थी। इसके बावजूद पारस हेल्थ की विशेषज्ञ टीम ने एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक की मदद से ऑपरेशन सुरक्षित रूप से किया। मरीज को बिना दर्द के जल्दी आराम मिला और मात्र दो दिन में छुट्टी दे दी गई।

इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीनियर कंसल्टेंट, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित बंसल ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी एक एडवांस्ड तकनीक है, जो सर्जन को अधिक सटीकता और नियंत्रण देती है। इसके ज़रिए हम कॉम्प्लेक्स सर्जरी को कम दर्द, कम खून बहने और तेज़ रिकवरी के साथ पूरा कर पाते हैं। कई मरीज तो दो दिन के भीतर घर जा पाते हैं। भले ही इसमें थोड़ा ज्यादा खर्च आता है, लेकिन बेहतर परिणाम इसे चुनिंदा मरीजों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र के मरीजों को सबसे आधुनिक और प्रभावी मेडिकल सुविधाएं मिलें। हमारे डॉक्टरों ने हाल ही में कई सफल रोबोटिक सर्जरी कर अस्पताल की विशेषज्ञता और मरीज-केंद्रित देखभाल का प्रमाण दिया है। आने वाले समय में हम इस प्रोग्राम को और मजबूत करेंगे, ताकि अधिक से अधिक मरीज तेज़ी से स्वस्थ होकर लाभान्वित हो सकें।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पारस हेल्थ पंचकुला में करीब 15 रोबोटिक सर्जरी की गई हैं। इनमें पित्त की थैली और गर्भाशय निकालना, पाचन तंत्र की सर्जरी और हर्निया ऑपरेशन शामिल हैं। अधिकतर मरीजों को जल्दी राहत मिली और कई मरीज मात्र दो दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं – जटिलताओं में कमी, खून की न्यूनतम कमी, कम दर्द, कम हॉस्पिटल स्टे और जल्दी सामान्य जीवन में वापसी। यही कारण है कि यह तकनीक हाई-रिस्क और कॉम्प्लेक्स मामलों में सुरक्षित व सटीक विकल्प बन रही है।

पारस हेल्थ पंचकुला लगातार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता के साथ जटिल सर्जरी की नई मिसालें कायम कर रहा है।

No comments:

Post a Comment